Posts

Showing posts from October 20, 2021

उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी का रजिस्ट्रेशन और चुनाव चिन्ह नहीं वह सरकार बनाने का दावा करता है - मुकेश साहनी मंत्री बिहार

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में 16 प्रतिशत से अधिक आबादी होने के बाद भी निषाद समाज के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव किया जा रहा है। इसके लिए निजस्वार्थ प्रेरित नेता दोषी हैं।निषाद समाज को राजपाट दिलाने का झूठा सपना दिखाकर एक नेता ने अपने परिवार के हित के लिए ही जुटा हुआ है। भोले भाले निषाद समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है।जिसकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन व चुनाव चिन्ह नहीं, वे सरकार बनाने का दावा कर रहे।बाप,बेटा भाजपा के सांसद व एम एल सी बन गए हैं, कहाँ गई उनकी पार्टी ? नगर स्थित बीआरपी कॉलेज मैदान में विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक व बिहार सरकार में पशुधन एवम् मत्स्य संसाधन मंत्री सन् ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि अपने परिवार की ही भलाई सोचने वाले निषाद नेताओं ने समाज को तबाही का शिकार बना दिया।याचक नहीं शासन सत्ता का हिस्सेदार बनकर समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए निषाद समाज को अपने वोट की ताकत को पहचानना होगा।  मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी का उदय 2018 में निषाद आरक्षण आंदोलन से हुआ।जिसका मुख्य उद्देश्य निषाद समाज की जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण व उनका

सरकार का चुनावी खेलः अब पांच हजार नोटरी अधिवक्ता बनेगे,अधिसूचना जारी - कानून मंत्री

Image
उत्तर प्रदेश में पांच हजार नए नोटरी अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के आग्रह पर इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। नए नोटरी अधिवक्ताओं को औसतन 30 हजार रुपये की हर माह कमाई होगी। इसमें से 2500 अधिवक्ताओं को राज्य सरकार और 2500 अधिवक्ताओं को केंद्र सरकार नियुक्त करेगी। ये सभी यूपी के ही निवासी होंगे।  प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को बताया कि अभी तक उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में नोटरी के कुल 2625 पद ही थे, जिस कारण से वादकारियों और आम जनता को तमाम विधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। पिछले 3 वर्षों से राज्य में नोटरी अधिवक्ताओं के पदों की बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने केन्द्रीय कानून मंत्री और कानून मंत्रालय के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर राज्य का पक्ष रखा और नोटरियों के कम पद के कारण होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया। उन्होंने केन्द्रीय कानून मंत्री की अध्यक्षता में न्याय विभाग के केंद्रीय व राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी कराई।  इस प्रक्रिया के तहत 10 वर्ष का अनुभव रखने व

अब सीएम का जनपद में दूसरा दौरा शाहगंज विधानसभा क्षेत्र में,जानें कब आ सकते है सीएम

Image
जौनपुर। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर अब मुख्यमंत्री का शाहगंज विधानसभा में आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी स्थल के चयन की प्रक्रिया में जुट गये है।आज बुधवार को एडीएम राजकुमार द्विवेदी अन्य अधिकारियों के साथ जमुनियां में गजराज सिंह इंटर कालेज और नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर का निरीक्षण किया। हलांकि अभी स्थान का चयन नहीं किया जा सका है।  प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ  24 अक्टूबर को शाहगंज आने की सुगबुगाहट है इससे अधिकारियों में खलबली मची है। उनका हेलीकाप्टर कहाँ उतारा जाय, जन सभा कहाँ उपयुक्त रहेगी, इसको लेकर प्रशासनिक अमला कवायद शुरू कर दिया है। बतादे जमुनियाँ इंटर कालेज में इसके पूर्व भी लोक सभा के चुनाव के समय सीएम योगी का आगमन हो चुका है। सभा स्थल के निरिक्षण में अपर जिलाधिकारी के साथ एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार, तहसीलदार अभिषेक, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार मौजूद रहे।

बड़ी खबरः ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश में हुआ गठबन्धन, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

Image
ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन हो गया है। इसका एलान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता परेशान है। हमारी अखिलेश यादव के साथ सहमति बन गई है। लोग भाजपा से परेशान हैं। हम उन्हें सत्ता से हटाने के लिए साथ आए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं में 14 सीटों पर सहमति बनी है। राजभर ने बुधवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके पहले राजभर के भाजपा से गठबंधन करने के कयास लगाए जा रहे थे। सपा ने ट्वीट कर इसकी घोषणा कर दी है। ट्वीट में कहा गया है कि वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे। सपा और सुभासपा आए साथ, यूपी में भाजपा साफ! अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद राजभर ने बयान दिया कि आज अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। हमने गठबंधन के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा को निमंत्रण दिया था। अखिलेश यादव ने हमारे न्योते को स्वीकार किया। हमारी उनसे एक घंटे बात हुई। 27 तारीख को महापंचायत रखी गई है

बाल्मीकि जयन्ती पर डीएम ने गरीबो को जरूरी सामान और स्वास्थ्य विभाग को दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा बाल्मीकि जयंती के अवसर पर विकास खंड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर स्थित मुसहर बस्ती एवं अन्य जातियों के कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न सामग्रियों  का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी मनीष कुमार वर्मा मुख्य अतिथि रहे। जिनके द्वारा 35 गरीब असहाय व्यक्तियों को 35 किचन सेट, 35 बाल्टी, 35  तारपोलिन, 50 मच्छरदानी, 50 लोगो को कॉटन चादर एवं सभी लाभार्थियों को को 02-02 साबुन और मास्क भी दिया गया।  जिलाधिकारी ने डॉ आर के सिंह को निर्देश दिया कि गॉंव में हेल्थ कैम्प  का आयोजन कर ग्रामीणों को इसका अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के हैंडपम्प को रिबोर कराने और गांव में साफ - सफाई हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी नागेंद्र यादव एवं ग्राम प्रधान नन्हकुल्ली को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में टीबी मरीजो और अन्य सुविधाओं के लिए कैम्प लगाया जाये।  रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ मनोज वत्स ने बताया कि प्रधान के द्वारा यहाँ  के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगो का चयन कर सामानो का वितरण ग

व्यायामशाला में खून से लतफत बदहवास स्थित में मिली महिला,दुष्कर्म की संभावना पुलिस जांच में जुटी

Image
वाराणसी के खोजवा इलाके में स्थित कोल्हुआवीर व्यायामशाला में बुधवार सुबह एक महिला बदहवाश हाल में निर्वस्त्र और खून से लथपथ मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट पता चलेगा। जानकारी के मुताबिक,आज बुधवार सुबह लहूलुहान महिला निर्वस्त्र हाल में किसी तरह व्यायामशाला से निकलकर भागी और पास के एक घर के समीप जाकर छिप गई। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। साथ ही उसे महिलाओं ने वस्त्र पहनाया। मामले की सूचना पर एडीसीपी राजेश पांडेय, एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकान्त दुबे भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जायजा लिया। व्यायामशाला के भीतर खून बिखरा पड़ा था। जिसे साफ कराया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई लेकिन उनसे कोई मदद नहीं मिली। पुलिस उच्चाधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए है। वहीं, यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। कोल्हुआवीर व्यायामशाला के केयरटेकर विश्वनाथ ने बताया कि रात में 10 बजे क्षेत्र

पीयू में प्री-आर.डी. परेड के लिए चयन शिविर 29 को, रासेयो परिसर एवं एकलब्य स्टेडियम में होगी चयन प्रक्रिया

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्री - आर.डी. परेड 2021हेतु चयन शिविर का आयोजन 29 अक्तूबर  को किया गया है। जिसमें सभी महाविद्यालयों की इकाइयों से स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओं को प्री-आर.डी. परेड चयन शिविर में शामिल होने के लिए निर्देश दिया गया है। क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ डॉ. अशोक कुमार श्रोती ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पत्र जारी करते दिनांक 29 अक्टूबर 2021को चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है। चयनित स्वयंसेवक नवंबर माह में पटना, बिहार में आयोजित दस दिवसीय चयन शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इसी क्रम में 29 अक्तूबर 2021 को प्रातः10 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना भवन एवं एकलव्य स्टेडियम,विश्वविद्यालय परिसर में प्री-आर.डी. परेड के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर का आयोजन किया गया है। शारीरिक रूप से स्वस्थ वे स्वयंसेवक जिनकी ऊंचाई165-180 सेंटीमीटर तथा स्वयंसेविका जिनकी ऊंचाई 155-170 सेंटीमीटर हो,सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा गायन,भाषण

गोमती के पावन तट स्थित रामघाट पर राजकीय सम्मान, मंत्रोच्चार के साथ सुखदेव राजभर पंचतत्व में हुए विलीन

Image
जौनपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व सुखदेव राजभर का अन्तिम संस्कार आज जनपद जौनपुर में गोमती के तट पर स्थित रामघाट पर राजकीय सम्मान और पूरे विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ जिला सहित प्रदेश स्तर के तमाम नेताओ और मंत्रियों की उपस्थिति में किया गया। स्व राजभर की चिता में उनके एक मात्र पुत्र कमला कान्त राजभर ने मुखाग्नि दिया। बता दे पूर्वांचल के दिग्गज नेताओ में शुमार रहने वाले सुखदेव राजभर का निधन 18 अक्टूबर को देर रात्रि को लखनऊ स्थित एक अस्पताल में हो गया था। निधन के पश्चात दूसरे दिन 19 अक्टूबर को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ से उनके पैतृक आवास जनपद आजमगढ़ स्थित ग्राम बड़गहन क्षेत्र की जनता के अन्तिम दर्शन के लिए लाया गया था। आज 20 अक्टूबर को उनके आवास बड़गहन से राजभर की शव यात्रा लगभग 10 बजे निकली और लगभग 12 बजे के आसपास जौनपुर स्थित रामघाट पर शवयात्रा पहुंची। यहां पर शासकीय प्रोटोकॉल के तहत पुलिस विभाग के लोंगो द्वारा उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  इसके पश्चात उनकी चिता लगी और पूरे विधि-विधान से अन्तिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर जनपद जौनपुर सहित जनपद आजमगढ़ से लगभग पांच हजार से अ

पीएम ने आज सबसे लम्बे रनवे वाले एयरपोर्ट का उद्घाटन कर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जोड़ा

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात दे दी । कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन आज बुधवार को पीएम ने किया। यह यूपी का तीसरा व सबसे लम्बे रनवे वाला एयरपोर्ट है। कुशीनगर हवाई अड्डा सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी ही नहीं बल्कि दुनियां तक भारत की सांस्कृतिक गाथा और बौद्ध सर्किट तक पहुंच का बड़ा जरिया भी बनने जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन का विस्तार तो होगा ही, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बौद्ध धर्मावलंबी और पर्यटक न सिर्फ कुशीनगर कम समय में पहुंचेंगे, बल्कि बौद्ध सर्किट और बौद्ध तीर्थ स्थलों का दौरा भी आसान होगा।  सीएम योगी के प्रयासों से बना इंटरनेशनल एयरपोर्ट 589 एकड़ में 260 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसके एप्रन पर चार बड़े हवाई जहाज एक साथ खड़े हो सकते हैं। प्रदेश के सबसे बड़े रनवे (3200 मीटर) वाले इस एयरपोर्ट के क्रियाशील होने के साथ ही पर्यटन विकास, निवेश, रोजगार का बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है। साथ ही देश के सांस्कृतिक संबंधों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और विस्तार होगा। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे 3

सासंद ने आकाशीय बिजली से मरने वाले बच्चो के परिवार को दिया पट्टा का प्रमाण पत्र

Image
जौनपुर। सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने मंगलवार को बामी पंचायत भवन के कायाकल्प एवं मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने बामी गांव के जीतलाल पाल एवं उनकी पत्नी किरण देवी को 0.285 हेक्टेयर जमीन के पट्टे का प्रमाण पत्र सौंपा। मालूम हो कि 17 जून 2020 को आकाशीय बिजली गिरने से जीतलाल के आठ वर्षीय पुत्र उज्ज्वल पाल एवं सात वर्षीय पुत्री शिक्षा पाल की मौत हो गई थी। परिवार को फौरी तौर पर मुख्यमंत्री दैवीय आपदा कोष से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई थी। जीतलाल भूमिहीन किसान थे। सांसद ने उन्हें ज़मीन दिलवाने का वादा किया था। जिसे आज उन्होंने पूरा कर दिया। इसके पश्चात सांसद बीपी सरोज एवं एसडीएम मछलीशहर राजेश कुमार वर्मा बामी के पंचायत भवन पर पहुंचे। कायाकल्प हुए पंचायत भवन और उसके एक कक्ष को मिशन शक्ति के तहत आवंटित करने के शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद सभागार एवं मिशन शक्ति कक्ष का अवलोकन किया। शासन की मंशा अनुरूप मिशन शक्ति के लिए पंचायत भवन में कक्ष आवंटित करने के लिए ग्राम प्रधान सरोज सिंह की सराहना की। ग्राम प्रधान सरोज सिंह को मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्

इन्टरनेट मीडिया के बढ़ते वर्चस्व का प्रभाव प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर,शोसल मीडिया पर भरोसा का सवाल

Image
विज्ञान व तकनीकी वर्तमान दौर में देशों की भौगोलिक सीमा को वृहद कर दिया है। सेटेलाइट कम्युनिकेशन युग के प्रभाव से इंटरनेट मीडिया का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। इसका प्रभाव प्रिन्ट मीडिया पर भी पड़ रहा है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा काे देखते हुए अब प्रतिष्ठित मीडिया घराने भी पोर्टल पर आ गए हैं ताकि कोई भी सूचना त्वरित गति से पाठकों तक पहुंचाया जा सके। आर्य महिला पीजी कालेज में मंगलवार को आयोजित "मीडिया और समाज, अंतर्विरोध और चुनौतियां" विषयक आनलाइन संगोष्ठी का यह निष्कर्ष रहा। समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित उड़ान' श्रृंखला के समापन सत्र के व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता सामाजिक अध्ययन केन्द्र, दक्षिण-बिहार विश्वविद्यालय (गया) कि असिस्टेंट प्रोफेसर डा. परिजात प्रधान ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन काल में राष्ट्रीय चेतना के संचार में तात्कालिक सम्प्रेषीय साधनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रेस के माध्यम से ही उस दौरान जनमानस में चेतना का संचार करने का कार्य किया जाता था। बदलते वैश्विक परिदृश्य में अब सूचना त्वरित सम्प्रेषणीय हो गई है। इंटरनेट के युग में अब देश-दुनिया

2022 की तैयारी के तहत पूर्वांचल के 16 जिलों के सांसद मंत्री विधायक की बैठक आज वाराणसी में

Image
पूर्वांचल की सियासी थाह लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे। पहले सत्र में बुधवार को काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें चुनावी वर्ष में जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ ही वे उनके कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। दो दिन के प्रवास में वे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद कर फीडबैक लेंगे।  पूर्वांचल में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए भाजपा में सरकार और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की जा रही है। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिन के प्रवास में वाराणसी के हर वर्ग से सीधा संवाद कर फीडबैक लेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री की यह बैठक कई मायनों में खास मानी जा रही है। पीएम मोदी की रैली की तैयारियों की  समीक्षा करेंगे माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा की रणनीति भी तैयार होगी। बीएल संतोष बुधवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से पिंडरा विधानसभा के शक्ति

वाराणसी के छावनी में अतिक्रमण हटे, अब रेलवे जाने कैसे करेगा विस्तार

Image
रिमाडलिंग के तहत विकसित किए जा रहे कैंट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर प्रस्तावित परियोजनाएं वर्ष 2023 तक मूर्त रूप लेने लगेंगी। छावनी क्षेत्र में बाधक बने अतिक्रमण से मुक्ति मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तीसरे चरण के विकास कार्यों को आकार देना शुरू कर दिया है। अब वरुणापार इलाके के लोगों ट्रेन पकड़ने के लिए लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। 5.68 करोड़ की लागत से प्रस्तावित परियोजनाओं में शामिल द्वितीय प्रवेश द्वार को मेट्रो सिटीज के स्टेशन की तरह विकसित किया जा रहा है। यहां कई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इसे मूर्तरूप देने के लिए पांच वर्ष पहले रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय के बीच सहमति बनी थी। छावनी क्षेत्र में 20 हजार वर्ग मीटर जमीन देने का करार हुआ था। प्रस्तावित विकास कार्यों के तहत यहां तीसरे फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। बाहर से निकल जाएगी मालगाड़ी :   रिमाडलिंग के तहत कैंट स्टेशन पर बाइपास लाइन बिछाई जा रही है। ताकि मालगाड़ियां बिना प्लेटफार्म पर प्रवेश किए आगे निकल जाएं। प्लेटफार्म नंबर नौ के बाहर पुराने भवन को तोड़कर तीसरी और चौथी लाइन बिछाई जा रही ह