Posts

Showing posts from January 27, 2022

आखिर विधायक के समर्थको ने वोटर से मारपीट क्यों किया,मामला पुलिस के पास

Image
जौनपुर। मल्हनी विधान सभा क्षेत्र स्थित एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक के सामने उनके समर्थकों ने एक वोटर से हाथापाई करते हुए उसकी पिटाई कर दिया  अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। खबर है कि मल्हनी विधायक लकी यादव के समर्थकों ने सपा को वोट देने की बात पर एक वोटर के साथ मारपीट किया । वोटर और उसकी पत्नी ने इस मामले में थाना बक्शा पुलिस से शिकायत किया है। अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मिली खबर के अनुसार मल्हनी के सपा विधायक लकी यादव समर्थकों के साथ बक्शा थाना क्षेत्र के उटरू कला गांव के एक तेहरवीं  कार्यक्रम में गये हुए थे। गांव के सत्य प्रकाश पंडित के अहाता में सभी लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां विधायक समर्थकों औऱ गांव के निवासी जय प्रकाश यादव के बीच कहासुनी होने लगी। जयप्रकाश यादव की पत्नी सोनी यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि विधायक समर्थक और जय प्रकाश यादव के बीच राजनीतिक चर्चा हो रही थी। इस दौरान समर्थकों ने जयप्रकाश यादव से पूछा कि वो किसको वोट देंगे। जयप्रकाश यादव ने कहा कि जिसको इच्छा होगी वह उसे वोट करूंगा। इस बात को लेकर विधायक के समर्थक बि

जौनपुर : सुभासपा से जफराबाद विधान सभा सीट पर चुनाव लड़ सकते है डा जेपी सिंह

Image
जौनपुर। चुनावी बेला में बसपा छोड़कर सुभासपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले टीडी पीजी कालेज के प्रो डा जय प्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता बनाये गये। डा सिंह ने बताया कि जौनपुर की जफराबाद विधानसभा सपा - सुभासपा गठबंधन में सुभासपा के खाते में आ गयी इस विधान सभा से सुभासपा के प्रबल दावेदारो में उनका नाम यानी डा जेपी सिंह का नाम आगे चल रहा है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसा संकेत दे दिया है।  डा सिंह ने बताया कि उपर से संकेत मिलने के बाद से वह जफराबाद विधान सभा का सघन दौरा और जन सम्पर्क अभियान शुरू कर दिये है। डा सिंह ने जनकारी दिया है कि जनता का भारी समर्थन भी मिल रहा है। 

जानते है अब्बास अंसारी को सुभासपा जौनपुर की किस विधान सभा चुनाव लड़ाना चाहती है

Image
जौनपुर। लखनऊ से वायरल हुई एक खबर ने इस समय राजनैतिक गलियारे खासा चर्चा का बिषय बन गयी है। वायरल खबर के मुताबिक जौनपुर के किसी भी विधानसभा से सपा और सुभासपा गठबंधन से सुभासपा के बैनर पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को चुनाव लड़ाया जा सकता है। संभावना जौनपुर की सदर विधान सभा को लेकर व्यक्त की जा रही है। हलांकि इसको लेकर लखनऊ के राजनैतिक गलियारे में चर्चा गरम है। 

1.82 लाख नकली नोट के साथ इनामी बदमाश गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

Image
क्राइम ब्रांच और पुलिस ने भदोही स्थित फूलन देवी चौराहा से 25 हजार के इनामी बदमाश संतोष ऊर्फ महाकाल और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1.82 लाख के नकली नोट, दो तमंचा और कार बरामद हुई। उसके खिलाफ, हत्या, मारपीट, गैंगस्टर सहित 24 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत में एसपी डाक्टर अनिल कुमार ने कहा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है। गिरफ्तार संतोष ने पूछताछ में बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है। यह गिरोह भदोही सहित आस-पास के जनपदों में अवैध शराब बेचने एवं नोट दोगुना करने के नाम पर लाेगों को ठगता था। गैंग के अन्य साथी आस-पास के जनपदों में भोले-भाले लोगों को नोट दोगुना करने के नाम पर बहला-फुसलाकर ले आते थे। उनसे कुछ नकदी लेकर नकली नोट दिए जाते थे और लालच देते थे कि इन नोटों को चलाने पर उन्होंने 50 फीसद लाभ मिलेगा। कुछ इसका विरोध करते तो उन्हें मारपीट कर भगा देता था। एसपी ने बताया कि संतोष उपाध्याय के अलावा अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ अभय निवासी बहुत

मतदान के लिए वोटर को अपनी पहचान के लिए इन दस्तावेजो को दिखाना होगा

Image
जौनपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के सम्बन्ध में प्रतिरुपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए विभिन्न वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा यथा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी प

सपा के घोषित 56 प्रत्याशियों की सूची में जौनपुर के इन चार सीटो के प्रत्याशी घोषित

Image
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए 56 प्रत्याशियों की सूची जारी किया है जिसमें जौनपुर के इन चार विधान सभाओ के भी प्रत्याशियो की भी घोषणा कर दिया गया है सपा के घोषित प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है। दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को टिकट, चिल्लूपार से विनय तिवारी सपा प्रत्याशी, पथरदेवा से ब्रहमा शंकर त्रिपाठी को टिकट, रामपुर कारखाना से गजाला लारी को टिकट, भाटपाररानी से आशुतोष उपाध्याय को टिकट, अतरौलिया से संग्राम सिंह यादव को टिकट, गोपालपुर से नफीस अहमद को टिकट मिला, आजमगढ़ से दुर्गाप्रसाद यादव को टिकट मिला, निजामाबाद से आलम बदी को सपा का टिकट, फूलपुर पवई से रमाकांत यादव को मिला टिकट, दीदारगंज से कमलाकांत राजभर को मिला टिकट,लालगंज से बेचई सरोज सपा के प्रत्याशी बने,घोषी से दारा सिंह चौहान को सपा का टिकट ,सिकंदरपुर से जियाउद्दीन रिजवी को मिला टिकट,फेफना से संग्राम सिंह को सपा का टिकट,बांसडीह से राम गोविंद चौधरी सपा प्रत्याशी,बदलापुर से ओमप्रकाश दूबे बाबा , शाहगंज से शैलेंद्र यादव ललई को टिकट मिला, मलहनी से लकी यादव, केराकत से तूफानी सरोज पर दांव लगाया गया,

आवागमन की सुविधा हेतु जिले की 17 सड़कें एफडीआर तकनीक से बनेंगी

Image
जौनपुर। अब जन मानस को आवागमन में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले में आधुनिक टेक्नोलॉजी एफडीआर तकनीक से सड़कों को बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। घनश्यामपुर से लखनीपुर जर्जर मार्ग को इस तकनीक से बनाया जा रहा है। इस तकनीक से जिले में 77 करोड़ की लगात से 17 सड़कें बनाई जाएंगी, जिसमें 70 करोड़ की लागत से 11 सड़क आरईडी और सात करोड़ की लागत से छह सड़क जिला पंचायत की ओर से बनाई जाएंगी। इस तकनीक से बनी सड़कें 20 साल तक खराब नहीं होंगी। जिले में सड़कें बनाई जाती हैं, लेकिन तीन साल बीतते-बीतते खराब होने लगती हैं। पांच साल तक सड़कें इतना क्षतिग्रस्त हो जाती हैं कि उस पर चलने लायक नहीं रहता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिले की प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 17 सड़कों को फूल, डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से बनाया जा रहा है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) की ओर से 11 सड़कें बनाई जाएंगी, जिसमें बनुआडीह से जौकाबाद, एलडी रोड 239 से खेमापुर, लोनिया पट्टी से पट्टी नरेंद्रपुर, बाबतपुर जमालपुर रोड से चकांतू, एलडी रोड 256 से केराकत सेवा रजवाहा, जोगीबांध से अतरडीहां, जमुनीपुर से बनकट,