जमैथा गांव का मुख्य मार्ग जलमग्न, घुटने भर पानी से आवागमन ठप

जफराबाद --क्षेत्र के जमैथा गांव अखड़ो घाट पुल मार्ग पर शनिवार की शाम हुई तेज बरसात के बाद सड़क पर घुटने तक पानी भर गया। इससे ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह प्रभावित हो गया।

इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग कचहरी, शहर, स्कूल और कॉलेज जाते हैं, लेकिन पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पुरुष किसी प्रकार आवश्यक कार्य से निकल गए, लेकिन महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया।

जमैथा गांव के साथ-साथ चाचकपुर, नाथुपुर, रामनगर सहित आसपास के कई गांवों के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का पानी सैकड़ों घरों और रास्तों पर भर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|