Posts

Showing posts from August 30, 2025

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगर पालिका की लापरवाही उजागर

Image
जौनपुर।आज सुबह पांच बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जहां एक ओर उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर नगरवासियों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर दी। बारिश का पानी आबकारी विभाग तक घुस गया और रामघाट मार्ग पर जलभराव के चलते लोग शवों को पानी के बीच से ले जाने को मजबूर हो गए। शहर की अधिकांश मुख्य सड़कें और गलियां झील जैसी नजर आने लगीं। चोक नालियों के कारण बारिश का पानी कई इलाकों के घरों तक पहुंच गया। रसोईघर से लेकर शयनकक्ष तक लोग गंदे पानी में कैद हो गए। मा शीतला धाम के पास दुकानों में भी पानी घुस जाने से कारोबार ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हर साल मानसून में यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता। नगरवासियों ने नालियों की सफाई, जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और तत्काल राहत कार्य चलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि ठोस उपाय नहीं किए गए, तो जलभराव स्वास्थ्य संकट और महामारी का कारण बन सकता है।

बरसात ने खोली नगर पालिका की पोल, ईशापुर बना तालाब

Image
कागज़ी दावों के बीच जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, जिम्मेदार बने मौन दर्शक जौनपुर । चंद घंटों की बारिश ने एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन के दावों की हकीकत उजागर कर दी। शनिवार को हुई तेज बरसात के बाद शहर का ईशापुर मोहल्ला तालाब में तब्दील हो गया। गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया और सड़कों का हाल झील जैसा नज़र आया। स्थानीय निवासी मोहम्मद आरिफ़ ने कहा हर साल बरसात में यही हाल होता है। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन नाली और जलनिकासी की समस्या जस की तस बनी रहती है। वहीं दुकानदार सुरेश गुप्ता ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “दुकानों तक पानी पहुंचने लगा है। अगर लगातार बारिश हुई तो सामान बर्बाद हो जाएगा। नगर पालिका के लिए यह बस कागज़ी खानापूर्ति का मामला है। मोहल्ले की एक महिला गृहिणी ने कहा, “घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। बच्चे तक बाहर नहीं जा पा रहे हैं। हमें लगता है जैसे तालाब में रह रहे हों। राहत की बात यह रही कि शनिवार को स्कूलों की छुट्टी थी, वरना मासूम बच्चों को कीचड़ और पानी से जूझना पड़ता। लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि नगर पालिका कागज़ों पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट ...

प्रतिबंधित दवाओं व नशे के कारोबार पर सख्ती, ADM ने दिए छापेमारी के निर्देश

Image
जौनपुर ,जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एन-कोर्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मेडिकल स्टोर्स से लेकर घाटों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों तक नशे पर नकेल कसने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोर्स की दुकानों पर लगातार निगरानी रखी जाए ताकि वहां प्रतिबंधित दवाओं व वस्तुओं की बिक्री कदापि न हो सके। किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पर जोर दिया गया। उन्होंने सार्वजनिक, सूनसान और संवेदनशील स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने और साथ ही पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिए। गोमती घाट और अन्य घाटों पर ड्रग्स की संभावित बिक्री रोकने के लिए आकस्मिक चेकिंग के आदेश भी दिए गए। अस्पतालों, विद्यालयों और रेलवे/बस स्टेशनों के आसपास गुटका, पान मसाला व दोहरा बेचने वाली दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने तथा पूरे जनपद में दोहरे की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने की बात कही गई। ADM ने निर्देशित ...

साहिल हत्याकांड में न्याय की गुहार, अब तक नहीं मिला इंसाफ, सीएम दरबार पहुंची विधवा मां

Image
जौनपुर निवासी साहिल की जघन्य हत्या के बाद अब तक न्याय न मिलने से आहत उसकी मां योगिता सिंह ने आज (शनिवार) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हत्या के आरोपियों को प्रभावशाली संपर्कों और सरकारी तंत्र की मदद से अब तक बचाया जा रहा है। हत्या से पहले भी किया गया था हमला पीड़िता के अनुसार, 3 दिसंबर 2023 को कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर साहिल पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना की एफआईआर थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन तभी से आरोपी FIR वापस लेने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता का कहना है कि इस दौरान कई बार फोन कर धमकी और समझौते का दबाव भी बनाया गया। हत्या और नामजद आरोपी बावजूद इसके, 14 नवंबर 2024 को साहिल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में जिन लोगों पर हत्या और साजिश का आरोप लगाया गया है, उनमें शामिल हैं: सुधीर सिंह उर्फ़ सद्दू  (मुख्य आरोपी) अनुराग सिंह सतीश सिंह गोलू अनुज सिंह मोहित सिंह उत्तम पीड़िता के मुताबिक, हत्या के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, मुख्य...

कंपोजिट विद्यालय धर्मापुर में बारिश के चलते घुटने तक भरा पानी, साहब बोले - जब तक पानी निकल न जाए, छात्रहित में विद्यालय बंद रखें

Image
प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक परेशान, बारिश के चलते हो रही भारी नुकसान  जौनपुर।  शहर से सटे धर्मापुर कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार की सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते विद्यालय में घुटने भर पानी भर गया है। पानी भरने से काफी नुकसान हो रहा है। कम्प्यूटर कक्ष से लेकर सामान्य कक्ष तक हर कक्षाओं में घुटने जितना पानी भर गया है। मजे की बात तो यह है कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और यह कोई नई बात भी नहीं है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक अर्चना रानी ने बताया कि बारिश के चलते स्कूल में पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति हो गई है। हालांकि बीएसए जौनपुर ने बारिश के चलते शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश किया है लेकिन हम शिक्षकों के साथ स्कूल पहुंचे तो हर बार की तरह इस बार भी बारिश का पानी घुटने जितना स्कूल परिसर में और सभी कक्षाओं में भर गया है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है।  जिला प्रशासन को कई बार इस संबंध में शिकायत की गई है लेकिन समस्या जस की तस है।जिला प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है, जब कहीं कोई घटना होगी तो छोटे से बड़े अधि...

अमानगंज डाक बंगला में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई प्रेस स्थाई समिति की बैठक,,

Image
बैठक में उप जिलाधिकारी सोरांव हीरालाल सैनी द्वारा किसान पंजीकरण योजना पर चर्चा किया गया ,,             उप जिलाधिकारी को सौंपा गया नौ सूत्रीय मांगपत्र  प्रयागराज (गंगानगर)--तहसील स्तरीय बैठक में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सोरांव अमानगंज डाक बंगला में उप जिलाधिकारी हीरालाल सैनी की अध्यक्षता में बैठक की गई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने सोरांव क्षेत्र सहित क्षेत्रीय पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी सोरांव  को 9 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम कृष्ण शुक्ल उर्फ पिंटू ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। उन्हें सुरक्षित और सहयोगपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना आवश्यक है। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,  पत्रकारों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने, सोरांव में स्थायी प्रेस पत्रकारों के लिए भवन निर्माण, आवासीय योजना में प्राथमिकता, आकस्मिक दुर्घटना अथवा मृत्यु पर आर्थिक सहायता, तहसील व थानों में पत्रकारों को सम्मान के साथ, समाचार ...

फाफामऊ चौराहे से अवैध टैक्सी स्टैंड के विरुद्ध उपजिलाधिकारी सोरांव को पत्रकारों द्वारा दिया गया ज्ञापन

Image
फाफामऊ।  गदा चौराहे पर अवैध टैक्सियों का जमवाडा निरन्तर रहने से आवागमन मे परेशानी व जाम की स्थिति बनी रहती है। और व्यापारियों को काफी परेशानी झेलनी पडती है।जिसकी शिकायत पुलिस से व्यापरियों ने की है परन्तु कोई ठोस कार्यवाही न होने से 27 अगस्त को व्यापरियों ने प्रदर्शन किया जिसपर थानाध्यक्ष ने दो दिन मे कार्रवाई करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया लेकिन मामला जस के तस है। गत 26अगस्त की शाम एक पत्रकार के पुत्र संदीप की शूज की दुकान मे घुसकर जान लेवा हमला, तोडफोड, लूटपाट करने व जान से मारने की धमकी की घटना टैक्सी चालकों द्वारा दिया गया कारण दुकान के सामने टैक्सी खडा करने से मना करने पर घटना घटित की गई। जिसके विरोध मे पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार की देरशाम उपजिलाधिकारी सोरांव को अवैध टैक्सी स्टैंड गदा चौराहा से हटाने की जोरदार मांग कर ज्ञापन सौपा।

चंद्रशेखर आजाद सेतु के रूट डायवर्जन से आम जनमानस को होगी परेशानी

Image
फाफामऊ। गंगा नदी फाफामऊ पर बने चंद्रशेखर आजाद सेतु बन्द होने की सूचना पर फाफामऊ छेत्र समेत आम जनमानस की बढ़ी मुश्किल बता दे कि गंगा नदी पर बने चंद्रशेखर आजाद सेतु के मरम्मती करण हेतु पीडब्लूडी के सूचना पर रविन्द्र पाल सिंह अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राज्यमार्ग खण्ड पीडब्लूडी ने प्रशासन से पुल मरम्मती करण हेतु 15 दिन के लिए रूट डायवर्जन कर छतिग्रस्त हुए पुल को एक्सपेंशन ज्वाइंट बेयरिंग ठीक करने के लिए 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक के लिए ब्लाक मांगा गया जिसमें आवागमन के लिए फाफामऊ से शहर जाने के लिए सहसो अंदावा होते हुए शास्त्री पुल के रास्ते वैकल्पिक मार्ग दिया गया। जिसकी सूचना पर फाफामऊ क्षेत्र के आम जनमानस के होश उड़ गए इसी क्रम में फाफामऊ के राम कुमार प्रजापति एडवोकेट जो कि हाईकोर्ट इलाहाबाद में प्रेक्टिश करते है उनका कहना है कि पुल बन्द होने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ जायेगा हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ साथ जनपद न्यायालय के अधिवक्ता को भी पुल के बन्द होने से काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा अधिवक्ता यदि समय से कोर्ट नही पहुचेंगे तो न्यायालय के कार्य के साथ साथ वादकार...