Posts

Showing posts from May 15, 2022

बदलते परिवेश में परिवारों की भूमिका एवं दायित्व विषय पर गोष्ठी, परिवार से बड़ा कोई धन नहीं - कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय एवं मिशन शक्ति के संयोजकत्व में बदलते परिवेश में परिवारों की भूमिका एवं दायित्व विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आनलाइन आयोजन रविवार को किया गया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजशास्त्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. आरएन त्रिपाठी ने कहा कि सभ्यता के आरंभ का सामाजिकता के प्रारम्भ का आधार है परिवार। भारत ने सम्पूर्ण वसुधा को परिवार माना है। उन्होंने कहा कि सामाजिक बीमा परिवार में ही मिलता है कोरोना काल ने ये साबित कर दिया इसीलिए सामाजिक नियंत्रण का प्रेम रूपी अभियंत्रण परिवार को माना गया है। उनका मानना है कि परिवार प्रेम का उपहार है, सूखती जीवन सभ्यता की फुहार है। उन्होंने ऋग्वेद, महाभारत, पुराण का वर्णन करते हुए कहा कि उदार चरित्र वाले सभी को समान मानते हैं। परिवार का प्रेम गुरुत्वाकर्षण की तरह है सभी को खींच लेता है, जितने भी संस्कार ‌है सब परिवार से ही मिलते है। । अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्

जनपद के चौराहो के विकास और सुन्दरीकरण में जुटा प्रशासन, आसपास के अतिक्रमण पर सवाल

Image
जौनपुर। जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद जौनपुर के सौजन्य से स्थानीय व्यापारियों एवं प्रवुद्ध वर्ग का सहयोग लेकर जनपद के प्रमुख 14 चौराहों का सुन्दरीकरण और मरम्मत कराया जा रहा हे इस आशय की जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने जरिए विज्ञप्ति दिया है। बताया गया कि मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय व अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, द्वारा सभी चौराहों का भ्रमण किया गया तथा चौराहों के विकास की जिम्मेदारी लिये लोगों से संम्पर्क किया गया। अधिकांश चौराहों का कार्य या तो पूर्ण हो चुका है या इस माह के अन्त तक पूर्ण हो जायेगा। इन चौराहों में पचहटिया, जेसीज चौराहा, सिपाह चौराहा, लाइन बाजार तिराहा एवं पालिटेक्निक चौराहा तथा मुरादगंज चौराहा का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कुत्तुपुर तिराहा, गाँधी तिराहा व अम्बेडकर तिराहा एवं नखास तिराहा का कार्य लगभग पूर्णतया की ओर है। कलीचाबाद तिराहा, रोडवेज चौराहा, वाजिदपुर एवं नईगंज का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेगा। स्थानीय जनता एवं उद्योगपतियों तथा बैंक व नगर पालिका परिषद जौनपुर का जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया गया। ज्व

तमंचा लेकर बार बाला के साथ डांस करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र स्थित ग्राम करियांव में आर्केष्टा डांसर के साथ तमंचा लेकर डांस करने वाले एक राजनैतिक दल के का कार्यकर्ता को अब पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।  वायरल खबर के अनुसार आजाद पार्टी का कार्यकर्ता एवं दबंग प्रांजल पुत्र हरिनाथ गत 14 मई को रात में एक डांसर के साथ असलहा लेकर डांस करते हुए हवा में लहरा कर प्रदर्शन कर रहा था।यह शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीरगंज पुलिस सक्रिय हुई और मुकदमा पंजीकृत करने के बाद प्रांजल पुत्र हरिनाथ निवासी ग्राम दरापुर करियांव को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से तमंचा और कारतूस आदि बरामद करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 52/22 धारा 188 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। 

सपा जिलाध्यक्ष ने जेल में धर्मापुर काण्ड के कथित आरोपितो से की मुलाकात

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जिला कारागार में बंद धर्मापुर में  पहलवान बादल यादव हत्याकांड के समय हुई आगजनी घटना के मामले में बन्द धर्मापुर के प्रधान जय हिंद यादव समेत अन्य सपा जनों से मिलने पहुंचे। मिलने के बाद लालबहादुर यादव बताया कि जिस तरह भाजपा के सरकार में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है और दोषियों को खुली छूट दी जा रही है भाजपा के संरक्षित उपद्रवी आज भी आराम से टहल रहे हैं धर्मापुर के प्रधान समेत अन्य साथियों को निर्दोष  रुप से जिस तरह सत्ता के इशारे पर फंसाया गया है बहुत निंदनीय है । सरकारें आती है और जाती रहती है सरकार जब बन जाती है तो पूरी जनता की सरकार रहती है लेकिन भाजपा सरकार जाति देख कर कार्रवाई कर रही है  लेकिन हम समाजवादी लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं निर्दोष लोगों के ऊपर जो कार्रवाई हुई है उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ा जाएगा उन लोगों को न्याय दिलाया जाएगा हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और सरकार से मेरी मांग है इस आगजनी की घटना का उच्च स्तरीय जांच करा कर सही लोगों को के ऊपर कारवाई किया जाए औ

जनपद वासियों को प्लाटून पुल की सौगात, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Image
जौनपुर । जनपद के शहर को विकास की एक नई सौगात देते हुए प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतन्त्र प्राभार ) गिरीश चंद यादव ने अपने अथक प्रयास से शहर विधानसभा के अंतर्गत सिपाह अचला देवी घाट से मियांपुर तक गोमती नदी में बने प्लाटून सेतु (पीपे का पुल) का उद्घाटन किया।  ज्ञात हो इस पीपे के पुल शिलान्यास विधानसभा चुनाव के पहले राज्यमन्त्री द्वारा ही किया गया था ।  उद्घाटन के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बताया कि यह प्लाटून सेतु सिपाह  अचला देवी घाट के पास से मियांपुर तक बना है जिसकी लागत 57.29 लाख रुपये है यहां गोमती नदी पर प्लाटून सेतु( पीपे का पुल ) बनने से शाहगंज, खेतासराय, मुफ्तीगंज, केराकत, चंदवक ,गौराबादशाहपुर आदि जगह के लोगों को कलेक्ट्री एवं दीवानी न्यायालय आदि जगह जाने में सुविधा मिलेगी , दूरी भी कम हो जाएगी और जनता को जाम की समस्या से लोगो को निजात मिलेगी।राज्यमन्त्री स्वतन्त्र प्राभार ने कहा कि नगर क्षेत्र में कही और भी पीपे की पुल की आवश्यकता होगी तो उसके लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा इस पीपे के पुल दोनों तरफ के सड़को का

देवेश गुप्ता लायंस क्लब गोमती के नए अध्यक्ष चुने गए ,सचिव पद पर हसनैन कमर व कोषाध्यक्ष डॉ राजेश मौर्य

Image
                             जौनपुर । लायन्स क्लब  गोमती के नव सत्र 2022-23 के लिए चुनाव - चयन प्रक्रिया के तहत पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता के ओलन्दगंज स्थित कार्यालय पर चुनावी सभा अध्यक्ष लायन धीरज गुप्ता की अध्यक्षता एवं चुनाव अधिकारी निवर्तमान अध्यक्ष लायन प्रतिमा गुप्ता के दिशा निर्देश मे सम्पन्न हुआ। जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष हेतु देवेश गुप्ता सचिव के लिए सैय्यद हसनैन कमर 'दीपू" व कोषाध्यक्ष पद पर डा• राजेश मौर्या इसी क्रम मे महिला शाखा के लिए अध्यक्ष निधि गुप्ता सचिव तसनीम फात्मा व कोषाध्यक्ष पद पर डा•रश्मि मौर्या का चयन किया गया। उक्त अवसर पर चार्टर अध्यक्ष डा• जी. सी सिंह ने आर्शिवचन देते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दिया इसी क्रम मे पूर्व मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा की नई चयनित टीम उर्जा से ओत-प्रोत है आप सभी से अपेक्षा है की सेवा कार्य के नये आयाम स्थापित करते हुए लायंस क्लब गोमती को मण्डल मे नये आयाम पर ले जायेंगे। इस अवसर पे उपस्थित सभी सदस्यो ने सभी चयनित नई टीम का माल्यार्पण कर स्वागत कर व उत्साहवर्धन किये। नव चयनित अध्यक्ष देवेश गुप्ता ने कहां क

बलात्कारी पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती से दुराचार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गांव में युवती के साथ दुराचार करने का आरोपी धर्मेंद्र चौहान उर्फ धनी उसरा बाजार में खड़ा हो कर कहीं भागने के फिराक में साधन का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर मुखबिर के इशारे पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गत दिनों युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी 18 वर्षीया पुत्री के साथ धर्मेंद्र चौहान उर्फ धनी ने सात मई को रात में दुराचार किया था। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि दुराचार करने के आरोप में धर्मेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।