Posts

Showing posts from December 31, 2020

आईएएस पर सीएम का चला तबादला चाबुक, प्रदेश के 11जिलों के डीएम हटे

Image
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 11 जिलों के डीएम सहित 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। गोंडा में मार्कंडेय शाही व बलरामपुर में श्रुति को नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा श्रुति को बलरामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया। कृष्णा करुणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनाती दी गई है। वह बलरामपुर के जिलाधिकारी थे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लखनऊ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। कंचन वर्मा शुक्रवार को सचिव पद पर पदोन्नत हो रही है। गोंडा के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल को हटाकर  प्रतापगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा मार्कण्डेय शाही गोंडा के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्ष्कार भी हटा दिए गए हैं। उन्हें मिर्जापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।   हाथरस की घटना में डीएम की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। फतेहपुर के जिला अधिकारी संजीव सिंह को हटाकर चंदौली का डी

गुस्सायी भीड़ ने पुलिस चौकी पर बोला धावा वहां खड़े वाहनों को किया आग के हवाले

Image
खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से है जहां पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने से भीड़ उग्र हो गई और पुलिस स्टेशन में जाकर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी पर खड़े वाहनों में आग लगा दी। इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने पुलिस चौकी को पूरी तरह से कब्जे में लेकर जमकर तांडव किया। उपद्रवियों को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद उपद्रवियों को खदेड़ा गया। जानकारी के मुताबिक, थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर एक सड़क हादसा हो गया था। यहां पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। जिससे चालक उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते ये भीड़ उग्र हो गई और इसके बाद भीड़ ने चौकी के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उनका तांडव यही खत्म नहीं हुआ उन्होंने फतेहाबाद रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। बाद में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहु

लायन्स क्लब गोमती द्वारा गरीबों को वितरित किया गया कम्बल

Image
  जौनपुर। स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा बीते 1 सप्ताह से लगातार गरीबों और जरूरतमंद लोगों के घर पहुंच कर उनको ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण का कार्य लगातार जारी है। जो व्यक्ति कम्बल पाने से वंचित हो रहे उन लोगों तक क्लब  पहुंचकर उन्हे कंबल दे रहा है। जिससे वे ठंड से अपने आपको बचा सके। इस कार्य में संस्था के सभी पदाधिकारियों सहित संस्था की महिला सदस्य भी इस कार्य में पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर ताकत के साथ लगी हुई है। संस्था द्वारा रात को घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों की लिस्ट तैयार कर उन्हें बुलाकर एक जगह एकत्रित कर इस तरह का राहत कार्य पहुंचाया जा रहा है जो और लोगों के लिए अनुकरणीय है। इसी क्रम में आज रूहट्टा स्थित दीपक श्रीवास्तव पत्रकार के आवास पर गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों 31 लोगों को लायंस क्लब जौनपुर गोमती के अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता एवं निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव एवं निर्वतमान  मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं शशीकला श्रीवास्तव प्रिंयका श्रीवास्तव के द्वारा कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर लायन अशोक गुप्ता, अजय श्रीवास्तव,

महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरुरी - एसडीएम

Image
प्रशिक्षणार्थियों के बीच सर्टिफिकेट एवं टूल किट्स का किया गया वितरण  जौनपुर। ठाकुरबाडी महिला विकास कल्याण समिति के प्रांगण मे अनुसूचित जाति / जनजाति सबप्लान योजना के अन्तर्गत 4 मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (मेडिकल नर्सिंग होम और ब्यूटीशियन कोर्स) का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम बदलापुर के. के. मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि मोहम्मद रजा  अपर सांख्यिकीय अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र एवं अजय कुमार कार्यक्रम संयोजक, उद्यमिता विकास संस्थान वाराणसी रहे ।  मुख्य अतिथि एसडीएम बदलापुर ने कहा कि मेडिकल नर्सिंग होम एवं ब्यूटीशियन कोर्स की आज बहुत मांग है। इससे आत्मनिर्भर बनने में/रोजगार वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। मिशन शक्ति के समय में महिलाओं की सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना काल में भी सभी मानकों को पूर्ण करते हुए प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संस्था प्रमुख डा.अंजू सिंह को धन्यवाद दिया।   अजय कुमार  ने विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया साथ ही  संस्था प्रमुख डाॅअन्जू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।  संचालन शुभम सिंह और सुकृति यादव ने

दिव्यांग जनों को 10 हजार रुपये तक के कृतिम अंग उपलब्ध होंगे

Image
जौनपुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया है कि शासन के मंशानुरूप दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरूप विभिन प्रकार के अनुमन्य सहायक उपकरण (अधिकतम् अनुदान रू0 10000/-तक) उपलब्ध कराये जाते है। निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0 प्र0 लखनऊ के द्वारा प्राप्त धनावंटन से जेम पोर्टल के माध्यम से उपकरण क्रय करते हुए वितरण किया जाना हैं। जिसके लिए दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुरूप सहायक उपकरणों से आच्छादित करने के लिए चिन्हांकन हेतु जनपद में तहसीलवार/विकास खण्डवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड-सुजानगंज में 04  जनवरी 2021, विकास खण्ड-मुंगराबादशाहपुर में 05 जनवरी 2021, विकास खण्ड-डोभी में 06 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। उन्होने बताया है कि सहायक उपकरण हेतु पात्रता से सम्बन्धित यथावश्यक अभिलेखों (जैसे - दिव्यांग प्रमाणपत्र, फोटो, आधारकार्ड आय प्रमाणपत्र, की छायाप्रति के साथ सम्बन्धित विकास खण्ड में शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों की उप

एक जनवरी 2021 से जीयो Jio ने अपने ग्राहकों को ये सुविधायें देने का किया ऐलान

Image
देश के बड़े नेटवर्क Reliance Jio ने नए साल में अपने कस्टमर को एक बड़ा तोहफे का ऐलान किया है। Reliance Jio यह ऐलान करते हुए कहा है कि 1 जनवरी 2021 से सभी Local voice calls फ्री होंगे। लंबे समय के बाद कपंनी ने अपने कस्टमर को राहत भरी खबर दी है। बता दें कि पिछले कुछ महीने से कपंनी ने जियो टू अदर लोकल नेटवर्क के लिए चार्ज वसूलती थी, जिसके लिए समय-समय पर कई बेस्ट ऑफर भी निकाले। जानकारी के मुताबिक, Reliance Jio ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी से डोमेस्टिक वॉयस कॉल्स के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस (IUC) बंद किए जा रहे हैं। यानी अब रिलायंस जियो टू अदर लोकल नेटवर्क पर कॉलिंग का कोई भी चार्ज नहीं कटेगा। आपको बता दें कि सितंबर 2019 में Reliance Jio ने यह फैसला लिया था कि वह अपने कस्टमर से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के चार्ज वसूलेगी, जिसके लिए कंपनी TRAI के IUC चार्ज का हवाला भी दिया था। अब TRAI ने IUC खत्म करने का निर्णय लिया है, जिसके कंपनी ने भी Local off net calls को फ्री करने

कृषि कानून के खिलाफ आन्दोलन रत किसानों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां

Image
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते एक महीने से किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच राजस्थान और हरियाणा की सीमा  पर आज किसान आंदोलन हिंसक झड़प में बदल गया। मिली जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर पर जिले के शाहजहांपुर में जारी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे श्रीगंगानगर से आये युवाओं ने हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया और जबरन सैकड़ों ट्रेक्टर और ट्रॉलियों को हरियाणा बॉर्डर में लेते गए। आंदोलन में शामिल युवाओं के हिंसक होने से हरियाणा पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद आंदोलनकारियों को काबू में करने के लिए हरियाणा पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के चलते कई किसान घायल हो गए। इसके अलावा तीन दर्जन से भी ज्यादा किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, शांतिपूर्ण जारी किसान आंदोलन के दौरान आज कुछ युवाओं ने एकजुट होकर एक योजना तैयार की। इस योजना के तहत उन्होंने हरियाणा बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स को तोड़ दिया और जबरन सैकड़ों ट्रेक्टर और ट्रॉलियों को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करा दिया। इसके बाद जब पु

नये साल से जाने किस मोबाइल फोन पर वाटसप हो सकता है बन्द

Image
नये साल यानि 1 जनवरी को आपका व्हाट्सऐप काम करना बंद कर सकता है। जानकारी के मुताबिक ioS 9 और Android 4.0. 3 operating systemsसे नीचे स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। अगर आपके पास इस वर्जन का स्मार्टफोन है तो आपको अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की जरूरत है। आपको बता दें कि अपग्रेड करने के बाद ही व्हाट्सऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऐपल के आईफोन 4, आईफोन 4 s, आईफोन 5, आईफोन 5 s, आईफोन 6,आईफोन 6 s को ऑपरेटिंग सिस्टम ioS 9 अपडेट करना होगा। आईफोन 6 s, 6 प्लस और आईफोन SE पहली जनरेशन के आईफोन हैं। जिन्हें ios 14 से अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा इस लिस्ट में एंड्रॉइड 4.0. 3 वाले फोन भी शामिल है। एंड्रॉइड के 4.0. 3 स्मार्टफोन में एचटीसी डिजायर, सैमसंग गैलेक्सी s 2 जैसे कई स्मार्टफोन में आप व्हाट्सऐप नहीं चला पाएंगे। अगर आप एंड्रॉइड यूजर्स है तो आपको सेटिंग पर जाना होगा। यहां about फोन में जाकर यूजर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान सकेंगे। अगर आपके पास फोन को अपडेट करने ऑप्शन है तुरंत कर लें। अगर किसी यूजर्स के पास फोन अपडेट करने का ऑप्शन नहीं है तो

जाने पौष मास में पूजा अर्चना से क्या क्या आयेगी आपके जीवन में खुशियाँ

Image
हिंदू मास व पंचांग के अनुसार पौष का महीना दसवां मास होता है। ये मास आज से शुरू हो रहा है। पौष मास की पूर्णिमा को चन्द्रमा पुष्य नक्षत्र में रहता है और इसी कारण इस महीने को पौष का मास कहते हैं। इस महीने में भगवान सूर्यनारायण की विशेष पूजा अर्चना से उत्तम स्वास्थ्य और मान सम्मान की प्राप्ति होती है। दरअसल जिस महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा जिस नक्षत्र में होता है उस महीने का नाम उसी नक्षत्र के आधार पर रखा जाता है। पौष मास की पूर्णिमा को चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में रहता है इसलिए इस मास को पौष का मास कहा जाता है। पौराणिक ग्रंथों की मान्यता अनुसार पौष मास में सूर्य देव की उपासना उनके भग नाम से करनी चाहिये। पौष मास के भग नाम सूर्य को ईश्वर का ही स्वरूप माना गया है। पौष मास में सूर्य को अर्ध्य देने व इनका उपवास रखने का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि इस मास प्रत्येक रविवार व्रत व उपवास रखने और तिल चावल की खिचड़ी का भोग लगाने से मनुष्य तेजस्वी बनता है। इस साल पौष मास शुक्रवार,31 दिसंबर 2020 से शुरू हो रहा है। इस महीने में भगवान सूर्य को अर्घ्‍य देने और उपवास रखने का विशेष