Posts

Showing posts from July 23, 2021

कार ने किशोर को रौंदा, किशोर की घटना स्थल पर मौत, ग्रामीणो ने किया चक्का जाम

Image
जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र के डीह अशरफाबाद बाजार में आज सायंकाल एक अनियंत्रित कार चारपाई पर सो रहे किशोर को रौंदते हुए सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस दौरान किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन युवकों में से दो की हालत गंभीर है। घटना के बाद आक्रोशित बाजारवासियों ने शव को सड़क पर रखकर लखनऊ-बलिया राजमार्ग जाम कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक के समझाने पर लोगों ने जाम समाप्त किया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  खबर है कि सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के मगरसन खुर्द निवासी लवकुश (15) पुत्र तिलकधारी सुबह 10 बजे डीह अशरफाबाद आया था। सड़क किनारे बाजार में ही वे मकान बनवाकर रहते हैं। दोपहरके बाद वह सड़क किनारे पेड़ के नीचे चारपाई डालकर सो रहा था। सायंकाल के समय सुल्तानपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इससे घटनास्थल पर ही लवकुश की मौत हो गई। दुर्घटना में कार सवार तीन युवक  शुभम (24), विपुल (21) तथा डबलू (25) निवासी नागनाथपुर (हसरों) थाना करौंदीकला सुल्

पुलिस का दावा लूट जैसे संगीन अपराधो के षड्यंत्र करने लगी है महिलायें

Image
जौनपुर। जनपद में महिलायें भी लूट जैसी जघन्य और संगीन अपराधों की योजना बनाने लगी है।यह बात कोई कपोल कल्पित कहानी नहीं बल्कि जिले की थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस ने चार षड्यंत्रकारी लुटेरो के साथ एक महिला को अभियुक्त बनाते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।  थाना गौराबादशाहपुर पुलिस की कहानी के अनुसार विगत 16 जुलाई 21 को केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अर्ध रात को असलहे की नोक पर एक ट्रक चालक से एक लाख रुपए की लूट हुई थी। इस घटना के चार षड्यंत्रकारी बदमाशो के साथ पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार करते हुए कहा है कि महिला भी लूट के षड्यंत्र में शामिल रही है। थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 122/21 धारा 393, 120 बी  भादवि के तहत जेल भेज दिया है।  पुलिस ने जिन बदमाशो को पकड़ा है उनके नाम पता यह है । शिवम यादव पुत्र ईश नारायण यादव उर्फ़ विनोद कुमार यादव नि०मछलीशहर पड़ाव बाबा जी की कुटिया, थाना कोतवाली, बबलू निषाद पुत्र राजपत निषाद नि० जोगियापुर, थाना कोतवाली, मनोज सोनकर पुत्र स्व० राजकुमार सोनकर नि० तारापुर तकिया, थाना कोतवाली,  सूरज सोनकर पुत्र छुटकन सोनकर नि० चौकिया धाम, थाना लाइनब

महिलाओं के साथ होने वाली किसी भी तरह की हिंसा कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह रेड्डी

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राज्य महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में महिलाओं को जागरूक करने के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह रेडी एवं विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह (प्रिंशू) तथा राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।   मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी द्वारा कार्यक्रम में आए हुए निर्वाचित महिला ग्राम प्रधानों को धन्यवाद दिया गया एवं आशा व्यक्त की गई कि जो भी यहां कानूनी जानकारी दी गई है तथा कार्यालय के कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई है, इन सबको आप लोग समझेगी और कोई समस्या हो तो पूंछ भी लेंगी। महिलाओं विरुद्ध होने वाली हिंसा चाहे वह घरेलू हिंसा हो या यौन हिंसा हो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस हेतु एक व्यापक अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है, जिसमें प्राथमिक रूप से सर्वप्रथम ब्लाकों पर कार्यक्रम किया जायेगा उसके बाद गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और पंचायती राज की अवधारणा के तहत बृहद अभियान चलाया जायेगा। जिससे समाज में व्याप्त क

163 नव नियुक्त परिषदीय शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित

Image
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत आज जनपद जौनपुर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ।  मुख्य अतिथि विधायक केराकत दिनेश चौधरी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि 69 हजार भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत आज तृतीय चक्र में प्रदेश में 6696 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण हो रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद जौनपुर में 163 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। इससे जनपद का शिक्षक छात्र अनुपात ठीक होगा। जो कि बच्चों को लर्निंग आउट कम डेवलपमेन्ट में सहायक सिद्ध होगा। मुख्य अतिथि दिनेश चौधरी ने नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का सुंदरीकरण किया गया। विद्यालयों में समस्त बुनियादी सुविधाएं बहाल करते हुए परि

अनुसूचित जाति को विपक्षी दलों ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया,भाजपा ने किया विकास- संजय गोंड

Image
जौनपुर। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगोंं के भलाई का काम जितना भाजपा की सरकार में हुआ है और अनुसूचित जनजाति के लोगो के विकास के लिये जितनी योजनाएं भाजपा सरकार चला रही है उतनी किसी अन्य सरकार में नहींं किया, उक्त बातें जौनपुर स्थित डाक बंगले पर अनुसूचित जन जाति के प्रदेश अध्यक्ष संजय गोंड ने कही, उन्होंने दावा किया कि भाजपा को छोड़ अन्य दलों ने अनुसूचित जनजाति को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, भाजपा की सरकार गरीबोंं को मुफ्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास, जनधन के तहत बैंक खाते, सम्पूर्ण आहार स्वस्थ परिवार को लक्ष्य मानकर भाजपा सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगोंं को मुफ्त गेंहू और चावल दे रही है, उन्होंने कहा कि अनुसूचित जन जाति के उत्थान के केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा बहुत सी योजनायेंं चला रही है। लेकिन विपक्षी दल लोगोंं के बीच मे भ्रम फैला रहे है, हमे उनके मंसूबे को सफल नहींं होने देना है, उन्होंने आगे कहा कि अनुसूचित वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाए जाने पर मोदी सरकार का धन्यवाद देता हूँ, सर

निरीक्षण के समय व्यवस्था देख जानें क्यों नाराज हुए प्रभारी मंत्री, योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का निर्देश

Image
जौनपुर। जनपद के विकास कार्यो का सच जानने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर जौनपुर आये उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज एवं प्रभारी मंत्री जौनपुर उपेंद्र तिवारी एवं  राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद यादव द्वारा आज महराजगंज एवं सुजानगंज का औचक निरीक्षण किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा0 स्वतंत्र कुमार गौतम, डा0 अभिषेक कुमार अनुपस्थित मिले जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। दन्त चिकित्सक डा0 स्वीटी को निर्देश दिया कि रजिस्टर में मरीजों का मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर अवश्य अंकित करें। औषधि भंडारण कक्ष में दवाओं का रख-रखाव तथा अस्पताल परिसर में साफ- सफाई नहीं मिली जिस पर कड़ी फटकार लगाते  हुए तत्काल व्यवस्था में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में विकासखंड सुजानगंज के ग्राम पंचायत सरायकेवट (खुजीडीह) का स्थलीय निरीक्षण एवं चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की ज

शिष्यों ने जानें कैसे किया अपने प्रथम गुरू का सम्मान, जानते है सम्मानित गुरू ने खुद का नया जीवन कैसे माना

Image
  जौनपुर।  शिक्षक गुरु आर पी यादव का सम्मान उनके आवास स्थित कंधरपुर पर उनके पढ़ाये शिष्यों नकदी उपहार एवं अंगवस्त्र प्रदान करते हुए अपने शिष्यत्व दायित्वों को पूरा कर गौरव महसूस किया है। जनक कुमारी बाल शिक्षा निकेतन हुसैनाबाद में अपने शैक्षिक जीवन काल में उनके पढ़ाये शिष्यो ने उन्हे 51 हजार रुपए नकद, उपहार, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया । इस कार्यक्रम के सूत्रधार अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ बलवंत चौधरी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने के लिए  यह बहुत जरूरी है कि अपनी जड़ों को खोज कर एक बार ही सही उनमें पानी अवश्य दें।  राघवेंद्र सिंह ने अंगवस्त्रम देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रवींजय सिंह ने  भागवत गीता देकर सम्मानित किया। विकास गुप्ता ने घड़ी और कपड़े देकर उनको सम्मानित किया। माधुरी सिंह ने गुलदस्ता के साथ  उपहार भी  भेंट किए। अमरेश पांडेय ने मिष्ठान एवं फल  देकर माल्यार्पण किया। उक्त अवसर पर गुरु आरपी यादव बहुत भावुक हो गए उन्होंने कहा कि  यह अवसर हमारे लिए अवर्णनीय है मुझे आप लोगों ने सम्मान देकर  लग रहा है जैसे मैं फ

कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य द्वारा टेलीफोन डायरेक्टरी के प्रथम संस्करण हुई विमोचित

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में टेलीफोन डायरेक्टरी के प्रथम संस्करण 2021 का विमोचन किया गया। आगामी नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत कुलपति निर्मला एस. मौर्य जी के मार्गदर्शन व निर्देशन में टेलीफोन डायरेक्टरी संयोजक  डॉ. रसिकेश ने कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य को  विश्व विद्यालय के 35 वर्षों के  इतिहास में पहली बार प्रकाशित टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक श्री वी एन सिंह , सहायक कुलसचिव श्रीमती बबिता , श्री अमृत लाल , श्री दीपक सिंह , ओ एस डी डॉ के एस तोमर , श्री लक्ष्मी प्रसाद मौर्य , पी आर ओ श्री अमित वत्स , डॉ सुरजीत कुमार , मीडिया प्रभारी व चीफ वार्डेन डॉ राजकुमार सोनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा की विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली के बारे में जानने के लिए दूरभाष निर्देशिका एक महत्वपूर्ण स्रोत है , इसके माध्यम से विभिन्न संकाय एवं विभागों के बारे में व उसमें कार्यरत अधिकारीगण , प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण की जानकारी उपलब्ध है। आज के दौर में संपर

अखबार और न्यूज चैनल के दफ्तर पर आय कर विभाग के छापामारी के खिलाफ जौनपुर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

Image
जौनपुर। देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक भास्कर एवं भारत समाचार न्यूज चैनल द्वारा कोरोना काल में आक्सीजन से मरने वालों का सच सामने लाये जाने पर अखबार एवं चैनल के दफ्तरों तथा सम्पादकों के घरों पर आय कर विभाग द्वारा की गयी छापामारी के खिलाफ आज जनपद जौनपुर में जौनपुर प्रेस क्लब के बैनर तले जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारो ने प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन बजरिए जिलाधिकारी जौनपुर भेजा है।  प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया कि खबरों का सच सामने लाये जाने पर सरकार द्वारा आय कर विभाग को हथियार के रूप में प्रयोग किया जाना अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निन्दनीय है। सरकार का यह कदम अभिव्यक्त की आजादी पर सीधा हमला है। सरकार के इस कृत्य की निन्दा करते हुए मांग किया कि संविधान में मीडिया को प्रदत्त आजादी के अधिकार को सुरक्षित करते हुए पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द किया जाये।  प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने कहा कि  सरकार आय कर विभाग के ज

आय कर विभाग के छापामारी से हडकंप, करोड़ों रूपये की बेनामी सम्पत्ती जप्ती के संकेत

Image
बनारस और जौनपुर में शराब, होटल व रियल एस्टेट कारोबारी और भाजपा नेता जायसवाल बंधु के आवास और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज की संयुक्त टीम ने देर रात तक कार्रवाई की। बता दें कि आयकर विभाग बनारस और जौनपुर में शराब, होटल व रियल एस्टेट कारोबारी और भाजपा नेता जायसवाल बंधु के आवास और प्रतिष्ठानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। साथ ही वाराणसी में एक चार्टर्ड अकाउंटेट के घर पर भी छापे मारे़े। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जौनपुर के शाहगंज निवासी  ओमप्रकाश जायसवाल विजय जायसवाल,और प्रदीप जायसवाल के वाराणसी और जौनपुर स्थिति आवासों और प्रतिष्ठानों पर उस समय कड़कंप मच गया जब आयकर विभाग ने छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसारी लगभग दस घंटे की जांच में करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति मिली है।  आयकर विभाग के अधिकारियों ने बैंक खाते, जमीन के दस्तावेज और आभूषण जब्त कर लिये हैं। वहीं विजय के एक अन्य भाई अनुराग जायसवाल के लखनऊ स्थित होटल पर भी कार्रवाई की गयी है। सूत्र बताते हैं कि जायसवाल बंधु से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट को आयकर विभाग की टीम शाहग

चुनाव से पहले पूर्वांचल की जनता को साधने की सरकारी तैयारी, जाने क्या है सत्तारूढ़ दल की योजना

Image
विधानसभा चुनाव से पहले विकास परियोजनाओं का तोहफा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्वांचल की जनता को साधेंगे। संदेश देंगे कि भाजपा सरकार जाति-धर्म से ऊपर विकास की राजनीति करती है। सरकार का मुख्य मकसद सुविधाएं बढ़ाना है। इसका फायदा युवाओं को मिलेगा। सुविधाएं बढ़ीं तो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ेगा। निवेश की और संभावनाएं बढ़ेंगी। गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों में विधानसभा की 62 सीटें हैं। भाजपा ने इस बार 53 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ताबड़तोड़ कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसी क्रम में ही 30 जुलाई को प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री महात्मा बुद्ध की नगरी से विकास की राजनीति का संदेश देंगे। यूपी में बन रहे नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। जनता को बताएंगे कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी कर रही है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पूरी है। मेडिकल कॉलेजों के खुलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसका सीधा फायदा युवाओं को मिले

सरकार ने सात आईपीएस अधिकारीयों का किया स्थानांतरण चार कप्तान बदले गये

Image
प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात को 7 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें 4 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। सिद्धार्थनगर, जालौन, कासगंज और हमीरपुर जिले में नए कप्तानों को तैनाती दी गई है। यशवीर सिंह को सिद्धार्थ नगर का, रवि कुमार को जालौन का, बोत्रे रोहन प्रमोद को कासगंज का और कमलेश कुमार दीक्षित को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के एसपी रामविलास त्रिपाठी को इंटेलिजेंस गोरखपुर कासगंज के एसपी मनोज सोनकर को सेनानायक 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर और हमीरपुर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को आगरा में 15वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।