Posts

Showing posts from December 8, 2025

चौरा माता मंदिर तक सी सी रोड बनने से ग्रामीणों में हर्ष

Image
जौनपुर -विकास खंड मछलीशहर के बामी गांव में मुख्य सड़क से चौरा माता मंदिर तक सी सी रोड बनने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। लगभग ढाई सौ मीटर लम्बी सी सी रोड बन जाने से ग्रामीणों को मंदिर तक पहुंचने में सहूलियत होगी।इस मंदिर पर ग्रामीण कई पीढ़ियों से चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र में देवी पूजन के लिए आते हैं और नौ दिन देवी पाठ होने के बाद नवरात्र के आखिरी दिन सामूहिक रूप से हवन करते हैं।गांव में पड़ने वाले शादी विवाह के समय इसी मंदिर से आशिर्वाद लेकर दूल्हा बारात ले जाता है। खेतों में फसल होने पर मंदिर तक श्रद्धालुओं को मेड़ों से होकर गुजरना पड़ता था।पक्का रास्ता बन जाने से ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग पूरी हो गई है। बामी गांव के प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत निधि से इस मार्ग का निर्माण करवाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह का आभार व्यक्त किया है।

चौदह से बाइस दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

Image
जौनपुर। जनपद में आगामी 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक सघन पल्स पोलियों अभियान चलेगा जिसमें पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। जौनपुर के अलावा आगरा, अम्बेडकरनगर,अमेठी, अयोध्या, बदायूं, भदोही, बांदा, चंदौली,इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महोबा,मऊ, मथुरा, मिर्जापुर, पीलीभीत, सोनभद्र, उन्नाव एवं वाराणसी जनपद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जनपद जौनपुर में वर्ष 2007 के बाद पूरे प्रदेश में वर्ष 2010 के बाद और पूरे देश में 2011 के बाद पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है।देश पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में इक्का-दुक्का मामले देखने को मिल जाते हैं जिस कारण एहतियातन भारत में अभी भी अभियान चलाना पड़ रहा है।

केन्द्र सरकार से पेंशनर्स नाराज , पन्द्रह दिसंबर को करेगे धरना-प्रदर्शन

Image
जौनपुर । सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, बैठक मे केंद्रीय बेतन आयोग के संकल्प पत्र मे पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स को सम्मिलित नही किए जाने से पेंशनर्स आक्रोशित है।  पेंशनर्स बेतन आयोग के गठन का"भारत का राजपत्र " मे पूर्व की भाँति पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स का भी उल्लेख करने की मांग करते हुए ,आगामी पन्द्रह दिसंबर 2025 को प्रदेश के अन्य जनपदो के साथ जिला मुख्यालय पर पुर्वान्ह साढे ग्यारह वजे से धरना-प्रदर्शन कर मा0प्रधान मन्त्री भारत सरकार व अन्य को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स को सम्मिलित किए जाने की मांग करेगे।वैठक मे वक्तओ ने विगत सात वेतन आयोग से हटकर जारी "भारत का राजपत्र " मे पेंशनर्स का टर्म्स रिफरेन्स सम्मिलित नही किए जाने से पेंशनर्स को आठवे वेतन आयोग की सिफारिश सेअलग करने की आशंका व्यक्त करते हुए सरकार से तत्काल पुर्व की भाँति पेंशनर्स को भी सम्मिलित करने की मांग किया।स...

शहीद डॉ. रामाशीष सिंह को श्रद्धांजलि, जौनपुर में कैंडल मार्च निकाल पुराने पेंशन बहाली की मांग तेज

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के आह्वान पर जिले में शहीद डॉ. रामाशीष सिंह की शहादत दिवस पर कैंडल मार्च निकालकर शिक्षकों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला इकाई जौनपुर द्वारा बी.आर.पी. इंटर कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा जिलाध्यक्ष राज केसर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसके बाद रोडवेज तिराहे से कलेक्ट्रेट स्थित क्रांति स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला गया और शहीद शिक्षक के प्रति नमन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में  मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि  “भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए करोड़ों शिक्षक–कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करना आवश्यक है, जिसके लिए पुरानी पेंशन की बहाली अनिवार्य है।” उन्होंने शिक्षण व्यवस्था में निजीकरण का विरोध करते हुए विद्यालयों के राजकीयकरण, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से जुड़ी धाराओं 12, 18 व 21 को नए आयोग में वापस जोड़ने, प्रधानाचार्यों व संस्कृत/मदरसा शिक्षकों की नियुक्ति लिखित परीक्ष...

अवैध कफ सिरप मामले में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: डिप्टी सीएम

Image
जौनपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अवैध कफ सिरप प्रकरण की जांच तेजी से चल रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दवा जैसी गंभीर वस्तु में मिलावट या अवैध व्यापार समाज के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है, और सरकार इसे किसी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। सोमवार को मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर उनके पैतृक गांव पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखी। उन्होंने कहा कि जैसे शरीर को निरोग रखने के लिए योग आवश्यक है, वैसे ही स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए  एसआईआर (SIR)  व्यवस्था बेहद जरूरी है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों सुनिश्चित होती हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक व्यवस्था पर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।  “सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का अभियान लगातार जारी है और यह आगे भी चलता रहेगा,”  उन्होंने कहा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रजेश पाठक ने तीखा पलटवार किया। उन्...

युवक ने जंगल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
 दो माह बाद होनी है मृतक के बेटी की शादी सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर (बंजारी) गांव के जंगल में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आई है। मृतक लक्ष्मी शंकर यादव उर्फ पप्पू (42) अमावां खुर्द गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार वह रविवार की सुबह से ही घर से निकला था जो लगभग 500 मीटर दूर जंगल में चिलबिल के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। सोमवार की सुबह खेत की सिंचाई करने गया युवक जब जंगल में शव लटका देख मौके पर पहुंचा तो अवाक रह गया। उसने तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। युवक की मौत से जहां पत्नी दुलारी देवी का सुहाग उजड़ गया, वहीं दो बच्चों के सिर हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया। दो माह बाद मृतक की बेटी की शादी होनी थी। बेटी के हाथ पीले करने से पहले ही उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिवार वालों का रो—रो कर बुरा हाल है। कथित तौर पर मृतक नशे का आदी था और इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष यजुवेन्...