जिले में अब तक 800 लोग मिले कोरोना संक्रमण से पीड़ित, मरने वालों की संख्या भी हुईं 11
जौनपुर। सरकारी रिकार्ड के अनुसार जनपद में आज कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 800 को छू लिया है ।इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज फिर 43 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिले हैं इसमें पुलिस विभाग के अधिकारी सीओ सदर नृपेन्द्र सहित जिला अस्पताल की तीन नर्से शामिल है। अब तक जिले में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हो गयी है । सरकारी बुलेटिन के अनुसार अभी तक कुल 591 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं और 198 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालोंमें चल रहा है 3 मरीज तो ठीक होने के बाद पुनः पाजिटिव हो गये है।पुलिस विभाग के सीओ सदर की जांच टूनेट मशीन जौनपुर में कराया गया रिपोर्ट पाजिटिव आने पर पुनः जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। यहाँ बतादे कि इससे पहले एस डीएम सदर सहित लगभग एक दर्जन के आस पास पुलिस कर्मी कोरोना पाजिटिव मिले थे जिनका उपचार चल रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने वालों में मुम्बई, दिल्ली ,चेन्नई ,अहमदाबाद, गुजरात आदि प्रान्तो से...