Posts

Showing posts from February 26, 2021

जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारा सुतली बम, मुकदमा दर्ज कर पुलिस छान बीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र के कपसिया गांव में आज शुक्रवार को  विवादित आबादी की जमीन पर छप्पर रखने के विवाद में मंनबढ़ युवक ने अपने ही चचेरे भाई के उपर  सुतली बम से हमला कर दिया। बम उसकी पीठ में लगा और तेज धमाके के साथ फट गया। इस हमले में भाई के शर्ट के चीथड़े उड़ गए और पीठ आंशिक रूप से झुलस गया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर एक जिंदा सुतली बम बरामद किया।  घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने उसके  चचेरे भाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज  किया है। हलांकि पुलिस घटना के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थलों पर दबिश दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सगे भाई राम अलख यादव, अखिलेश और साँवले यादव के बीच आबादी की जमीन के बटवारे को लेकर काफी लंबे अर्से से विवाद चला आ रहा है। आज शुक्रवार को विवादित जमीन पर साँवले और अखिलेश अपना छप्पर रखने लगे। जिसका राम अलख ने विरोध किया। इसी को लेकर आपस में कहासुनी हो

माँ ने जिसे जन्म दिया उसी ने उसको अनाथ बना दिया,अब भीख मांगने को मजबूर है

Image
जौनपुर। कलयुगी ऐसे भी पुत्र होते हैं कि जिसने जन्म दिया उसी मां को भीख मांगने के लिए अनाथ हालात में छोड़ देते है। कुछ इसी तरह का मामला जनपद के केराकत तहसील के थाना क्षेत्र केराकत का सामने आया है। एसडीएम ने पुलिस को निराश्रित मां को उसका हक दिलाने का आदेश तो दिया पुलिस खाना पूर्ति कर वापस अपने थाने पर लौट गयी अब गांव के प्रधान बृद्धा को रोटी का इन्तजाम करेंगे।  मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरूवार को दोपहर  भूख प्यास से बेहाल 80 वर्षीय एक वृद्धा ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाया तो एसडीएम और उनके चैंबर में मौजूद लोग भी हैरान रह गए। वृद्धा ने बताया कि उसके बेटे और बहू ने उसे घर से निकाल दिया है। वह चार दिनों से दर दर भटक रही है। एसडीएम ने केराकत पुलिस को निर्देश दिया कि वह मौके पर जाकर महिला की समस्या का समाधान कराएं। पुलिस मौके पर जरूर पहुंची लेकिन यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधान पर थोपकर लौट गई। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिझवारा निवासी रामसुख यादव और दुलारी देवी को दो बेटे राजेश और दिनेश हैं। दोनों भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद हुआ तो दस दिन पहले पंचायत ने जमीन

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, लिंग भेद की दी गयी जानकारी

Image
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित 'मिशन शक्ति' विशेष अभियान 26 फरवरी से 8 मार्च तक चलाए जाना है जिस के क्रम जनपद के नगर पंचायत कार्यालयों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस क्रम में  कार्यालय खेतासराय में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने उपस्थित महिलाओं को शारीरिक लिंगभेद, मलिन बस्तियों में किशोरियों के साथ अपमानजनक भाषा  की पहचान करना, उससे उपजी हिंसा, लैगिक हिंसा एवं उसके दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी । इसी क्रम में थानाध्यक्ष राजेश यादव ने महिलाओं को घरेलू हिंसा  के खिलाफ आवाज उठाने, अच्छा बुरा स्पर्श समझना, कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार पर पुलिस एवं कानूनी सहायता लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लेखा लिपिक कविता श्रीवास्तव, महिला आरक्षी राखी समेत, उर्मिला, गायत्री, सुमन, रीना, उषा, कलावती आदि महिलाएं उपस्थित रही।

बदमाशों ने घर में घुस कर युवक को मार दिया गोली,पुलिस छान बीन में जुटी

Image
अपराधी इतने बेखौफ़ है कि उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं है घर में घुस कर घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बनता जा रहा है। जी हां घटना जनपद बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बबुऔना गांव की है यहां पर बीते दिवस  देरशाम को कुछ बदमाशों ने 40 वर्षीय अशोक यादव पुत्र मोतीलाल के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। गोली बाएं कंधे में लगी है। उन्हें सीएचसी परशुरामपुर में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया है। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जायजा लेकर घायल के स्वजन और ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की। फोरेसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घायल ने बताया कि देरशाम बाइक से तीन लोग उनके घर आए। उन्होनें समझा कि कोई मिलने आया है। हमलावर घर में घुसे और उन पर फायर झोंक कर भाग निकले। गोली उनके बाएं कंधे में लगी। उनकी चीख पुकार सुनकर घर के लोग दौड़े, मगर तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस को दिए बयान में घायल अशोक ने बताया है कि गांव के कुछ दबंगों से उनकी मुक

मदरसा में पढ़ने गयी दो मासूम बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद एक की हत्या, दूसरी जीवन मौत से जूझ रही

Image
केन्द्र और प्रदेश की सरकारें बेटी पढ़ाओ, बेटी  बचाओ का नारा तो दे रहीं हैं लेकिन सही मायनों में बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून का कड़ाई से पालन नहीं कराया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि आये दिन कहीं न कहीं बेटियों की आबरू लूटी जा रही है तो मासूम बेटियां दरिन्दों के हबस की शिकार होने के साथ काल के गाल में पहुंचा दी जा रही है। घटना के बाद पुलिस विधिक कार्यवाही करके मुक्त हो जाती है। आखिर बेटियां कब तक इन हैवानों का शिकार बनती रहेगी क्या जिम्मेदार इस पर भी विचार करते हैं।  ताजा मामला जनपद शाहजहाँपुर के थाना कांट क्षेत्र स्थित ग्राम भानपुर का है। जहां पर उन्नाव की घटना की तर्ज पर दो मासूम चचेरी बहने मदरसा पढ़ने गयी थी दरिन्दों ने दोनों का अपहरण कर उनके साथ मुंह काला करने के बाद एक का सर कूच कर हत्या कर दिया तथा दूसरी को मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने के पश्चात मरा जान कर छोड़ कर भाग गये थे। सायं 6 बजे तक बच्चियों को घर वापस न लौटने पर परिजन सहित ग्रामीण जन बच्चियों की तलाश शुरू किये तो दोनों बच्चियाँ अपने गांव से एक किमी दूर खिजिर पुर गांव में एक सरसों के खेत में एक म

ईश्वरी उपदेश के सांचे में ढला हुआ था मौला अली का जीवन :मौलाना महफुजूल हसन

Image
जगह-जगह मनाया गया हजरत अली का जयंती समारोह, शाही किले पर काटा गया बड़ा केक, होती रही महफिलें जौनपुर। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) के दामाद शिया मुसलमानों के पहले इमाम व चौथे खलीफा हजरत इमाम अली इब्ने अबु तालिब का जन्मदिवस जिले में आज शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। घरों में मीठे-मीठे पकवान बनाये गये तो पूरा शहर मानो दुल्हन की तरह सजा था। हर तरफ बस नारे हैदरी या अली, या अली की सदा सुनायी पड़ रही थी। कहीं लोग ने केक काटा तो कहीं गरीब बेसहारा बच्चों को कॉपी, पेसिंल व किताब बांटकर इमाम के दिये पैगाम पर अमल किया। शाही किला पर अली फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम व महफिल को खिताब करते हुए विख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना महफुजूल हसन खान ने कहा कि मुसलमानों के चौथे खलीफा शिया समुदाय के पहले इमाम और पैगम्बरे इस्लाम के दामाद हजरत अली एक ऐसे आदर्श महापुरुष थे जिनका पूरा जीवन ईश्वरी उपदेश के सांचे मे ढला हुआ था। महफिल में मशहूर शायरों ने अपने कलाम पेश कर मौला अली के जिंदगी पर रौशनी डाली । इससे पूर्व इमाम की नज्र की गयी। आयोजक माजिद हसन,अब्बास हुसैन अह

भीम आर्मी से चन्दरशेखर उवाचः बूआ करे आराम अब भतीजे कर रहे हैं काम

Image
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर शुक्रवार को सुबह 10.50 बजे एयर इंडिया के विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात के दौरान उन्होंने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि भतीजे अब काम कर रहे हैं और बुआ को आराम करना चाहिए। वहीं उन्होंने  योगी सरकार  पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बहुत अधिक बढ़ गए हैं उत्तर प्रदेश दलितों के लिए सुरक्षित  नहीं है, जंगल प्रदेश बन गया है। प्रदेश में रोज हत्याएं हो रही हैं, दुराचार हो रहे हैं। आगे बोले कि हम अपने लोगों को तैयार कर रहे हैं कि वो सत्ता में आएं और जो अत्याचार हो रहा है उसे खत्म करने के लिए अपने आप प्रयास करें। क्योंकि, यह सरकार हमें न्याय नहीं देगी। वहीं वाराणसी आने के सवाल पर बोले कि बनारस संत रविदास महाराज की जन्मस्थली है। कल उनकी जयंती है, पूरी दुनिया के लोग आते हैं मैं भी हर बार आता हूं, इस बार भी आया हूं। मैं दर्शन करने के बाद अपनी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बात 2022 चुनाव के तैयारियों के बारे में जानकारी लेने आया हूं।

छात्रावास राष्ट्रीय अखंडता की छोटी इकाई का है प्रतीक : प्रो अजय

Image
छात्रों की पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ राज कुमार विश्वकर्मा छात्रावास  के लोकार्पण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वकर्मा छात्रावास के लोकार्पण दिवस के अवसर पर छात्रावास में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय दिवेदी, चीफ वार्डेन डॉ राज कुमार, वार्डेन डॉ नितेश जायसवाल, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अन्नू त्यागी, डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डॉ  इंद्रेश गंगवार, इंद्राज तथा छात्रावास के अंत:वासियों ने छात्रावास परिसर तथा उसके बाहर सड़क के पास मैदान में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय  द्विवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रावास राष्ट्रीय अखंडता की एक छोटी इकाई के प्रतीक है जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग और बोली भाषा के छात्र आपस में मिलकर रहते हैं। उन्होंने छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। चीफ वार्डन डॉ राज कुमार ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आधारभूत सुविधा के विस्तार में बनेंगे स्मार्ट वर्चुअल क्लासरूम

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हिस्से में एक नई उपलब्धि जुड़ गई   है l उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में आधारभूत सुविधाओं के अंतर्गत स्मार्ट वर्चुअल क्लासरूम सिस्टम को स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2 करोड़ 19 लाख का अनुदान दिया गया है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संकायों में 12 क्लास रूम को उच्चीकृत आधुनिक डिजिटल क्लासरूम बनाया जाएगा जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को होगा। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षा माध्यम को और सशक्त किया जाएगा । इससे विश्वविद्यालय तथा इससे जुड़े महाविद्यालयों को आने वाले समय में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल क्लासरूम की सहायता से पाठ्यक्रमों की उपलब्धता आसानी से होगी।विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ मनीष कुमार गुप्ता, तथा  इंजीनियर संकाय के डॉ रजनीश भास्कर  के द्वारा

2022 विधानसभा के चुनाव में सपा - प्रासपा के बीच गठबंधन की संभावनायें बढ़ी

Image
विधानसभा 2022 के आम चुनाव में भाजपा को पटकनी देने के लिए राजनैतिक दलों की विशात बिछनी शुरू हो गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छोटे दलों के साथ मिल कर चुनावी जंग में कूदने का ऐलान करते फिर रहे हैं तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी भाजपा को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंने की बात करने लगे हैं । उनका कहना है कि प्रसपा का सपा में विलय तो नहीं होगा। हां मिलकर चुनाव लड़ने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात चल रही है। छोटी पार्टियों से भी अनुरोध है कि भाजपा को रोकने के लिए एकजुट हों। शिवपाल यादव की मौजूदगी में अमरोहा के पूर्व सांसद हरीश नागपाल ने प्रसपा का दामन थाम लिया। गुरुवार को गजरौला पहुंचे शिवपाल यादव ने पूर्व सांसद हरीश नागपाल के साथ प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी। इसी मकसद से सपा-प्रसपा मिलकर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर भी सरकार को घेरा।  बाद में उन्होंने पश्चिमी उत्त

सोशल मीडिया का खेलः प्यार में अन्धी महिला जब लड़के से मिली तो उल्टे पांव हुईं वापस

Image
गेम खेलने के चक्कर में बच्चे की उम्र के लड़के को दे बैठी दिल फिर क्या हुआ जाने पूरी घटना  सोशल मीडिया से एक-दूसरे के प्यार में पड़ने की खबरें आपने कई बार सुनी होंगी। प्यार में पड़कर इंसान अक्सर अंधा हो जाता है, इसकी चर्चाएं भी आपने कई बार सुनी होंगी। क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि गेम खेलते-खेलते अपने बच्चे की उम्र के अवस्था वाले युवक से एक-दूसरे से प्यार हो गया हो। आज हम आपको ऐसा ही एक वाकया बताने जा रहे हैं । जी हां  हिमाचल प्रदेश की महिला पबजी खेलते-खेलते वाराणसी के एक लड़के को दिल दे बैठी। मोहब्बत में पड़ी महिला को यह नहीं पता था कि जिसे वह दिल दे बैठी है उसे नहीं पता चला कि उसकी उम्र क्या है वास्तव में वह 12वीं कक्षा का छात्र है। लड़के से मिलने की खातिर महिला ने अपने परिवार वालों तक को धोखा दे दिया। महिला जब वाराणसी पहुंच कर लड़के से मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद महिला ने फोन करके परिजनों को मामले की जानकारी दी और उसे वहां से ले जाने का आग्रह किया।  मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की एक महिला का है। दरअसल पबजी खेलते-खेलते इस महिला की वाराणसी के लड़के

आम आदमी की जेब पर डाका गैस सिलेंडर के दाम में फिर हुईं बृद्धि,

Image
पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के साथ आज आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। यह दाम 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। इस महीने गैस सिलिंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। अकले माह फरवरी में 100 रुपये सिद्दीकपुर सिलेन्डर के दाम में बृद्धि हुईं हैं।  3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा  एक दिसंबर को गैस सिलिंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलिंडर 694 रुपये हो गया।  4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।  प्रमुख शहरों में बिना सब्सिडी वाले 14.2 Kg LPG सिलिंडर की नई कीमत दिल्ली     794 मुंबई    794 कोलकाता

पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी कालेजों की होगी जांच, शिक्षकों का भी होगा सत्यापन

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निजी कालेजों की जांच की  जायेगी।कुलसचिव महेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि शासन स्तर से निजी कॉलेजों की जांच का आदेश आया है। इसके लिए जिलाधिकारी स्तर से कमेटी बनाई जानी है। जांच में मान्यता से लेकर तय शुल्क आदि का परीक्षण किया जाएगा। अध्यापन कार्य करने वाले अध्यापकों का सत्यापन मानक के अनुसार कराया जाएगा। कमेटी को 10 मार्च तक जांच कर शासन को अपनी रिपोर्ट देनी है । कुलसचिव के अनुसार शासन स्तर से विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव व जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। इसके तहत बीएड व अन्य समस्त पाठ्यक्रमों को  संचालित करने वाले निजी संस्थाओं के विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग के अधिनियम व शासनादेशों के तहत निर्धारित मानकों की जांच के लिए प्रत्येक जिले में समिति गठित की जानी है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध  जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, मऊ व प्रयागराज (हंडिया) में कुल 350 बीएड कालेज हैं, जिनकी जांच पहले की जाएगी। इसके बाद अन्य महाविद्यालयों की जांच होगी।  उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष कुलसचि

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की समधन को नगर आयुक्त ने जाने क्यों किया निलम्बित

Image
नगर निगम जोन छह की जोनल अधिकारी और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की रिश्तेदार अम्बी बिष्ट को अनुशासनहीनता और काम में लापरवाही को लेकर नगर आयुक्त ने देर शाम निलंबित करने की संस्तुति शासन को भेज दी है। उनकी जगह जोन छह में नए जोनल अफसर की तैनाती भी कर दी गई है। इस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे कुछ नेताओं ने भी नगर आयुक्त से बात कर अम्बी की पैरवी की मगर नगर आयुक्त नहीं माने। ऐसे में अब यह विवाद आगे और गहरा सकता है। वहीं इस मामले को लेकर अम्बी ने नगर आयुक्त पर ही महिला अफसर से अभद्रता और बेवजह कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उनको एलडीए से लेकर नगर निगम तक सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उनकी रिश्तेदारी प्रदेश के एक बड़े राजनैतिक परिवार से है।  गृहकर वसूली, सफाई सहित अन्य कार्यों को लेकर नगर निगम मुख्यालय में शाम को बैठक हुई जिसमें नगर आयुक्त  ने अम्बी बिष्ट से कामकाज को लेकर पूछताछ की। नगर आयुक्त ने उनको मीटिंग से जाने को बोल दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया। अम्बी बिष्ट की जगह पर नई आई उप नगर आयुक्त प्रज्ञा सिंह की तैन