निरीक्षण के समय व्यवस्था देख जानें क्यों नाराज हुए प्रभारी मंत्री, योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का निर्देश



जौनपुर। जनपद के विकास कार्यो का सच जानने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर जौनपुर आये उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज एवं प्रभारी मंत्री जौनपुर उपेंद्र तिवारी एवं  राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद यादव द्वारा आज महराजगंज एवं सुजानगंज का औचक निरीक्षण किया गया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा0 स्वतंत्र कुमार गौतम, डा0 अभिषेक कुमार अनुपस्थित मिले जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। दन्त चिकित्सक डा0 स्वीटी को निर्देश दिया कि रजिस्टर में मरीजों का मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर अवश्य अंकित करें। औषधि भंडारण कक्ष में दवाओं का रख-रखाव तथा अस्पताल परिसर में साफ- सफाई नहीं मिली जिस पर कड़ी फटकार लगाते  हुए तत्काल व्यवस्था में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में विकासखंड सुजानगंज के ग्राम पंचायत सरायकेवट (खुजीडीह) का स्थलीय निरीक्षण एवं चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। राज्यमंत्री द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देशित किया कि गांव में कैम्प लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। सफाई कर्मी को निर्देशित किया कि गांव में सफाई करे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत सरायकेवट में पिछले 15 सालों में कराये गए कार्यो की जांच की जाएं। राज्यमंत्री द्वारा विस्तार से राशनकार्ड, पेंशन, गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मनरेगा के सम्बंध में समीक्षा की गई।
इस अवसर पर विधायक बदलापुर रमेश मिश्र, सुशील मिश्रा, रंजन सिंह, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची