Posts

Showing posts from October, 2021

महिला बैंक कर्मी के आत्महत्या केश में आईपीएस अधिकारी सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

Image
पंजाब नेशनल बैंक की सहायक प्रबंधक श्रद्धा गुप्ता आत्महत्या मामले में पिता राजकुमार गुप्ता की तहरीर पर आईपीएस आशीष तिवारी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। श्रद्धा ने अपने सुसाइड नोट में इन तीनों को ही जिम्मेदार ठहराया था। जिस समय आत्महत्या की खबर आई, श्रद्धा गुप्ता के राजाजीपुरम स्थित घर में उनके जन्मदिन की पार्टी की तैयारियां चल रही थीं। श्रद्धा को दीपावली को घर आना था मगर इससे पहले ही शनिवार को मौत की खबर आ गई। रिश्तेदार व पड़ोसी भी श्रद्धा की मौत से स्तब्ध हैं। वहीं, मामले में आरोपी मंगेतर विवेक गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी पलाश बंसल ने बताया कि विवेक गुप्ता से पूछताछ चल रही है। वह पुलिस का जांच में सहयोग कर रहा है। अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है। राजाजीपुरम के सेक्टर-13 में एमआईएस चौराहे के पास रहने वाले राजकुमार गुप्ता की चौक में कोतवाली के पास चिकन के कपड़ों की दुकान है। उनके दो बेटे और दो बेटियों में दूसरे नंबर की श्रद्धा अयोध्या स्थित पीएनबी के सर्किल ऑफिस में स्केल वन अधिकारी के पद पर तैनात थीं। जबकि बड़ी बेटी मोहिनी का विवाह हो चुक

स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में बुलंदशहर बनी चैम्पियन

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर धर्मा देवी महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ओपन स्टेट जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप में बुलंदशहर की टीम ने 40 -25 रन से गौतमबुध नगर को हरा कर चैंपियन बनी है। सेमीफाइनल में बुलंदशहर ने वाराणसी को 33-29 से तथा गौतम बुध नगर ने 40-25 अंको से शामली को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। प्रतियोगिता में समापन समारोह के मुख्य अतिथि संतोष पांडे पूर्व विधायक तथा ओम प्रकाश बाबा दुबे पूर्व विधायक बदलापुर तथा जंगीपुर गाजीपुर के विधायक वीरेंद्र यादव रहे।  विशिष्ट अतिथि के रूप में  विपिन कुमार गुप्ता असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अंबेडकरनगर रहे। अतिथियों ने विजेता विजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी मेडल तथा पुरस्कार प्रदान किए।  आयोजन समिति के अध्यक्ष लकी यादव विधायक मल्हनी तथा जिला सचिव कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर रवि चंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों तथा अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह  के अनुसार जूनियर वर्ग के बाल

नये सीआरओ रजनीश राय जौनपुर में ग्रहण किये कार्यभार

Image
जौनपुर । नवागत अपर जिलाधिकारी भू- राजस्व रजनीश राय ने आज पदभार ग्रहण कर लिया । इसके पूर्व श्री राय अपर आयुक्त/ सहायक निदेशक उद्योग, मेरठ में तैनात थे।  जनपद मऊ के मूल निवासी है , 2006 बैच के पीसीएस अधिकारी है। इसके पूर्व जनपद ललितपुर, हापुड़ एवं इलाहाबाद में अपर जिला अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं।

धनतेरस के दिन दो नवम्बर को इन मार्गो पर नहीं चलेगे बड़े वाहन व आटो रिक्शा - एसपी जौनपुर

Image
जौनपुर। आगामी त्यौहार धनतेरस / दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीदारी हेतु भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है । जिससे आवागमन बाधित होने लगता है व जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, इसके बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक सहित विभाग ने निम्नलिखित मार्गों पर दिनांक 02 नवम्बर 2021 को दोपहर 12:00 बजे से चार पहिया, कामर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो व रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया है। 1- जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन। 2- पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले।  3-मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले। 4-बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले।  5-नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले। 6-सुतरहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले। 7-चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले।  8-अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले।  *वैकल्पिक पार्किंग स्थल* 1- बदलापुर पड़ाव  बी -मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग। 2- सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे। 3- अशोक टॉकीज के आगे किला के तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड में।  न

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ 01 नवम्बर को मोहम्मद हसन कालेज में

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश की अध्यक्षता में उनके कक्ष में मीटिंग हुई। जिसमें 1 नवम्बर से शुरू हो रहें मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की तैयारी की समीक्षा हुई।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल 1 नवम्बर को विधानसभा मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन सभी मतदान स्थलों पर व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय पर व जिलाधिकारी कार्यालय पर होगा। तथा नये वोटर बनने का अभियान शुरू होगा। मतदाता सूची में पंजीकरण के अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा स्थान मोहम्मद हसन कालेज के मैदान में समय 1 बजे किया जायेगा। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित हैं। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। जो लोग पोलिंग बूथ पर नहीं उपस्थित हो पा रहे हैं वे एन. वी. एस. पी. या वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर फार्म 6 भरकर आन लाइन वोटर बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं, या इस ऐप से निर्वाचन से सम्बंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने बेसिक विधा

जौनपुर के नौ होटल रेस्टोरेंट को खाद्य विभाग की नोटिस, उनके शुद्धता पर है सवाल

Image
जौनपुर। रेस्टोरेंट व होटलों में परोसा जाने वाला खाना भी शुद्धता की कसौटी पर खरा नहीं है। खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की ओर से की गई जांच में कुछ होटलोंं व रेस्टोरेंट में भोजन मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इसे लेकर नौ रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस दिया गया है। जांच के दौरान होटल व रेस्टोरेंट की रसोई में भी गंदगी पाई गई। इसके अलावा वेज व नानवेज भी एक ही बर्तन में परोसे जाते मिले है। मिली खबर के अनुसार जांच टीम ने नगर के नौ होटलों व रेस्टोरेंट की जांच की । जिसमें सबसे बुरा हाल रसोई का मिला। जहां काफी गंदगी दिखी। किसी भी होटल व रेस्टोरेंट में रसोई का महत्वपूर्ण स्थान होता है। यहीं से खाना लोगों की टेबल तक पहुंचता है। साफ-सुथरा पसंद लोग शुद्धता के लिहाज से खाने के लिए होटल व रेस्टोरेंट का रुख करते हैं। इसके लिए जेब भी ढ़ीली करनी पड़ती है, लेकिन कुछ संचालक पैसा कमाने के लिए आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। निरीक्षण टीम ने यह भी पाया कि खाद्य पदार्थ तैयार कर रहे कर्मचारियों के हाथ में दस्ताना व सिर पर टोपी नहीं थी। इसके अलावा कुछ रेस्टोरेंट व होटलों में आरओ भी नहीं दिखा

दर्जनभर स्वयंसेवक/सेविकाए प्री-आर.डी. शिविर के लिए चयनित

Image
पीयू रासेयो परिसर/एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुई  चयन प्रक्रिया जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्री-आर.डी.शिविर 2021 के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें एक दर्जन स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं का चयन किया गया। गणतंत्र दिवस परेड के लिए अभी से चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है।राष्ट्रीय सेवा योजना भवन एवं एकलव्य स्टेडियम में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया।  आगामी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके लिए सभी विश्वविद्यालयों से छात्रों का चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक  डॉ राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय सेवा योजना भवन एवं एकलव्य स्टेडियम में की गई। जिसका शुभारंभ कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया।जिसमें भारत सरकार के प्रतिनिधि समरदीप सक्सेना , एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर.एस. मोनी, नायक सूबेदार तरसेम कुमार, नायक हरमेन्दर,सांस्कृतिक कार्यक्रम की जज डॉ.प्रिया मुखर्जी के देख-रेख में प्रकिया शुरूहुई। इसमें विभ

सरदार पटेल जी ने हमेशा भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया - गिरीश चन्द्र यादव

Image
भाजपाइयों ने पटेल के जयंती पर लौह पुरुष को नमन कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ नारे का किया समर्थन जौनपुर। विकास भवन परिसर में भाजपा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर उनके विचारों को याद कर श्रद्धांजलि दी। राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द्र यादव ने पटेल के विचारों को याद करते हुये सरदार पटेल के देश को दिए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत को हमेशा एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को सही मायने में एक राष्ट्र के रूप में धरातल पर उतारा, सरदार पटेल के विचारों को प्रधानमंत्री मोदी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के रूप में आगे बढ़ाने का काम करते हुए देश को हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में लाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने सरदार पटेल को गरीब और पिछड़ों का मसीहा बताया उन्होंने कहा कि सरदार पटेल पीड़ित और शोषितों की आवाज थे उनकी समस्या को उठाकर हमेशा उसका निस्तारण कराते थे। जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के फलस्व

नेताओं और शिक्षको द्वारा राज कालेज की वार्षिक पत्रिका ‘‘सृजन‘‘ हुई विमोचित

Image
जौनपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के पूर्व संध्या पर राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय (राज कॉलेज), की वार्षिक पत्रिका “सृजन” 2021 का विमोचन राजमहल परिसर में किया गया। कार्यक्रम  जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न इंटर व डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यो, ख्यातिलब्ध विद्वानों व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ  डाॅ0 सुनीता गुप्ता ने पत्रिका “सृजन” 2021 की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस पत्रिका का प्रकाशन सन 2008 से किन्ही कारणों से नहीं हो पा रहा था। पत्रिकाएं महाविद्यालय का दर्पण होती है, जो महाविद्यालय की शिक्षा, गुणवत्ता व सृजनात्मकता का प्रदर्शन करती है। इसलिए इसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डॉ.) अखिलेश्वर शुक्ला द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत ही पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया और पत्रिका समिति का गठन कर प्रकाशन की जिम्मेवारी डाॅ0 सुधा सिंह, मुख्य अनुशास्ता को दी गयी और उनके द्वारा इस कार्य को तत्परता से पूर्ण किया गया।  डॉ0 लालसाहब द्वारा महाविद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान स्वरू

बस ट्रक में भीषण टक्कर से एक बस यात्री की मौत एक दर्जन घायल, ट्रक चालक वाहन सहित फरार

Image
मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड स्थित काजी तालाब ठिकाना होटल के पास सुबह चार बजे भोर में गल्ला लदे ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। टक्कर से रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार कई यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने एक को मृत कर घोषित कर दिया। अज्ञात समेत तीन को गंभीर हालत में भर्ती किया गया। एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सात घायलों को उपचार कर छोड़ दिया गया। 50 सवारियों को लेकर रोडवेज बस लखनऊ से मिर्जापुर आ रही थी। रोडवेज बस कटरा कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी जंगी रोड स्थित ठिकाना होटल के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहे गल्ला लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक मौका पाकर गाड़ी लेकर भाग गया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की सूचना पर मंडी चौकी पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टर ने महिला सिपाही के पति राज शुक्ला(35) निवासी अतरैला

महिलाओं ने दी वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि- निर्मला एस मौर्य कुलपति

Image
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी मार्च निकाला जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरस्वती सदन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर कुलपति, रजिस्टार समेत शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया। इस दौरान कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शिक्षकों,  अधिकारियों,  कर्मचारियों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एकलव्य स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी मार्च निकाला। इसका‌ नेतृत्व सहायक कुलसचिव दीपक कुमार सिंह, सुश्री बबीता सिंह, कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय और वार्डेन अन्नू त्यागी ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बारडोली सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद वहाँ की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रि

सरदार पटेल जी का भारत के निर्माण में था महत्वपूर्ण योगदान- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जयन्ती पर याद किये गये सरदार पटेल उनके नीतियों का अनुसरण का लिया गया निर्णय जौनपुर। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी.बी.सिंह द्वारा और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों  द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजलि अर्पित किया गया। जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित लोगो को राष्ट्र के प्रति एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी “ मैं सत्यनिष्ठा में शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा. सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।” जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के रूप में मन

अब यूपी में नया वायरस संक्रमण जीका का बन रहा है समस्या,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Image
अब उत्तर प्रदेश में नया संक्रमण जीका वायरस का प्रकोप फैलने लगा है यह वायरस आम जन के लिए गम्भीर समस्या बनता जा रहा है। जनपद कानपर में आज रविवार को जीका वायरस से संक्रमित छह नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। इसी के साथ शहर में जीका के कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। नए संक्रमित पोखरपुर और एयरफोर्स के बताए जा रहे हैं। टीमें बचाव कार्य के लिए पहुंच गई हैं। एक गर्भवती महिला को आइसोलेट किया गया है। हालांकि उसकी रिपोर्ट दोपहर 12 बजे के बाद आएगी। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने यह पुष्टि की है।  कानपुर में जीका वायरस का हमला तेज हो गया है। नेशनल वायरोलॉजी सेंटर पुणे की रिपोर्ट में तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होते ही हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमा हैरत में पड़ गया है। वायरस की पुष्टि होने की खबर लगते ही अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा) ने आपात जूम मीटिंग कॉल की। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को बचाव के लिए तत्काल प्रयास तेज करने के निर्देश दिए। डीएम ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर अधिकारियों के साथ जायजा लिया।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से एक बालक की मौत,लाश 12 घन्टे बाद मलवे से निकाली गयी

Image
सवाल जब लाइसेंस नहीं तो घनी बस्ती में किसके परमीशन से चल रही थी पटाखा फैक्ट्री  जौनपुर। जनपद के तहसील मड़ियाहूं मुख्यालय पर स्थित मुहल्ला भंडरिया टोला के घनी आवादी बस्ती में शनिवार की शाम को पटाखा  फैक्ट्री में पटाखे बनाते समय लगी आग और विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे का शव घटना के दूसरे दिन आज रविवार को सुबह मकान के मलबे में दबा क्षत-विक्षत हालत में मिला है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्चा गोला बाजार मोहल्ला निवासी समद का पुत्र आकिब हम्जा (11) का  है । खबर है कि वह घर से पटाखा लेने की बात कहकर निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोग उसकी तलाश में लग गए। पटाखा फैक्टरी के पास उसकी साइकिल पाए जाने से उसकी मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जाने लगी। परिजनों का कथन है कि पुलिस से जब बच्चे को गायब होने की गुहार लगाई तो पुलिस रात की बात कहकर कोई कार्यवाही नहीं की। काफी दबाव के बाद सुबह पुलिस की मौजूदगी में मलबा हटाया गया तो मलवे में दबी समद की क्षत-विक्षत लाश मिली। सुबह से ही मौके पर उपजिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन पहुंचकर मलबा हटाने का कार्

मिशन 2022 को धार देने वाराणसी आयेंगे गृहमंत्री अमित शाह, वर्तमान विधायको की होगी समीक्षा

Image
मिशन 2022 को धार देने के लिए 12 नवंबर को काशी आ सकते हैं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के चुनावी समागम में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे। 12 नवंबर को होने वाले आयोजन के लिए प्रदेशभर के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में वाराणसी के  आठों विधानसभा की तैयारियों की रणनीति पर चर्चा के साथ ही शाह कार्यकर्ताओं को टिप्स भी देंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री विधायकों की छवि, कार्य, उपलबधता, जनता का रुख आदि की जानकारियां भी लेंगे। इसके अलावा अमित शाह प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होने के साथ ही बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख, सोशल मीडिया और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। संभावना है कि अमित शाह विभिन्न जातियों के प्रमुखों से भी अलग-अलग मुलाकात करके पार्टी के जनाधार को और मजबूत करेंगे। अमित शाह ने पिछले दिनों पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ डा. दिनेश शर्मा सहित अल

तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई - अपर मुख्य सचिव

Image
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब शासन ने सभी जिलाधिकारियों से ऐसे अफसरों की रिपोर्ट तलब की है, जिन्होंने तबादलों के बाद नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी है। बता दे प्रदेश की सरकार ने एक महीने के भीतर बड़ी संख्या में आईएएस व पीसीएस,आईपीएस पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कई अफसर  तबादले रुकवाने का दबाव बना रहे हैं। सरकार को कई तबादले रोकने व बदलने भी पड़े है। ऐसे में अब 31 अक्तूबर तक ज्वाइनिंग की समय सीमा तय  की गई है। बीतने के बाद शासन का रुख ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त हो जायेगा। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में सभी डीएम को पत्र लिखा है।  इसमें उन्होंने कहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में एक  नवंबर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू होगा। इसके लिए सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पदों पर अधिकारियों का पदस्थ होना आवश्यक है।  उन्होंने कहा है जिन अधिकारियों ने अब तक अपने तैनाती के जिले में कार्यभार ग्रहण नही

तृप्ति जलपान गृह पर सेल टैक्स का छापा, पूरे दिन चली छानबीन

Image
जौनपुर। आज जनपद में फिर सेल टैक्स विभाग ने छापा मारी किया है जनपद जौनपुर वाराणसी एवं आजमगढ़ सेल टैक्स अधिकारियों ने मुख्यालय पर स्थित तृप्ति जलपान गृह पर स्थित कचहरी तथा सदभाना पुल मार्ग पर एक साथ छापा मारी किया। लगभग 12 बजे शुरू हुई छापामारी सायं काल तक चलती रही। डीसी सेल टैक्स के अनुसार खाद्य सामग्रियों की बिक्री और काटी गयी रसीदों और टैक्स जमा करने के स्थितियों की छानबीन की गयी है। छापामारी में क्या कुछ पाया यह बताने से परहेज करते अधिकारी सायं काल निकल गये। 

पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट, दो बच्चे सहित छ: लोग घायल पुलिस जांच में जुटी, सभी की हालत नाज़ुक

Image
  जौनपुर । जिले थाना मड़ियाहूं  क्षेत्र से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। आज शनिवार शाम पटाखा बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। मकान में विस्फोट होने के कारण दो बच्चे समेत छ: लोग झुलस गए है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उपचार तो चल रहा है लेकिन झुलसे लोगों में एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।   मिली जानकारी के अनुसार, तहसील मड़ियाहूं स्थित कोतवाली क्षेत्र के भंडरिया टोला पाही में एक मकान में पटाखे बनाने का काम चल रहा था। जिसमें अचानक विस्फोट होने से मकान की दीवार ही भरभराकर गिर गई। पटाखा बना रहे दो बच्चे सहित परिवार के छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य कराते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया है।  मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय स्थित भंडरिया टोला के घनी बस्ती में मुस्ताक अहमद नामक व्यक्ति के घर परिवार के लोग बिना लाईसेंस के ही पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। स्टोप से लेई पकाते समय अचानक चिनगारी निकली और बड़ी दुर्घटना हो गयी। इस आगजनी से मकान की दीवार गिरने से छत भी गिरी जिससे लोग घायल हुए है। सीओ म

एक नवम्बर से शुरू होगा वोटर पुनरीक्षण कार्यक्रम, चुनावी ड्यूटी वालो को लगवानी होगी वैक्सीन की डबल डोज - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा आज मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि  एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन करने की तिथि 01 नवम्बर 21, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक, विशेष अभियान तिथियां 07, 13, 21, 27 नवम्बर 2021 नियत की गयी है। उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 20 दिसम्बर 2021 एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 है। जनपद में पुरुष वोटर 1809486 एवं महिला वोटर 1619542 एवं अन्य 131 सहित जनपद के सभी नौ विधानसभाओं में कुल 3429159 मतदाता है। कोविड 19 को ध्यान में रखकर जनपद के सभी विधानसभाओ में 481 मतदेय स्थल को बढ़ाया गया है अब मतदेय स्थलो की संख्या 3936  हो गयी है।  उन्होंने बताया कि सम्भाजन के उपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित उपरोक्तानुसार मतदेय स्थल का प्रकाशन कर दिया गया है। जन साधारण की जानकारी हेतु जनपद की वेबसाइट जौनपुर डाट एन आइ सी डाट इन पर भी अपलोड कर दिया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप एवं मतदाता चुनाव पाठशाला के माध्यम तथा प्रेस विज्ञप्ति, सोशल मीडिया

पीएम आवास योजना की दूसरी तीसरी किस्त लाभार्थी के खाते में जल्द जायेगी - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी का पैसा शीघ्र ही उनके बैंक खाते में आ जायेगा। उन्हें किसी दलाल व बिचैलियें के पीछे दौड़ने-भागने की कोई जरूरत नही है। उन्होंने बताया कि द्वितीय किस्त 911 तथा तृतीय किस्त 611 लाभार्थियों को उनके स्वीकृत आवास का पैसा अवमुक्त करने हेतु आज शनिवार को अनुमोदन दे दिया गया है अनुमोदित द्वितीय किस्त के 911 तथा तृतीय किस्त 611 लाभार्थियों का डेटा पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड कराकर पैसा अवमुक्त करने हेतु सूडा लखनऊ को भेज दिया गया है। जियोटैग के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को उनके आवास की किस्ते उनके खाते में भिजवाने के लिए उनका डेटा तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नही होना चाहिए। पैसे के लिए किसी के पीछे भागने अथवा किसी को आवास के नाम पर एक पैसे देने की आवश्यकता नही है, क्योंकि यह योजना पूर्णतः न

डीएम एसपी ने जेल का किया औचक निरीक्षण अधीक्षक को दिया यह शख्स निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई। तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। इस दौरान बंदियों से जेल में मिलने वाली मेडिकल, खान पान एवं अन्य सुविधाओं के सम्बंध जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने जेल में साफ - सफाई रखने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर की विधायक सुषमा पटेल सहित सात विधायक आज बने सपाई

Image
विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी ने कुनबा बढ़ाओ अभियान के तहत आज भाजपा सहित बसपा के विधायक को सपा की सदस्यता ग्रहण कराया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी के तहत आज शनिवार को सात विधायकों को समाजवादी पार्टी का सदस्य बनाया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर के साथ ही बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित सात विधायकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित विधायक सुषमा पटेल, हरगोविंद भार्गव, असलम चौधरी,असलम राइनी, हाकिम लाल बिन्द व मुज्तबा सिद्दीकी ने शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान किया। समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में इन सभी विधायकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों का समाजवादी पार्टी में बहुत-बहुत स्वागत एवं धन्यवाद।। आने वाले समय में हमारी सरकार बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिले

यूपी सरकार की तबादला एक्सप्रेस में फिर 16 आईएएस 06 पीसीएस हुए स्थानान्तरित

Image
प्रदेश सरकार ने देर रात 16 आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये। डीएम मऊ अमित बंसल का तबादला रद्द कर दिया गया है जबकि प्रतीक्षारत चल रहे अनुज कुमार झा को पंचायतीराज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। ऋषिरेंद्र गुप्ता विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक से विशेष सचिव कृषि विभाग तथा निदेशक कृषि विपणन एवं कृषिह विदेश व्यापार विभाग बनाए गए।  प्रतीक्षारत अंद्रा वामसी मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन बने। देवेंद्र कुमार पांडेय प्रतीक्षारत से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, अभिषेक सिंह द्वितीय प्रतीक्षारत से विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कुणाल सिलकू मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन से प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, डॉ उज्जवल कुमार प्रतीक्षारत से विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन बनाये गये। वीरेंद्र कुमार सिंह प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ से आयुक्त ग्राम्य विकास, प्रतीक्षारत चल रहे ज्ञानेश्वर त्रिपाठी विशेष सच

मड़ियाहूं प्रेस क्लब की कमेटी हुई भंग,नसीम संगठन से निकाले गये

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब तहसील मड़ियाहूं की कमेटी द्वारा संगठन के कार्यो के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण जिलाध्यक्ष की स्वीकृत के बाद तहसील मड़ियाहूं की पूरी कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है अब नये सिरे से मड़ियाहूं प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का गठन जिलाध्यक्ष की संस्तुत पर किया जायेगा।  इसके साथ ही संगठन विरोधी गति विधियों एवं कार्य करने के चलते नसीम अहमद की जौनपुर प्रेस क्लब से निष्कासित करते हुए उनकी सदस्यता को खत्म किया जाता है। आज दिनांक 30 अक्टूबर से नसीम अहमद का जौनपुर प्रेस क्लब से कोई सरोकार नहीं होगा। उनके द्वारा किसी भी तरह के कृत्य के लिए जौनपुर प्रेस क्लब उनके साथ नहीं रहेगा। तहसील मड़ियाहूं में अब नये सिरे से सदस्यता अभियान चला कर जल्द ही नयी कमेटी गठित की जायेगी जो मड़ियाहूं प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ उनकी समस्याओ के लिए संघर्ष करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। 

अज्ञात वाहन ने दो चरवाहों सहित 80 भेड़ो को रौद कर मार डाला, घटना से मचा हडकंप,पुलिस कार्यवाई में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर जिले के थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित ग्राम बरमलपुर के पास आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर भोर में लगभग 03 बजे के आसपास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क के किनारे अपने जानवरो (भेड़) की रखवाली के लिए लेटे दो चरवाहो सहित उनके जानवरो (बेड़ों) को रौदती निकल गयी घटना की खबर वायरल होते ही इलाके में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पर थाना इलाका की पुलिस मौके पर पहुंच कर विधिक कार्यवाई करते हुए मृतको के शवो को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।  मिली खबर के अनुसार बिहार प्रदेश के भेड़ चरवाहे चन्दवक क्षेत्र में अपनी भेड़ों के साथ आये थे और यहां किसानों के खेतो में भेड़ रख कर अपनी जीविका चलाने का काम कर रहे थे। बीती रात को ग्राम बरमलपुर के पास भेड़ो को आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर सड़क के किनारे रखे हुए थे।  चरवाहे भी उनके साथ सड़क की पटरी के किनारे लेटे आराम कर रहे थे लगभग 03 बजे के आसपास भोर में तेज गति से जा रहा अज्ञात बड़ा वाहन चालक की लापरवाहियों के चलते दोनों चरवाहों सहित लगभग 80 भेड़ो को रौदता हुआ भाग निकला। वाहन की चपेट में आने से दो चरवाहो सहित भेड़ो की मौत ह

पुलिस को चुनौती : चौकी से चुरा ले गये सीसीटीवी कैमरा, पुलिस घटना से जता रही अनभिज्ञता

Image
जौनपुर। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अंत्येष्टि स्थल रामघाट पर स्थापित मां काली पुलिस चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को उड़ा ले गए। यहां बता दे कि विगत 14 अक्टूबर को चौकी की स्थापना की गयी लेकिन वहां पर किसी पुलिस कर्मी की पोस्टिंग नहीं की गयी लगातार ताले लटके हुए थे। चौकी के बाहर 13 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, लेकिन डीवीआर व मानीटर न लगने के कारण क्रियाशील नहीं थे। हलांकि पुलिस चोरी से इन्कार कर रही है।  मिली खबर के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित रामघाट पर लगातार अवांछनीय तत्वों के जमावड़े की शिकायतें मिलने पर एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने विगत 14 अक्टूबर को पुलिस चौकी का उद्घाटन करके पुलिसकर्मियों की नियमित ड्यूटी लगाने के निर्देश दिया था। कैमरों को संचालित करने के लिए चौकी के अंदर डीवीआर मशीन व मानीटर लगाए जाने की बात कही थी। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते अभी डीवीआर मशीन व मानीटर लग नहीं सका था। इतना ही नहीं, उद्घाटन के बाद से ही चौकी पर ताला लगा दिया गया था। कैमरे चोरी होना चर्चा का विषय बन गया है। लोग कह रहे हैं कि अवांछनीय तत्वों ने ऐसा क

अखिलेश यादव का तंज जनता को गुमराह कर रही है सरकार, भंग करे पेट्रोलियम मंत्रालय

Image
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ज्यादातर राज्यों में तेल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं. कई राज्यों में तो एक लीटर पेट्रोल 120 रुपये से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है. इस वजह से हर दिन जनता की जेब ढीली हो रही है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशान साधा है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, भाजपा सरकार जिस तरह पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ा रही है, उसे देखकर तो ये लगता है कि वो जनता को ‘35’ का पहाड़ा सिखा रही है. अगर सरकार का पेट्रोल-डीज़ल पर कोई नियंत्रण है ही नहीं तो फिर पेट्रोलियम मंत्रालय को भंग कर देना चाहिए. देश की सबसे बड़े राज्य में आज पेट्रोल के दाम में 43 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में 44 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है. यूपी में पेट्रोल के आज 105.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 97.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 97.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल के टैक्स से करोड़ों रुपये का फायद

आखिर डीएम की चौखट पर बैठी 14 साल की मां का दर्द प्रशासन क्यों कर रहा है अनसुना ?

Image
कलक्ट्रेट परिसर में पहुंची एक बालिका की गुहार अफसरों के सभी दावों को झुठला रही थी। भीतर विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति जन सुनवाइयों की समीक्षा चल रही थी तो बाहर 14 वर्ष की पीड़िता अपने परिवार वालों के साथ मुआवजा के लिए रो रही थी। जी हां जनपद प्रयागराज के शंकरगढ़ की बालिका बहशीपन की शिकार होकर 14 साल की उम्र में ही मां बन गई। वह अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न तथा अन्य मद से मुआवजे के लिए लगातार गुहार लगाती रही लेकिन महीनों बाद भी उसे मदद नहीं मिली। उसने अगस्त में मुख्यमंत्री के यहां भी आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस मामले में समुचित कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया। इसके बावजूद बालिका को अभी तक मदद नहीं मिल पाई है। इससे दुखी बालिका और उसके परिजननों ने एक बार फिर कलक्ट्रेट में अर्जी दी और मदद की मांग की। ज्ञापन लेने पहुंचे अफसर ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन तो दिया लेकिन अश्वासन पर अमल न होना प्रयागराज प्रशासन की मंशा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।       

एस पी जौनपुर ने 19 दरोगाओ के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव देखे सूची

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने आज 19 उप निरीक्षको का तबादला करते हुए 06 चौकी प्रभारियों का भी कार्य क्षेत्र बदल दिया है।  देखे पूरी सूची 

सात लाख की चोरी: चोरों की पहचान करने वालों को मिलेगा 20 हजार रुपए का इनाम, जाने कहां का है मामला

Image
पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने एक चोरी की घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि दीपेंद्र कुमार शिवहरे पुत्र सुरेश कुमार निवासी भरखरी थाना बिंवार जनपद हमीरपुर द्वारा थाना मौदहा पर लिखित सूचना दी गई कि वह तहसील रोड बस स्टैंड मौदहा के पास अखिलेश बिल्डिंग मैटेरियल, सरिया, सीमेंट, खाद की दुकान में मैनेजर का काम करता है, यह दुकान उसके जीजा अखिलेश कुमार पुत्र मुन्नीलाल शिवहरे की है, दीपेंद्र 6 अक्टूबर को दुकान में बिक्री व देखरेख का कार्य कर रहा था, उसी समय कुछ 7-8 अज्ञात लोग कुर्सी के बगल में टेबल पर रखा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। दीपेन्द्र द्वारा बताया गया कि जिस समय वह बैग उठाया गया उस समय वह एक ग्राहक को सामान दिखाने हेतु अंदर गया था। उस बैग में करीब 700000 (सात लाख) बैंक में जमा करने हेतु रखे थे। उपरोक्त सूचना पर थाना मौदहा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।  सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त दो अज्ञात अभियुक्तों की फोटो उपरोक्त अभियोग में थाना मौदहा पुलिस द्वारा गहनता से विवेचना की गई एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की