फाफामऊ चौराहे से अवैध टैक्सी स्टैंड के विरुद्ध उपजिलाधिकारी सोरांव को पत्रकारों द्वारा दिया गया ज्ञापन
फाफामऊ। गदा चौराहे पर अवैध टैक्सियों का जमवाडा निरन्तर रहने से आवागमन मे परेशानी व जाम की स्थिति बनी रहती है। और व्यापारियों को काफी परेशानी झेलनी पडती है।जिसकी शिकायत पुलिस से व्यापरियों ने की है परन्तु कोई ठोस कार्यवाही न होने से 27 अगस्त को व्यापरियों ने प्रदर्शन किया जिसपर थानाध्यक्ष ने दो दिन मे कार्रवाई करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया लेकिन मामला जस के तस है। गत 26अगस्त की शाम एक पत्रकार के पुत्र संदीप की शूज की दुकान मे घुसकर जान लेवा हमला, तोडफोड, लूटपाट करने व जान से मारने की धमकी की घटना टैक्सी चालकों द्वारा दिया गया कारण दुकान के सामने टैक्सी खडा करने से मना करने पर घटना घटित की गई। जिसके विरोध मे पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार की देरशाम उपजिलाधिकारी सोरांव को अवैध टैक्सी स्टैंड गदा चौराहा से हटाने की जोरदार मांग कर ज्ञापन सौपा।
Comments
Post a Comment