Posts

Showing posts from November 11, 2023

जौनपुर मुख्यालय से अपहरण करके युवक को सिंगरामऊ ले जाकर गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र में मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित उर्दू बाजार आलम गंज निवासी विभाष वर्मा उर्फ बच्चा नामक 37 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर लाश को सड़क के किनारे एक झाड़ी में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। शनिवार की सुबह घटनास्थल पर लाश मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लाश को कब्जे मे लेकर, मृतक के मोबाइल से परिवार की जानकारी कर हत्या की बात बताया तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की लाश का पंचनामा करके पुलिस ने लाश को सायंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां पर चिकित्सक ने पुष्टि किया कि युवक के सर में गोली मारकर कर हत्या किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर लेकर अन्य विधिक कार्यवाई की जायेगी। खबर है कि शुक्रवार धन तेरस के दिन विभाष वर्मा जौनपुर मुख्यालय स्थित चहारसू चौराहा पर रात्रि आठ बजे मौजूद था और भोर में उसकी लाश सिंगरामऊ थाना क्षेत्र स्थित सड़क के किनारे झाड़ी में मिलना संकेत करता है कि जौनपुर से उसका अपहरण किया गया और सिंगरामऊ इलाके में ले जाकार गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना की खबर मिलने

पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे राम लक्ष्मण और सीता,सीएम योगी ने उतारी आरती, खींचा राम रथ

Image
  14 वर्ष वनवास के बाद भगवान राम, माता सीता और भइया लक्ष्मण पुष्पक विमान से अपनी अयोध्या लौट आए। यहां भरत और शत्रुघ्न ने गले लगकर भाइयों का स्वागत किया। यह नयनाभिरामी दृश्य शनिवार को अयोध्या में जिसने भी देखा उसके नयन छलक उठे। सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पुष्पक विमान से उतरने के बाद भगवान राम, सीता और लक्ष्मण जी का स्वागत किया। वहीं हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। अपने राम को देख समूची अयोध्या प्रफुल्लित हो उठी। सीएम योगी ने खींचा प्रभु श्रीराम का रथ  हेलीपैड से भगवान श्रीराम, माता जानकी, तीनों भाई, बजरंगबली एवं गुरु वशिष्ठ के साथ रथ पर सवार होकर रामकथा पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े। जिस रथ पर प्रभु अपनी भार्या और भइयों के साथ सवार थे, उसे स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खींच रहे थे। रामकथा पार्क पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री जयवीर सिंह, राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आर

दीपावली पर दो लाख रूपयों के साथ 11 जुआरी गिरफ्तार, पहुंच गए जेल

Image
जौनपुर।थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित वाजिदपुर उत्तरी में सत्यम गेस्ट हाउस के एक कमरे में दीपावली के अवसर पर जूआ खेलते हुए 11 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास फड़ से 02 लाख 400 रूपये नकद और ताश के पत्ते एवं जमा तलाशी से 16 सौ रूपए की बरामदगी करते हुए सभी के विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना कोतवाल की पुलिस 10 नवंबर धनतेरस के दिन गस्त रत रही तभी जरिए मुखबीर खबर मिली कि सत्यम गेस्ट हाउस पर कुछ जुआरी जूआ खेल रहे है। पुलिस ने दविश देकर   11 जुआरियों को क्रमशः 1.रिंटू गुप्ता पुत्र निहोरी गुप्ता नि0 कस्बा गौरा बादशाहपुर थाना गौरा बादशाहपुर जनपद 2. सुरेन्द्र विक्रम राय पुत्र स्व0 उमाशंकर राय नि0 ढालगर टोला थाना कोतवाली 3.संतलाल निषाद पुत्र स्व0 मनोहर नि0 धर्मापुर थाना गौरा बादशाहपुर 4. दीपक मिश्रा पुत्र स्व0 बांकेलाल मिश्रा नि0 महंगुपुर चौकिया धाम थाना 5. योगेन्द्र विक्रम सिंह पुत्र स्व0 राम अवध सिंह नि0 जमैथा थाना जफराबाद 6. शुभम गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार नि0 पुरानी बाजार थाना कोतवाली

वकीलो के रोबदारी पर अंकुश लगाने के लिए हाईकोर्ट ने जानें क्या दिया है शख्त आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कुछ वकीलों द्वारा विवादित जमीनों के मामलों में मौके पर यूनिफॉर्म में जाकर हस्तक्षेप करने व भू माफियाओं का सहयोग करने की घटनाओं पर सख्त रुख अपना कर अहम आदेश दिया है। कोर्ट ने यूपी बार काउंसिल को आदेश दिया कि वह इस आशय का दिशा-निर्देश जारी करे कि अधिवक्ता कोर्ट परिसर के बाहर यूनिफार्म न पहनें। इससे ऐसे वकीलों की रोबदारी पर अंकुश लगेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा व न्यायमूर्ति एनके जौहरी की खंडपीठ ने अधिवक्ता शुभांशु सिंह की याचिका पर दिया। याची का कहना था कि वह सिविल कोर्ट, लखनऊ में प्रैक्टिस करता है। 21 सितंबर 2023 को कुछ अधिवक्ताओं ने उसके साथ मारपीट व लूट की, जिसकी उसने एफआईआर भी दर्ज कराई। याचिका में मामले की विवेचना सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की गई है। याची का यह भी कहना है कि उसने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की प्रार्थना जनपद न्यायाधीश से भी की है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए, संबंधित एडीसीपी से विवेचना की स्थिति तलब की है। साथ ही जनपद न्यायाधीश, लखनऊ से भी पूछा है कि उन्होंने याची

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तदर्थ शिक्षको को मिलेगे बकाया वेतन तो, कुछ ऐसे शिक्षको की चली जाएगी नौकरी

Image
सरकार ने दिवाली से दो दिन पहले माध्यमिक शिक्षा के एडेड विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। शासन ने लगभग 17 माह से रोके गए बकाया वेतन को प्रतिबंधों के साथ जारी करने का आदेश दिया है। वहीं, नियमानुसार नियुक्त न होने वाले तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का भी निर्णय लिया गया है। माध्यमिक के एडेड कॉलेजों में तैनात लगभग 1100 शिक्षकों का 17 माह पहले वेतन रोक दिया गया था। इसके बाद शिक्षकों ने पहले जिला व मंडल स्तर पर अधिकारियों से इस बारे में वार्ता की लेकिन समाधान नहीं निकला। इसके बाद वह शासन व निदेशालय का चक्कर काटते रहे। वहीं, पिछले दिनों निदेशालय पर 53 दिन तक याचना कार्यक्रम (धरना) चलाया था। इसमें भाजपा के एमएलसी भी शामिल हुए और जल्द वेतन जारी कराने का आश्वासन दिया। हालांकि मामला काफी पेंचीदा होने के कारण इसमें काफी समय लगा और शिक्षकों ने याचना कार्यक्रम आश्वासन पर समाप्त कर दिया था। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बकाया वेतन जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कह

आखिरकार होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे निलम्बित हो ही गए, पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या को लेकर जानें क्या थे आरोप

Image
होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के लबेरिया में लम्बी जांच पड़ताल के बाद आखिर कार निलम्बित हो ही गये है। शासन ने उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। उनके खिलाफ एसडीएस ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य ने तमाम सनसनीखेज आरोप लगाए थे। होमगार्ड मुख्यालय के आदेश पर डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद डीजी होमगार्ड ने शासन से मनीष दुबे को निलंबित करने की संस्तुति की थी। बीते सप्ताह होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी मनीष दुबे को निलंबित करने का आदेश दिया था। निलंबित होने के बाद अब जल्द उनको आरोप पत्र सौंपा जाएगा। डीजी होमगार्ड बीके मौर्य की माने तो मनीष दुबे को विभाग की छवि धूमिल करने, मनमानी करने,अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। बता दें कि बीते जुलाई माह में आलोक मौर्य द्वारा अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्या और गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था। तत्पश्चात डीजी होमगार्ड के निर्देश पर डीआईजी ने जांच क