Posts

Showing posts from September 14, 2021

गुन्डे ने सर्राफा व्यवसायी से जरिए फोन मांगा 50 लाख रुपए की रंगदारी व्यापारी दहशत में, अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी

Image
प्रदेश की सरकार अपराध मुक्त प्रदेश का दावा तो करती है लेकिन उसका कोई असर सही मायने में नजर नहीं आता है अपराधी अनवरत सक्रिय रूप से अपराध को अंजाम दे रहे है। हत्या लूट बलात्कार से लेकर फिरौती तक की घटनायें धड़ल्ले से घटित हो रही है।  आज जनपद वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी से रंगदारी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग निवासी सराफा कारोबारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी चौक थाना क्षेत्र के सुडिया में ज्वेलरी की दुकान है। उसने बताया कि शनिवार को उसका बेटा दुकान बंद करके घर आया था। उसके बाद 9:45 बजे मोबाइल नंबर पर कई बार फोन कॉल आए। जब बेटे ने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से किसी ने अपना नाम गोकुल यादव बताया। उसने धमकी देते हुआ कहा कि वह झुन्ना पंडित का साथी बोल रहा हूं, और उसने पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इस दौरान घटना की सभी बातें मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थीं। सराफा कारोबारी का कहना है कि जब से उसका धमकी भरा फोन आया है त

आधुनिक विधि से कूल्हे का प्रत्यारोपण करके मरीजों को ठीक किया जा सकता है - डा अविनाश

Image
जौनपुर। एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में वरिष्ठ हड्डी एवं रोग विशेषज्ञ डा. अवनीश कुमार सिंह द्वारा आधुनिक विधि से कूल्हे का प्रत्यारोपण करके मरीजों को नया जीवनदान दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि डा. सिंह करीब दो साल से जनपद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जनपद के अलावा कई जिलों के मरीजों का सफल ऑपरेशन करके जीवनदान दे चुके हैं। डा. अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अभी पिछले दिनों कई मरीजों के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। जिसमें कुछ मरीज की समस्या काफी पुरानी थी। उनका सफल ऑपरेशन किया गया अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि कूल्हे की गंभीर चोट का सही समय पर उपचार न होने से मरीज की मौत भी हो सकती है। इसके अलावा उनमें अस्थायी अपंगता होने की संभावना बढ़ जाती है। डा. सिंह ने कहा कि मरीजों को कूल्हे व घुटने के प्रत्यारोपण के लिये जनपद से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं हैं। अपने जनपद में ही अत्याधुनिक सुविधाओं के जरिये उनका सफल इलाज सम्भव है। सफल ऑपरेशन के बाद मरीज नरौली निवासी उत्तम कुमार खरवार, आजमगढ़ जनपद निवासी तहसीलदार तिवारी ने डॉक्टर के प्रति धन्यवाद ज

दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता सुबास चन्द शुक्ला का आज हूआ निधन,जिले में शोक की लहर

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता एवं जनपद के दक्षिणान्चल बरसठी के पास स्थित गनापुर गांव के मूल निवासी सुबास चन्द शुक्ला का आज वाराणसी स्थित टाटा मेमोरियल में निधन हो गया है उनके निधन की खबर वायरल होते ही जनपद के अधिवक्ता समाज सहित प्रबुद्ध जनो के बीच शोक की लहर छा गयी है। शुभ चिन्तक सहित आम जन मानस इनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हो गया है।  मिली जानकारी के अनुसार विगत महाशिवरात्रि के दिन सुबास शुक्ला को चक्कर आने पर जांच करायी गयी तो ब्रेन में ट्यूमर निकला इनका इलाज पीजीआई फिर दिल्ली गंगाराम अस्पताल  में एम्स के चिकित्सको द्वारा किया गया ठीक होने पर इलाहाबाद लाये गये फिर तबीयत खराब हुई और किडनी की समस्या उत्पन्न हुई तो पुन: दिल्ली एम्स में इलाज कराने के बाद वाराणसी लाया गया था।  वाराणसी में अचानक तबीयत फिर बिगड़ी तो टाटा मेमोरियल अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया जहां आज उन्होंने अन्तिम सांस लिया और चिर निद्रा में हमेशा के लिए सो गये। उनके निधन की खबर वायरल होते ही जनपद में कोहराम मच गया है। खबर है कि अन्तिम संस्कार भी वाराणसी में होगा। 

नीट परीक्षा साल्वर गिरोह के दो सदस्य और पकड़े गये, पुलिस डिटेल खंगालने में जुटी, बड़ी सफलता की संभावना

Image
नीट में फर्जीवाड़ा करने वाले सॉल्वर गिरोह पर वाराणसी पुलिस की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को पुलिस ने मामले में वांछित केजीएमयू के मेडिकल अंतिम वर्ष के छात्र और पटना निवासी छात्रा के भाई को पांडेयपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।  मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना निवासी और लखनऊ स्थित केजीएमयू का मेडिकल छात्र डॉ ओसामा शाहिद के साथ अभय कुमार मेहता से पुलिस पूछताछ कर रही है। अभय पटना (बिहार) के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर की वैश्णवी कॉलोनी का निवासी है। ओसामा शाहिद केजीएमयू लखनऊ से एमबीबीएस के चौथे वर्ष की फाइनल परीक्षा दे चुका है। वर्ष 2021 की नीट परीक्षा में असली परीक्षार्थियों के स्थान पर सॉल्वर को बैठा कर परीक्षा पास कराने का ठेका लेता है और एडमिशन हो जाने पर अभ्यर्थियों से 20 से 30 लाख रुपये की रकम वसूलता है। गिरोह ने अभय मेहता को अपने परिचित विकास कुमार मेहता द्वारा 5 लाख रुपयों के लालच के कारण अपनी बहन जूली कुमारी को सॉल्वर के रूप में परीक्षा देने के लिए तैयार किया था। डॉ ओसामा शाहिद के पास से 15 अदद प्रवेश पत्र की प्रति, चार अदद फोटो, चार कारगो कुरियर रसीद व 2 मोबाइल फोन जिसमे

जौनपुर से डेढ़ दर्जन से अधिक इन निरीक्षक और उप निरीक्षक गैर जनपद भेजा गया

Image
जौनपुर । आईजी वाराणसी एसके भगत ने जनपद जौनपुर में तीन सालों से ज्यादा समय तैनात रहने वाले निरीक्षक / उपनिरीक्षको का स्थानांतरण गैर जनपदो के लिए करते हुए कार्यक्षेत्र में भारी फेरबदल किया है। जनपद में तैनात करीब 20 इंस्पेक्टर को जौनपुर  से गैर जनपद भेजने का आदेश आज जारी कर दिया है।  जनपद से स्थानांतरित निरीक्षक/उपनिरीक्षको का नाम निम्नवत है  1-संजीव मिश्रा, शहर कोतवाली, 2-महिला इंस्पेक्टर तारावती, 3-मुन्ना राम धुसिया (मड़ियाहूं), 4-विनोद कुमार मिश्रा(बदलापुर), 5-अरविंद यादव, 6 -पवन उपाध्याय (सुजनागंज), 7-राजेश यादव थानाध्यक्ष खेतासराय 8-मधुप कुमार सिंह,रामायण यादव, 9-विनय प्रकाश सिंह, 10-सम्पूर्णानन्द राय, 11-जगदीश कुशवाहा 12-रमेश कुमार यादव,थानाध्यक्ष लाइनबाजार, 13-त्रिवेणी लाल सेन,थानाध्यक्ष केराकत, 14-वीरेंद्र कुमार बरवार, 15- शीतल बिंद,  16-जगदीश कुशवाहा, सराय ख्वाजा थानाध्यक्ष 17-रामायण यादव 18-हँसलाल यादव, 19-सत्य प्रकाश सिंह, 20- हँसलाल यादव,

पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षको ने भारी हुंकार

Image
 जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षकों ने शिक्षक हित की  21 प्रमुख मांगो को लेकर आज जनपद के सभी बीआरसी पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको  ने धरना प्रदर्शन किया है। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने बताया कि आज जनपद के प्रत्येक बी0 आर0 सी0 शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक,विशेष शिक्षक , KGBV के शिक्षक, रसोइयों , आंगनवाड़ी कार्यकत्री/सहायिका, पेंसनर्स से संबंधित21 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में धरना किया और पुरजोर  मांग की है । श्री शुक्ल ने कहा कि शिक्षक मांगे अगर नही मानी गई तो यह आंदोलन जनपद से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक चलेगा । शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने हमारी उपेक्षा किया तो उसे इसका गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। चुनाव की बेला में शिक्षको का यह आन्दोलन खासा मायने रख रहा है।  शिक्षको की मांगे निम्नवत है।  1. पुरानी पेंशन बहाल करो। 2. कैश लेस चिकित्सा , ए 0 सी 0 पी , उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश दो। 3. छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर

जौनपुर दीवानी न्यायालय में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के लिए यह अहर्ता रखने वाले करें आवेदन

Image
जौनपुर । जनपद के दीवानी न्यायालय में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट/विशेष मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की नियुक्ति हेतु ऐसे पात्र व्यक्तियों जो दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 13 के परिभाषा के अन्तर्गत “Who holds or has held any post under the government and possesses the degree of law or otherwise is well experienced in relation to the legal affairs” की अर्हता रखते हों के नामों की संस्तुति करने का निर्देश दिया गया है, जो विधि डिग्रीधारक हो एवं किसी राजकीय सेवा के पदधारक हो अथवा रहे हो या विधिक प्रक्रियां से सम्बन्धित अनुभव प्राप्त हों एवं जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक न हो, अपनी सेवा के अन्तिम पांच वर्ष की चरित्र पंजिका की प्रविष्टियों के साथ निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र जनपद न्यायाधीश जौनपुर के कार्यालय में 06 नवम्बर 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित प्रारूप एवं अन्य जानकारी माननीय उच्च न्यायालय के बेवसाइट   www.allahabadhighcourt.in  पर उपलब्ध है। इस आसय की जानकारी अपर जिला जज प्रथम अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने जारी एक बुलेटिन से दिया है। 

विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओ में हिन्दी है दूसरे स्थान पर - कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर। हिन्दी दिवस पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में  विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय तथा भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि भारत की पहचान विदेशों में हिंदी से है. भारत के हर कोने में हिंदी बोली जा रही है. विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं  में हिंदी तीसरे स्थान पर थी लेकिन अब वह  दूसरे स्थान पर आ रही है. उन्होंने कहा कि आज  हिंदी की वैश्विक पहचान बन चुकी है. रूस, अमेरिका, फिजी, श्रीलंका, मारिशस, केन्या सहित अनेक देशों में हिंदी की पढ़ाई हो रही है. उन्होंने कहा कि हमें सभी भाषाओँ का सम्मान करना चाहिए लेकिन अपनी भाषा से  अपनी अलग पहचान होती है. उन्होंने भारतेंदु हरिश्चंद्र की रचना, निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल- बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल के भाव को समझाया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में शीघ्र ही हिंदी विभाग स्थापित होगा जिसमें अगले शैक्षणिक सत्र से हिंदी विषय की पढ़ाई शुरू  होगी.  उन्होंने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़

भ्रष्टाचार को लेकर उप्र शासन ने छह अफसरों को किया निलंबित, विभाग में मच गया है हड़कंप

Image
  उ.प्र. राज्य भंडारागार निगम में वर्ष 2018 में अस्थाई कार्मिकों के विनियमितिकरण प्रक्रिया की जांच रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मचा है। तत्कालीन एमडी को निलंबित करने के बाद अब इस प्रक्रिया में शामिल रहे निगम के छह अन्य अफसरों को निलंबित करने का आदेश शासन ने दिया है। छह अफसरों को निलंबित कर अनुशासानात्मक कार्रवाई करने की पत्रावली निगम के चेयरमैन सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को भेजी गई है। उनका आदेश होते ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि तत्कालीन प्रबंध निदेशक को निलंबित करने का आदेश शासन ने जारी कर दिया था। सोमवार को निगम के छह अन्य अधिकारियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश शासन ने निगम के प्रबंध निदेशक को दिया।  सहकारिता राज्यमंत्री की शिकायत पर हुई जांच वर्ष 2018 में निगम में 2001 तक के अस्थाई कार्मिकों के विनियमितिकरण की कार्रवाई की गई थी। विनियमितिकरण में नियमों की अनदेखी की शिकायत मिलने पर तत्कालीन सहकारिता राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर इस पूरे प्रकरण की गहनता स

एक प्रेम कहानी में पहले प्यार, फिर गर्भपात,फिर जानें क्या क्या गुल खिला अब मामला पुलिस के पास

Image
कौशांबी चरवा के गांव से एक मामला सामने आया है। जिसमेे युवक युवती के बीच प्रेम संबंध में शादी के पहले ही युवती गभवती हो जाती है। और उसका गर्भपात भी करा दिया जाता है। अब मामला शादी तक पहुंचा तो लड़के पक्ष ने दहेज की मांग रख दी। आरोप है कि युवती के परिजन दहेज के खिलाफ है। ऐसे में उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। अब पूरे प्रकरण की पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि सात साल पहले एक युवक और युवती के बीच बने अवैध संबंध से युवती गर्भवती हो गई। जिस पर युवक ने गर्भपात करा दिया। दोनों परिवार के लोगों ने शादी का प्रस्ताव रखा। पहले तो दोनो के प्यार को शादी में परिवर्तित करने की बात बन गई। लेकिन उसके बाद वर पक्ष की ओर से दहेज की डिमांड शुरू हो गई। जिससे प्रेमी युगल की शादी में बाधा दिखाई पड़ने लगी। इस पर दहेज का ग्रहण लग गया। युवती के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।  मामला चरवा के एक गांव का है। जहाँ एक व्यक्ति मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता है। उसकी बेटी गांव के ही एक युवक से प्रेम करती है। दोनों के बीच करीबी बढ़ी तो उनके बीच अनैतिक शा

सपा नेता सहित छः लोंगो के खिलाफ थाने में दर्ज मुकदमें का जानें सच क्या है

Image
जौनपुर। लाइन बाजार थाना पुलिस ने सपा नेता व गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्दीकपुर के प्रबंधक लालचंद्र यादव लाले समेत छह के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला भू अभिलेखों में कूटरचना कर कबीर मठ कोहड़ा की 30 से 40 बीघा जमीन हड़पने का है। यह कार्रवाई सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव निवासी भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी की तहरीर पर की गई है। विजय सिंह विद्यार्थी की तहरीर के मुताबिक कबीर मठ कोहड़ा थाना सरायख्वाजा श्रीसद्गुरु कबीर आचार्य गद्दी बड़ी मठ धनवती जिला सीवान (बिहार) से संचालित है। कोहड़ा मठ के संचालक जियुत गोस्वामी के देहांत के बाद वर्ष 1973 में भू संपत्ति पर उनके शिष्य सुदामा दास का नाम बहैसियत वारिस दर्ज हुआ। मठ की भू संपदा हड़पने की साजिश के तहत लगभग साढ़े तीन दशक पूर्व सुदामा दास की हत्या कर दी गई। बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी गुलाब चंद्र यादव पुत्र सुदामा ने मिलते-जुलते नाम का फायदा उठाकर गुलाब गोस्वामी पुत्र देव नारायन गोस्वामी हाल पता कोहड़ा औरहीं दर्शा कर भू अभिलेखों में कूटरचना कर चेला देव ना

कूएं की जहरीली गैस से नाना और नाती की हुई मौत एक व्यक्ति बेहोश, जाने क्या रहा पूरा घटना क्रम

Image
उन्नाव जिले के नवाबगंज में मां के साथ कुछ दिन पहले ननिहाल आया बच्चा सोमवार शाम खेलते समय कुएं में गिर गया। नाती को बचाने के लिए कुएं में उतरे नाना की भी जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई। चीख-पुकार के बीच रस्सी के सहारे कुएं में उतरा पड़ोसी भी बेहोश हो गया। हलांकि समय रहते उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। पुरवा के मौजूदा व पूर्व विधायक के अलावा एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचे। सहरावां गांव निवासी नवल किशोर सोनी (55) की गोसाईगंज लखनऊ निवासी की बेटी मोनी 10 दिन पहले चार वर्षीय इकलौते बेटे विनायक के साथ मायके आई थी। सोमवार शाम पांच बजे बच्चा विनायक घर के बाहर खेल रहा। अचानक वह पास के कुएं में रखे पटरे में चढ़ गया। पटरा सड़ा होने से वह कुएं में गिर गया। नाती को बचाने के लिए नाना नवलकिशोर आनन-फानन कुएं में उतरे। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर पड़ोसी बचल्लू सिंह (55) रस्सी के सहारे कुएं में उतरे। कुएं में जहरीली गैस होने से वह भी चपेट में आ गए। उसके चीखने पर ग्रामीणों ने बाहर खींच लिया। बेहोशी हालत में उसे जुनाबगंज स्थित मेडि

सवाल:आखिर हिन्दी को राष्ट्र भाषा घोषित करने के पीछे सरकारों की क्या है मजबूरीयां, हिन्दी राज भाषा तक सीमित क्यों?

Image
आज समूचा देश हिन्दी के सम्मान में हिन्दी दिवस मना रहा है। लेकिन आजादी के 75 सालों बाद आज तक हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा का दर्जा नहीं मिल सका है यह  देश के लिए सबसे अहम एवं बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है हिन्दी भारत में राज काज की भाषा तक सीमित रह गयी है। 14 सितंबर 1949 के दिन देश के संविधान ने देवनागरी लिपि यानी हिंदी को तरजीह देते हुए आधिकारिक राज काज की भाषा का दर्जा देकर उसका उत्थान किया। हिंदी को एक सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए वह एक क्रांतिकारी कदम इसके वर्चस्व बढ़ता गया।  14 सितंबर को पूरा भारत एक बार फिर राष्ट्रीय हिंदी दिवस मना रहा है। इस मौके पर याद दिला दें कि जिस देश के संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 तक देवनागरी लिपि यानी हिंदी को लागू करने एवं तरजीह देते हुए आधिकारिक मान्यता है और राजभाषा का दर्जा देकर उसका उत्थान किया। हिंदी को एक सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए वह एक क्रांतिकारी कदम था, लेकिन फिर भी देश में अंग्रेजी का वर्चस्व बढ़ता गया। 15 अगस्त, 1947 के दिन जब देश गुलामी की जंजीरों से आजाद हुआ था, तब इस देश में कई भाषाएं और सैकड़ों बोलियां बोलीं जाती थीं। इनमें हिंदी

पुलिस ने नीट परीक्षा के साल्वर गैंग का किया खुलासा, मां बेटी पकड़ी गयी,पुलिस का दावा जल्द पूरी टीम होगी सलाखों के पीछे

Image
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  की ओर से आयोजित NEET-UG की परीक्षा में एक फर्जीवाड़े का प्रयास उजागर हुआ है। जिसमें परीक्षा के दौरान बीएचयू के बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी के द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली कुमारी मौके से पकड़ी गई। लड़की को परीक्षा के दौरान क्राइम ब्रांच ने सारनाथ स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में बनाए गए सेंटर से उसकी मां के साथ पकड़ा गया है। सॉल्वर गैंग के तार लखनऊ से पूर्वोत्तर के राज्यों तक फैला आरोपी जूली पटना की रहने वाली है और बीएचयू के बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है। जिसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। साल्वर गैंग ने परिवार की स्थिति ठीक न होने के चलते जूली की मां बबिता से संपर्क किया और 5 लाख रुपये का लालच दिया गया। पैसे की लालच में आकर बबिता ने बेटी जूली को दूसरे कैंडिडेट की जगह परीक्षा में बैठने के लिए राजी कर लिया। जांच कर रही पुलिस टीम के मुताबिक, पकड़ी गई छात्रा से बरामद मोबाइल को जब खंगाला गया तो उसमें दो और लोगों का नंबर मिला। जिसमे एक खगड़िया और एक पटना के व्यक्ति से लगातार संपर्क किया जा रहा था। इन दोनों व्यक्तियों को सर्विलांस के जरिये वाराणसी से ही गिरफ्ता