प्रतिबंधित दवाओं व नशे के कारोबार पर सख्ती, ADM ने दिए छापेमारी के निर्देश
जौनपुर,जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एन-कोर्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मेडिकल स्टोर्स से लेकर घाटों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों तक नशे पर नकेल कसने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोर्स की दुकानों पर लगातार निगरानी रखी जाए ताकि वहां प्रतिबंधित दवाओं व वस्तुओं की बिक्री कदापि न हो सके। किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने सार्वजनिक, सूनसान और संवेदनशील स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने और साथ ही पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिए। गोमती घाट और अन्य घाटों पर ड्रग्स की संभावित बिक्री रोकने के लिए आकस्मिक चेकिंग के आदेश भी दिए गए।
अस्पतालों, विद्यालयों और रेलवे/बस स्टेशनों के आसपास गुटका, पान मसाला व दोहरा बेचने वाली दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने तथा पूरे जनपद में दोहरे की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने की बात कही गई। ADM ने निर्देशित किया कि संयुक्त टीमों द्वारा सघन छापेमारी और पुलिस पेट्रोलिंग से ड्रग्स की तस्करी व परिवहन पर अंकुश लगाया जाए।
बैठक में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर नियमित चेकिंग, अवैध भांग व अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट कराने, नशे के शिकार व्यक्तियों के उपचार व पुनर्वास की व्यवस्था अस्पतालों में सुनिश्चित कराने पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, एआरएम रोडवेज सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment