जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया हजरत हम्ज़ा चिश्ती का 550वां उर्स मुबारक


जौनपुर --शहर के पचहटिया स्थित हजरत हम्ज़ा चिश्ती (र0अ0) का सालाना 550वां उर्स मुबारक शुक्रवार 29 अगस्त को विशेषरपुर स्थित दरगाह पर बड़ी ही पाकीजगी के साथ मनाया गया।जिसमे सर्वप्रथम गुस्ल मजार शरीफ सुबह 6:00 बजे हुआ जिसमे दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी एवं कनवीनर अरशद कुरैशी ने सर्वप्रथम बाबा की मजार कर चादर चढ़ाई 9:00 बजे कुरान ख्वानी, सुबह 10:00 बजे जलसा सिरातुन्नबी जिसको  मौलाना कयामुद्दीन ने बयान किया मदरसा हनंफिया के मौलाना नसीम रजा जौनपुरी ने नात पढ़ी वहीं मौलाना शमसुद्दीन  ने सभी धर्मों को मिलकर रहने की नसीहत दी बाद नमाज जोहर बाबा का लंगर चला जिसमे सभी जाएरीनो क़ो निशुल्क भोजन खिलाया गया एवं पत्रकार व समाजसेवी बंधुओ का सम्मान समारोह किया गया। शाम 4:00 1बजे पुरानी रवायत के मुताबिक सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने से जुलूसे चादर उठाई गई जिसमें फन सिपहगरी के अखाड़े शामिल हुए, चादर हजरत हमजा चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर पहुंचने के उपरांत कुल शरीफ और चादरपोशी हुई। शाम को 7:00 बजे कौमी एकजहती का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अथिति श्री गणपति पूजा महासमिति के अध्यक्ष रहे जौनपुर ट्रस्ट एवं मरकज़ी सीरत कमेटी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए जिसमे संजीव यादव मुख्य ट्रस्टी ने कहा की इस तरह के आयोजन से समाज में एकता व भाईचारा का संदेश  मिलता है, हजरत हम्ज़ा चिश्ती र0 अ0 जिन्होंने सैकड़ो वर्ष पूर्व इस वीरान जंगल में अपना आशियाना बनाया और यही से मानवता और इंसानियत का संदेश दिया जिनके बताए रास्तों पर चल कर ही सही मायनों में खिराजे अकीदत पेश किया जा सकता है। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ हसीन बब्लू पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी ने कहा की आज के इस मुकद्दस दिन पर इतनी बड़ी संख्या में जमे जायरीन इस बात की गवाही देते है की उनको अपने बुजुर्गो से कितनी मुहब्बत करते है, उन्होंने कहा की इस तरह के जलसे लोगो में इंसानियत के जज्बे पैदा करते है। रात 9:00 बजे महफिले  शमा का प्रोग्राम हुआ जिसमें पगड़ी बंद कव्वाल शामिल होकर बाबा के दरगाह में अपनी हाजिरी लगाई, जो देर रात्रि लोगो को बांधे रखा। दरगाह कमेटी के कनवीनर अरशद कुरैशी ने आए हुए सभी मेहमानों,जाएरीनो, एवं जिला प्रशासन का इस्तकबाल करते हुए शुक्रिया अदा किया। उर्स को सकुशल संपन्न बनाने में पुलिस व महिला कांस्टेबल की तैनाती सराहनीय रही।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार