कंपोजिट विद्यालय धर्मापुर में बारिश के चलते घुटने तक भरा पानी, साहब बोले - जब तक पानी निकल न जाए, छात्रहित में विद्यालय बंद रखें
प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक परेशान, बारिश के चलते हो रही भारी नुकसान
जिला प्रशासन को कई बार इस संबंध में शिकायत की गई है लेकिन समस्या जस की तस है।जिला प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है, जब कहीं कोई घटना होगी तो छोटे से बड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधि ऐसा चक्कर काटेंगे कि मानो इनके जैसा हितैषी कहीं है ही नहीं लेकिन समय से पहले कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती, उसके पहले सोते रहेंगे। विद्यालय परिवार ने शीघ्र अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तो हर बारिश का हाल है।
गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। हमारे बच्चे चाहे उसमें डूबकर जाए, चाहे उन्हें कुछ हो जाए, न कोई देखने वाला है और न ही कोई सुनने वाला। इस संबंध में जब बीएसए जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि जब तक पानी निकल न जाए, छात्रहित में विद्यालय बंद रखें।
Comments
Post a Comment