केन्द्र सरकार से पेंशनर्स नाराज , पन्द्रह दिसंबर को करेगे धरना-प्रदर्शन
पेंशनर्स बेतन आयोग के गठन का"भारत का राजपत्र " मे पूर्व की भाँति पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स का भी उल्लेख करने की मांग करते हुए ,आगामी पन्द्रह दिसंबर 2025 को प्रदेश के अन्य जनपदो के साथ जिला मुख्यालय पर पुर्वान्ह साढे ग्यारह वजे से धरना-प्रदर्शन कर मा0प्रधान मन्त्री भारत सरकार व अन्य को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स को सम्मिलित किए जाने की मांग करेगे।वैठक मे वक्तओ ने विगत सात वेतन आयोग से हटकर जारी "भारत का राजपत्र " मे पेंशनर्स का टर्म्स रिफरेन्स सम्मिलित नही किए जाने से पेंशनर्स को आठवे वेतन आयोग की सिफारिश सेअलग करने की आशंका व्यक्त करते हुए सरकार से तत्काल पुर्व की भाँति पेंशनर्स को भी सम्मिलित करने की मांग किया।साथ ही होने वाले धरना-प्रदर्शन मे तन मन धन से सहयोग का संकल्प व्यक्त किया।बैठक को मुख्य रूप से ओकांर नाथ मिश्र, डॉक्टर भारत यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी,बिक्रमाजीत यादव, नन्दलाल सरोज, नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, गोरखनाथ माली,चन्द्र शेखर सिंह, अजय सिंह, सूबेदार यादव, सुक्खुराम, कंचन सिंह, विजय शंकर सिन्हा,शेषनाथ सिंह, अशोक कुमार मौर्य, इ0प्रमोद कुमार सिंह, वी बी सिंह, जिया राम यादव, मदन मोहन सोनकर, मुकुन्दलाल उपाध्याय,शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, मन्जूरानी ,प्रेमलता श्रीवास्तव बलिराम यादव आदि ने सम्बोधित करते हुए भारी संख्या मे धरना-प्रदर्शन मे उपस्थित होने की अपील पेंशनर्स से किया।बैठक का संचालन जिलामन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।
Comments
Post a Comment