अनुसूचित जाति को विपक्षी दलों ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया,भाजपा ने किया विकास- संजय गोंड


जौनपुर। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगोंं के भलाई का काम जितना भाजपा की सरकार में हुआ है और अनुसूचित जनजाति के लोगो के विकास के लिये जितनी योजनाएं भाजपा सरकार चला रही है उतनी किसी अन्य सरकार में नहींं किया, उक्त बातें जौनपुर स्थित डाक बंगले पर अनुसूचित जन जाति के प्रदेश अध्यक्ष संजय गोंड ने कही, उन्होंने दावा किया कि भाजपा को छोड़ अन्य दलों ने अनुसूचित जनजाति को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, भाजपा की सरकार गरीबोंं को मुफ्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास, जनधन के तहत बैंक खाते, सम्पूर्ण आहार स्वस्थ परिवार को लक्ष्य मानकर भाजपा सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगोंं को मुफ्त गेंहू और चावल दे रही है, उन्होंने कहा कि अनुसूचित जन जाति के उत्थान के केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा बहुत सी योजनायेंं चला रही है। लेकिन विपक्षी दल लोगोंं के बीच मे भ्रम फैला रहे है, हमे उनके मंसूबे को सफल नहींं होने देना है, उन्होंने आगे कहा कि अनुसूचित वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाए जाने पर मोदी सरकार का धन्यवाद देता हूँ, सरकार ने अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है ऐसे छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि जौनपुर में गोंड, धुरिया के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही कठिनाइयों को शासन व संगठन स्तर से निस्तारित करायेंगे। उसके पहले प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर लाइन बाजर स्थित एक स्कूल पर उनका स्वागत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र एवं सभासद सरस गोंड के देखरेख में और जिलाध्यक्ष अनुसूचित जन मोर्चा सत्यप्रकाश गोंड की अध्ययक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल गुप्ता ने की। उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, इन्द्रसेन सिंह, हनुमन्त सिंह, क्षेत्रीय मंत्री धनंजय कश्यप, हरेंद्र प्रसाद गौड़, रामजी लाल गौड़, रामदयाल गौड़, चंद्रभान गौड़, डॉ रामचंद्र गौंड, राजेश गौड़, विनोद गौड़, राजनाथ, शिवकुमार गौंड,शैलेंद्र गौंड, मुन्ना खरवार, संतोष कश्यप, गोलू, बबलू, सुमित रंजन आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड