जाने क्या है पूर्वांचल विश्वविद्यालय का शैक्षिक कैलेन्डर, कब से शुरू होगा शिक्षण कार्य


 जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने नए सत्र का  शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी किये गये कलेंडर में आगामी  सत्र 2020-21 के लिए शैक्षिक क्रियाकलापों वाले कलेंडर में ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन एवं दूसरी छुट्टियों में कटौती की गई है। शैक्षिक कैलेंडर 20 जुलाई तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जाने की प्रबल संभावना है । नए सत्र में प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य कक्षाओं में शिक्षण कार्य चार अगस्त से प्रारम्भ हो जाएगा। प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर, स्नातक प्रथम वर्ष के लिए शिक्षण कार्य एक अक्टूबर से शुरू होगा। स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की तिथि एक नवंबर, मिड-टर्म बैक पेपर परीक्षा संपंन कराने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर , स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष विषम सेमेस्टर परीक्षा की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021, स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा की तिथि एक से 15 जून 2021 तक, सेमेस्टर के लिए मिड-टर्म परीक्षा कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, सेमेस्टर की परीक्षाओं को सम्पादित कराये जाने की अंतिम तिथि पीजी प्रथम वर्ष 30 जून और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की अंतिम तिथि 15 जून तय की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया