सरकार के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है महिला अपराध की घटनायें
केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारें बेटियों के सुरक्षा का ढिंढोरा तो खूब पीट रही है लेकिन बेटियां प्रदेश में कहीं भी सुरक्षित नहीं है। जनपद मिर्जापुर जिले की एक घटना ने सरकार के दावों की हवा निकालते हुए सरकार को सवालों के कटघरे में खडा किया है। यहां पर 15 साल की लड़की को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबर है कि मिर्ज़ापुर जिले के चुनार क्षेत्र से गायब लड़की को नशीली दवा देकर वेश्यावृत्ति कराई गई। करीब दो महीने तक उसे बंधक बना कर रखा गया और उसके साथ दर्जनों लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी ने इस दौरान दो बार भागने की कोशिश की लेकिन असफल रहती थी। बता दें कि बदमाशों के चंगुल से लड़की खुद छूटकर पुलिस तक पहुंची। इससे पहले भी उसने भागने का प्रयास किया था। पहली बार नशे की हालत में ही लड़की किसी तरह भाग कर सड़क पर आ गई थी, लेकिन बंधक बनाने वाले वहां पहुंच गए और उसे बीमार बताकर दोबारा कैद कर दिया। शनिवार को वह फिर से भागी और सीधे पुलिस के पास पहुंच गई। इसके पहले किशोरी के परिवार वालों ने चुनार में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। रामनगर पुलिस ने मिर्जापुर पुल...