सपा जिलाध्यक्ष ने जेल में धर्मापुर काण्ड के कथित आरोपितो से की मुलाकात



जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जिला कारागार में बंद धर्मापुर में  पहलवान बादल यादव हत्याकांड के समय हुई आगजनी घटना के मामले में बन्द धर्मापुर के प्रधान जय हिंद यादव समेत अन्य सपा जनों से मिलने पहुंचे। मिलने के बाद लालबहादुर यादव बताया कि जिस तरह भाजपा के सरकार में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है और दोषियों को खुली छूट दी जा रही है भाजपा के संरक्षित उपद्रवी आज भी आराम से टहल रहे हैं धर्मापुर के प्रधान समेत अन्य साथियों को निर्दोष  रुप से जिस तरह सत्ता के इशारे पर फंसाया गया है बहुत निंदनीय है । सरकारें आती है और जाती रहती है सरकार जब बन जाती है तो पूरी जनता की सरकार रहती है लेकिन भाजपा सरकार जाति देख कर कार्रवाई कर रही है  लेकिन हम समाजवादी लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं निर्दोष लोगों के ऊपर जो कार्रवाई हुई है उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ा जाएगा उन लोगों को न्याय दिलाया जाएगा हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और सरकार से मेरी मांग है इस आगजनी की घटना का उच्च स्तरीय जांच करा कर सही लोगों को के ऊपर कारवाई किया जाए और निर्दोष को बरी किया जाए ।साथ मे राहुल त्रिपाठी, सभासद कृष्ण कुमार यादव,लकी यादव मौजूद रहे ।।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प