विकास की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जानें क्या क्या दिये निर्देश

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाए। मासिक समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई अधिकारी से कुडैला डैम, कमसिन डैम की साफ-सफाई की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि टीम द्वारा डैमों की सफाई का भौतिक सत्यापन कराया जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से विद्युत के संबंध में वित्तीय वर्ष में कितनी शिकायतें प्राप्त हुई है और कितने का निस्तारण हुआ है उसकी जानकारी उपलब्ध रखें और विद्युत संबंधी शिकायतों का निस्तारण करें। विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। लोकल फाल्ट को कम किया जाए। ट्रांसफार्मर के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कहीं से शिकायत प्राप्त होती है तो अतिशीघ्र कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह बिजली की स्थिति की समीक्षा वह स्वयं करें और अभियान चलाकर विद्युत चोरी को समाप्त की जाए...