यूपी सरकार की तबादला एक्सप्रेस में फिर 16 आईएएस 06 पीसीएस हुए स्थानान्तरित


प्रदेश सरकार ने देर रात 16 आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये। डीएम मऊ अमित बंसल का तबादला रद्द कर दिया गया है जबकि प्रतीक्षारत चल रहे अनुज कुमार झा को पंचायतीराज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। ऋषिरेंद्र गुप्ता विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक से विशेष सचिव कृषि विभाग तथा निदेशक कृषि विपणन एवं कृषिह विदेश व्यापार विभाग बनाए गए।  प्रतीक्षारत अंद्रा वामसी मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन बने। देवेंद्र कुमार पांडेय प्रतीक्षारत से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, अभिषेक सिंह द्वितीय प्रतीक्षारत से विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कुणाल सिलकू मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन से प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, डॉ उज्जवल कुमार प्रतीक्षारत से विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन बनाये गये।

वीरेंद्र कुमार सिंह प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ से आयुक्त ग्राम्य विकास, प्रतीक्षारत चल रहे ज्ञानेश्वर त्रिपाठी विशेष सचिव लोक निर्माण , प्रशांत शर्मा विशेष सचिव वाह्य सहायतित परियोजना से विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, ए. दिनेश कुमार प्रतीक्षारत से विशेष सचिव नगर विकास, प्रतीक्षारत चल रहे डॉ अरविंद कुमार चौरसिया विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन बनाये गये। अरुण कुमार जिलाधिकारी अमेठी से जिलाधिकारी मऊ किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। शेषमणि पांडेय विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग से जिलाधिकारी अमेठी के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

समीर विशेष सचिव वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी स्थान स्थानांतरणाधीन विशेष सचिव नगर विकास का तबादला निरस्त किया गया है। पीसीएस अफसरों में योगेंद्र कुमार सचिव बरेली विकास प्राधिकरण बने। विकास श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व फरूखाबाद से अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद बनाये गये। प्रवीण यादव का जालौन किया गया तबादला रद्द हुआ। प्रवीण कुमार अलीगढ़ से ओएसडी गेल बनाये गये,  पंकज कुमार का एसडीएमसोनभद्र तबादला रद्द हुआ पंकज कुमार एसडीएम अलीगढ़ से एसडीएम कासगज बने। अफ़सरो के तबादला रद्द होने का आज आख़री दिन था। 


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत