मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, लिंग भेद की दी गयी जानकारी




जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित 'मिशन शक्ति' विशेष अभियान 26 फरवरी से 8 मार्च तक चलाए जाना है जिस के क्रम जनपद के नगर पंचायत कार्यालयों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस क्रम में  कार्यालय खेतासराय में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने उपस्थित महिलाओं को शारीरिक लिंगभेद, मलिन बस्तियों में किशोरियों के साथ अपमानजनक भाषा  की पहचान करना, उससे उपजी हिंसा, लैगिक हिंसा एवं उसके दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी ।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष राजेश यादव ने महिलाओं को घरेलू हिंसा  के खिलाफ आवाज उठाने, अच्छा बुरा स्पर्श समझना, कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार पर पुलिस एवं कानूनी सहायता लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लेखा लिपिक कविता श्रीवास्तव, महिला आरक्षी राखी समेत, उर्मिला, गायत्री, सुमन, रीना, उषा, कलावती आदि महिलाएं उपस्थित रही।


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया