Posts

Showing posts from July 16, 2020

जिले में अब तक 800 लोग मिले कोरोना संक्रमण से पीड़ित, मरने वालों की संख्या भी हुईं 11

Image
जौनपुर। सरकारी रिकार्ड के अनुसार जनपद में आज कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 800 को छू लिया है ।इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज फिर 43 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिले हैं इसमें पुलिस विभाग के अधिकारी  सीओ सदर नृपेन्द्र सहित जिला अस्पताल की तीन नर्से शामिल है। अब तक जिले में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हो गयी है । सरकारी बुलेटिन के अनुसार अभी तक कुल 591 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं और 198 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालोंमें चल रहा है 3 मरीज तो ठीक होने के बाद पुनः पाजिटिव हो गये है।पुलिस विभाग के  सीओ सदर की जांच टूनेट मशीन जौनपुर में कराया गया रिपोर्ट पाजिटिव आने पर पुनः जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।  यहाँ बतादे कि इससे पहले एस डीएम सदर सहित लगभग एक दर्जन के आस पास पुलिस कर्मी कोरोना पाजिटिव मिले थे जिनका उपचार चल रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने वालों में मुम्बई,  दिल्ली ,चेन्नई  ,अहमदाबाद, गुजरात आदि प्रान्तो से आने वाले प्रवासी लोग है

सपा जिला कमेटी के गठन में अधिकांश पुराने चेहरों को मिली तरजीह

Image
जौनपुर। जिलाध्यक्ष की संस्तुति पर समाजवादी पार्टी ने जिला कमेटी का गठन कर दिया है। इसमें कुछ को छोड़कर शेष पुराने ही कार्यकर्ताओं के कन्धे पर पार्टी को मजबूत बनाने का दायित्व दिया गया  हैं।  समाजवादी पार्टी की ओर से लाल बहादुर यादव को फिर से जिलाध्यक्ष की कमान सौंप दी गई है। श्याम बहादुर पाल को फिर से उपाध्यक्ष पद पर और हिसामुद्दिन शाह को महासचिव पद पर ताजपोशी कर दी गई है। कमेटी में शकील अहमद, महेंद्र प्रताप यादव, श्रवण जायसवाल, रवींद्र नाथ सिंह, तथा हीरालाल विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सुशील श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष पद दिया गया है। शाहगंज विधानसभा के अध्यक्ष पद पर अखण्ड प्रताप यादव, बदलापुर - दीनानाथ सिंह, सदर- गजराज यादव, मड़ियाहू- गामा सोनकर, मल्हनी - सोचनरम विश्वकर्मा, मुगराबादशाहपुर- राज मूर्ति सरोज, केराकत- नीरज पहलवान, मछलीशहर- सूर्यभान यादव और जफराबाद में रमेश चंद शाहनी को बनाया गया है। संजीव साहू को समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मालती निषाद को समाजवादी महिला सभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है, इसी तरह समाजवादी अधिवक्ता सभा- समर बहादुर यादव, समाज

अपराधियों से नाता रखने वाला पुलिस कर्मी हुआ पदच्युत

Image
 जौनपुर । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने  कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को अपराधियों से साठगांठ रखनें व लगातार ड्यूटी से गायब  रहने के कारण बर्खास्त कर दिया है । एसपी के  इस कार्रवाई से विभाग  में हड़कम्प मच गया है । आपराधियों से साठ-गाठ रखने एवं ड्यूटी/कर्तब्य से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित होने के आरोप मे आरक्षी शफीक अहमद पीएनओ नम्बर-950890052 को पदच्युत कर दिया गया।  आरक्षी शफीक अमहद वर्ष- 2019 मे थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर से दिनांक- 16 मई.2019 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन वर्ष-2019 की ड्यूटी हेतु जनपद बलिया के लिये रवाना किया गया था, आरोपी आरक्षी जनपद बलिया से बाद चुनाव ड्यूटी दिनांक-20.मई 2020 को पुलिस लाइन जौनपुर आकर, जायज तैनाती थाना सुजानगंज जौनपुर के लिये रवाना हुआ, परन्तु आरोपी आरक्षी थाना सुजानगंज पर न जाकर बिना किसी अनुमति/अवकाश से अपने  कर्तब्य पर उपस्थित न होकर 249 दिवस अनुपस्थित रहकर अपनी आमद पुलिस लाइन मे कराया। आरोपी आरक्षी पूर्व मे भी 2007 दिवस अनुपस्थित रहा है तथा उसको विभिन्न आरोपों के अन्तर्गत कुल 14 परिनिन्दा प्रविष्ठ/ अर्थदण्ड व 02 बार एक-एक वर्ष का वेतन वृ

विकास में नाबार्ड की होती हैं महत्वपूर्ण भूमिका, किसान स्वयं सहायता समूह इसका लाभ उठायें - राज्यपाल आनन्दी बेन

Image
लखनऊ:  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि नाबार्ड ने 38 वर्षों के सफर में अपनी जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से निभाते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से अनेक नवोन्मेषी नीतिगत पहल की हैं। देश के कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के विकास में नाबार्ड अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने किसानों, स्वयं सहायता समूहों, स्वैच्छिक संस्थाओं आदि से अपील की कि वे नाबार्ड के सहयोग से जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उसका भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि समाज में एक पढ़ी-लिखी डाक्टर लड़की से शादी के समय जब दहेज की मांग की जाती है तो यह सोचना पड़ता है कि क्या पढ़ने-लिखने से ही संस्कार आता है तथा क्या हम सही में पढ़े-लिखे लोग हैं। उन्होंने कहा कि समाज में गरीबी है, लेकिन लोगों को मन से गरीब नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 39वें स्थापना दिवस के अवसर पर 875.91 लाख रूपये की लागत से शुरू की गई। विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शुभारम्भ किया, जिसमें को-आपरेटिव बैंक के ए0टी0एम0 मोबाइल वैन, पीओएस मशीन, वाटरशेड,

शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और कुलपति के बीच छिड़ी जंग अब लेने लगी व्यक्तिगत स्वरूप

Image
जौनपुर।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ एवं कुलपति के बीच कर्मचारी समस्याओं को लेकर छिड़ी जंग अब व्यक्तिगत स्वरूप लेने लगी है। आर एस एस से संरक्षण प्राप्त हिटलरशाह कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय के द्वारा कर्मचारी नेताओं के स्थानान्तरण से लेकर उन्हें खुलेआम नोटिस दे कर धमकाया जा रहा है। हलांकि की कर्मचारी संघ भी कुलपति के गीदड़ भभकी के दबाव में आने को तैयार नहीं है। कर्मचारी आर पार की जंग पर उतारू हो गया है।  ___________________________________ बाक्श [बढ़ा कार्यकाल भी अब खात्मे की तरफ है लेकिन अभी तक प्रदेश की राज्यपाल द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए नये कुलपति की घोषणा न करने पर महामहिम राज्यपाल भी सवालों के कटघरे में है खबर है कि अभी तक कुलपति के लिए पैनल ही नहीं बनाया जा सका है जिससे वर्तमान कुलपति तानाशाह हो गया है।]  ___________________________________ यहाँ बतादे कि विगत लगभग एक माह से कर्मचारियों की कुछ समस्याओं और मांगो को लेकर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और कुलपति के बीच रस्सा कस्सी जबरजस्त चल रही है। कुलपति अपने समझौते से मुकरते हुए कर्मचार

परिवहन निगम कुम्भ से लेकर कोरोना संक्रमण काल में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया- मुख्यमंत्री उप्र

Image
बदलापुर तहसील में 554.6 लाख की लागत से बनने वाले बस स्टेशन का आंनलाइन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास   जौनपुर।उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की नवीन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से आंनलाइन किया गया। इन परियोजनाओं में जनपद की बदलापुर तहसील में 554.6 लाख की लागत से बनने वाले बस स्टेशन भी शामिल रहा ।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में परिवहन निगम की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिवहन निगम ने कुंभ का सफल आयोजन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी तरह कोरोना काल में भी परिवहन निगम द्वारा प्रवासी मजदूरों, अन्य राज्यों से आए प्रदेशवासियों तथा दूसरे प्रदेशों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। परिवहन निगम जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप सेवा कार्य में आगे बढ़ रहा है। तहसील बदलापुर के सरोखन गांव में बस स्टेशन के उद्घाटन का लाइव प्रसारण किया गया। जहां जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, परिवहन निगम के जनरल मैनेजर ए. रहमान, रीजनल मैनेजर बना

मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने गुलामी की निशानी मिटाकर राम मन्दिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया: भूपेन्द्र सिंह चौधरी

Image
जौनपुर। कोरोना लॉकडाउन में 80 करोड़ ग़रीबों को तीन महीने तक मुफ़्त अनाज दिया मोदी सरकार उक्त बातें उत्तर प्रदेश में पंचायती राज मंत्री  भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बदलापुर विधान सभा के वर्चुअल सम्मेलन में बोलते हुये कहा, श्री चौधरी ने आगे बोलते हुये कहा कि कोरोना वायरस संकट के कारण देश में लगाए गये लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया है इसके तहत 80 करोड़ ग़रीबों को नवम्बर तक 5 किलो मुफ़्त आटा या चावल और एक किलो दाल देने की घोषणा की है इसके अलावा ग़रीब महिलाओं को सिलेंडर भी मुफ़्त में दिया गया है, प्रवासी मज़दूरों और शहरी-ग्रामीण ग़रीबों की तुरंत आवश्यकता के लिए 4 करोड़ लंच पैकेज बांटा गया ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे, उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि जब कोरोना के मरीजों की संख्या कम थी तब लॉक डाउन किया गया था और जब मरीजो की संख्या बढ़ रही है तो लॉक डाउन हटा दिया गया तो उनको मैं बताना चाहता हूं कि उस समय कोरोना वायरस नया था और उसके बारे में बहुत जानकारी भी नही थी और सरकार की तरफ से कोई तैयारी भी नही थी, ना तो पी पी किट और ना ही अस्पताल में बेड तैयार था, मास्क स

कड़ी मेहनत से ही इंसान शिखर तक जाता है - डॉ अब्दुल कादिर

Image
डाॅलिम्स सनबीम स्कूल के मोहम्मद अरसालन ने 91% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रौशन किया जौनपुर के प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालय हमाम दरवाजा स्थित डाॅलिम्स  सनबीम स्कूल के हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जिसमें विद्यालय में मोहम्मद अरसलान  91% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया उम्मुल खैर ने 87% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया वही तृतीय स्थान पर नाज फात्मा ने 86.8% अंक प्राप्त किए इसी क्रम में विद्यालय के सभी होनहार छात्रों का प्रतिशत अंक 80% के ऊपर रहा प्रतिशत के ऊपर रहा।  डाॅलिम्स परिवार ने इन बच्चों को हार्दिक बधाई दी और विद्यालय के प्रबंधक श्री  डॉ अब्दुल कादिर खान ने हाईस्कूल परीक्षा  में उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की  श्री डॉ अब्दुल कादिर खान ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस समय हम जिस समस्या से जूझ रहे हैं उसमें अपने दृढ़ संकल्प एवं साहस की परीक्षा दे रहे हैं।  आप सभी बच्चे अपने परिवार और शिक्षक के सहयोग से इस समस्या से अवश्य दूर करेगें और इसके साथ-साथ  अपनी पढ़ाई को लगातार

जाने क्या है पूर्वांचल विश्वविद्यालय का शैक्षिक कैलेन्डर, कब से शुरू होगा शिक्षण कार्य

Image
 जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने नए सत्र का  शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी किये गये कलेंडर में आगामी  सत्र 2020-21 के लिए शैक्षिक क्रियाकलापों वाले कलेंडर में ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन एवं दूसरी छुट्टियों में कटौती की गई है। शैक्षिक कैलेंडर 20 जुलाई तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जाने की प्रबल संभावना है । नए सत्र में प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य कक्षाओं में शिक्षण कार्य चार अगस्त से प्रारम्भ हो जाएगा। प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर, स्नातक प्रथम वर्ष के लिए शिक्षण कार्य एक अक्टूबर से शुरू होगा। स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की तिथि एक नवंबर, मिड-टर्म बैक पेपर परीक्षा संपंन कराने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर , स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष विषम सेमेस्टर परीक्षा की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021, स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा की तिथि एक से 15 जून 2021 तक, सेमेस्टर के लिए मिड-टर्म परीक्षा कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, सेमेस्टर की परीक्षाओं को सम्पादित कराये जाने की अंतिम तिथि पीजी प्रथम वर्ष

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में नहीं कोई सुधार, वेंटिलेटर पर शिफ्ट

Image
लखनऊ : मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर होती जा रही है। वह बीते एक महीने से भी ज्यादा समये से राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती है। जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। लालजी टंडन वेंलिटेटर पर हैं। मेदांता के निदेशक डा. राकेश कपूर के मुताबिक, राज्यपाल टंडन को कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या है। इससे उन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसके कारण उन्हे फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी डायलिसिस की जा रही है। बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन को बीते माह 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, 13 जून को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। बीच में दो दिन उन्हे बाई-पैप मशीन पर रखा गया। 13 जून को ही पेट में रक्तस्राव होने पर उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह लगातार क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर थे। बीच-बीच में कुछ देर के लिए वेंटिलेटर हटाया गया। 27 जून को उन्हें प्रेशर में ऑक्सीजन देने के लिए बाई-पैप मशीन पर रखा गया लेकिन, उन्हें राहत नहीं मिली। लिहाजा, उनको फिर से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। विशेषज्ञो