चंद्रशेखर आजाद सेतु के रूट डायवर्जन से आम जनमानस को होगी परेशानी


फाफामऊ। गंगा नदी फाफामऊ पर बने चंद्रशेखर आजाद सेतु बन्द होने की सूचना पर फाफामऊ छेत्र समेत आम जनमानस की बढ़ी मुश्किल बता दे कि गंगा नदी पर बने चंद्रशेखर आजाद सेतु के मरम्मती करण हेतु पीडब्लूडी के सूचना पर रविन्द्र पाल सिंह अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राज्यमार्ग खण्ड पीडब्लूडी ने प्रशासन से पुल मरम्मती करण हेतु 15 दिन के लिए रूट डायवर्जन कर छतिग्रस्त हुए पुल को एक्सपेंशन ज्वाइंट बेयरिंग ठीक करने के लिए 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक के लिए ब्लाक मांगा गया जिसमें आवागमन के लिए फाफामऊ से शहर जाने के लिए सहसो अंदावा होते हुए शास्त्री पुल के रास्ते वैकल्पिक मार्ग दिया गया। जिसकी सूचना पर फाफामऊ क्षेत्र के आम जनमानस के होश उड़ गए इसी क्रम में फाफामऊ के राम कुमार प्रजापति एडवोकेट जो कि हाईकोर्ट इलाहाबाद में प्रेक्टिश करते है उनका कहना है कि पुल बन्द होने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ जायेगा हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ साथ जनपद न्यायालय के अधिवक्ता को भी पुल के बन्द होने से काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा अधिवक्ता यदि समय से कोर्ट नही पहुचेंगे तो न्यायालय के कार्य के साथ साथ वादकारियों को भी समस्या झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में प्रशासन को अधिवक्ताओं एवं वादकारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही कोई वैकल्पिक निर्णय लेने की आवश्यकता है। इसी प्रकरण में फाफामऊ के अधिवक्ता रोहित यादव ने जिला अधिकारी प्रयागराज को पत्र लिखकर अधिवक्ताओं को होने वाली परेशानियों के बारे में अवगत कराया है। जिला अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में सुनील यादव, सौरभ रामा, सचिन शुक्ला, संजय पटेल, अमित कुमार, पंकज मिश्रा समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपने हस्ताक्षर कर जिला अधिकारी से समस्या की ओर ध्यान केंद्रित करवाते हुए पुल को बन्द न करने की अपील किया है।

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार