Posts

Showing posts from May 7, 2020

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव हुए बीमार, मेदांता में भर्ती

Image
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अचानक तबीयत खराब होने के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबर  वायरल है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह को कब्ज और यूरिनरी रिटेंशन की समस्या है। हालांकि उनका ब्लड प्रेशर, हार्ट बीट, शुगर आदि सामान्य पाया गया है। बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। वह बीते करीब एक साल से पेट व ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान है। दिसंबर माह में नाक से खून आने पर सिविल में कराए गये थे भर्ती इससे पहले भी मुलायम सिंह बीते साल दिसंबर माह में नाक से खून आने के कारण लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी सर्जरी हुई थी और बीपी व शुगर की दवाएं भी दी गई थी। इसके बाद इसी दिसंबर माह मे पेट में तकलीफ की शिकायत  पर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले मुलायम सिंह को नवम्बर माह में पेट दर्द की शिकायत  पर लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इसके पूर्व वर्ष 2019 के जून महीने में भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी औ

भगवान बुद्ध की तपोभूमि पर लाक डाऊन का पहरा, पहली बार जयंती पर पसरा सन्नाटा

Image
 बौद्ध धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म माना जाता है। आज  भगवान बुद्ध की 2564 वीं जयंती है और उनकी तपोभूमि पर लाक डाऊन का पहरा लगा हुआ है। जिसके कारण इतिहास में पहली बार जयंती पर  सन्नाटा पसरा है।    गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी में हुआ था। जबकि देवी पाटन मंडल के श्रावस्ती जिले के श्रावस्ती स्थान को उनकी तपोभूमि माना जाता है। इसलिए वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध जयंती पर श्रावस्ती के तमाम मठ, मंदिरों में भव्य आयोजन होते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस साल यहां सभी तरह के आयोजन निरस्त कर दिए गए। सालों साल देशी और विदेशी लाखों पर्यटकों से गुलजार रहने वाली बौद्धस्थली श्रावस्ती पर कोरोना का ग्रहण लग़ गया। लाकडाउन के कारण यहां मठ मंदिरों के दरवाजे नहीं खुलते, पुरातत्व खंडहर सूने पड़े हैं और पूरी बौद्धस्थली वीरान है। विश्व प्रसिद्ध इस पर्यटन स्थल पर आध्यात्मिक, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों पर भी पूरी तरह से विराम लगा है। ऐसे में श्रावस्ती के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब भगवान गौतमबुद्ध के जन्म दिवस पर उनके अनुयायियों का जमावड़ा नहीं है। मंदिर के देखरेख में लगे लोगों ने ही

यूपी में सादा पान मसाला गुटका पर लगी रोक हटी

Image
  जौनपुर। यूपी सरकार ने प्रदेश में पान मसाला के निर्माण, विपणन और बिक्री पर लगाई गई रोक हटा ली है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। यह छूट सादा पान मसाला के लिए है। राज्य में तंबाकू तथा निकोटिन युक्त पान मसाला / गुटखा आदि  के निर्माण, भंडारण तथा बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध यथावत जारी रहेगा।  जब सरकार ने प्रदेश में पान मसाले पर रोक लगाई थी तो कहा था कि लोग गुटखा और पान मसाला खाकर सरकारी दफ्तरों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में थूकते हैं। इस कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है। ऐसे में इस पर रोक जरूरी है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ 2017 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने थे उस वक्त भी उन्होंने राज्य में पान-गुटखा पर बैन लगा दिया था। शुरूआती सख्ती के बाद राज्य में एक बार फिर से पान-गुटखे की बिक्री शुरू हो गई थी।

आखिर गरीबों के खाद्यान की कालाबाजारी कराने वाला कौन है ?

Image
जन मानस के बीच में बक्शा पुलिस द्वारा पकड़ा गया खाद्यान  चर्चा का बिषय    जौनपुर। विगत माह  27अप्रैल को जनपद के थाना बक्शा पुलिस द्वारा पकड़े गये सरकारी खाद्यान के सच का खुलासा आज तक मुकदमे की विवेचना कर रहे आई ओ ( विवेचनाधिकारी ) अथवा जिला आपूर्ति विभाग या जनपद के शीर्ष हुक्मरान नहीं कर सके है।  जबकि जिले की आवाम जानना चाहती है कि वह कौन है जो गरीबों को देने के आये खाद्यान की कालाबाजारी करने में संलिप्त है। यह बात आम जन मानस के बीच में चर्चा का बिषय बना है आखिर जिम्मेदार कौन है  ? यहाँ बतादे कि कि विगत माह अप्रैल की  27 तारीख को सायं काल के समय एक ट्रक में  सरकारी खाद्यान गेहूं की 240 बोरी  यानी  120 कुन्तल  जौनपुर से हरियाणा कालाबाजारी के लिए जा रहा था।  इसकी सूचना बक्शा के थाना प्रभारी शचीन्द्र चौधरी  को हुईं  थानाध्यक्ष ने घेरा बन्दी करके ट्रक को पकड़ते हुए कालाबाजारी के लिए जा रहे खाद्यान को बरामद करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में लेने के बाद आपूर्ति विभाग को सूचित किया आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर  मौके पर पहुंच कर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया । उस समय ट्रक चालक क

राज्य मंत्री ने अस्पताल को दिया 100 पी पी किट और 40 पैकेट सेनेटाईजर

Image
बदलापुर विधायक ने कुछ मीडिया कर्मियों को दिया मास्क सेनेटाईजर पैकेट   जौनपुर। कोरोना संक्रमण से जनपद की जनता को बचाने के लिए अब जिले के कुछ जनप्रतिनिधि भी आगे आकर सरकारी स्तर पर सहयोग शुरू कर दिये हैं । हलांकि जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाओं का लाभ किसे मिल रहा है यह एक यक्ष प्रश्न है जिसका जबाब तो सरकारी तंत्र ही दे सकता है।  इस क्रम में आज जौनपुर सदर विधान सभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव  ने जिला अस्पताल में  सीएमओ  रामजी पाण्डेय एवं सीएमएस अनिल शर्मा को  40 पैकेट सेनेटाईजर जिससे एक लाख लीटर सेनेटाईजर तैयार किया जा सकता है। इसके अलावां 100 पैकेट पी पी किट प्रदान किया है।  सूत्र की माने तो यह सेनेटाईजर अस्पताल को सेनेटाईजर करने एवं पी पी किट  कोरोना संक्रमण से लड़ रहे स्वास्थ्य योद्धाओं के लिए दिया है। ऐसा मंत्री जी ने अपने बयान में भी कहा है।  वही पर कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर जानकारी दिया है कि अस्पताल प्रशासन को जनप्रतिनिधियों  द्वारा मिलने वाली सुरक्षा पी पी किट उनको नहीं