Posts

Showing posts from May 31, 2020

पूर्वांचल विश्वविद्यालय का अनुसंधान भवन बना एल-1 हॉस्पिटल

Image
  जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन एल-1 हॉस्पिटल बना दिया गया है।  आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पाण्डेय द्वारा इसका निरीक्षण किया गया।         निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल प्रभारी डा. राकेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु 200 बेड की व्यवस्था करें। आगे आने वाले कोरोना संक्रमित मरीज अब इसी अस्पताल में रखे जाएंगे। अस्पताल प्रभारी ने बताया कि अभी यहां पर 66 कोरोना के मरीज भर्ती हैं।

जमीनी विवाद में फौजदारी 8हुए घायल, दो की हालत गम्भीर

Image
   जौनपुर।  थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित लपरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों जम कर हुईं मार पीट जिसमें हमलावर पक्ष ने धार दार हथियार का प्रयोग करते हुए विपक्षी के 8 सदस्यों को लहू लुहान कर दिया है। इसमें दो की हालत गम्भीर है सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की खोज में जुट गयी है।  मिली जानकारी के अनुसार लपरी गांव में पोखरे की जमीन को लेकर मुखनाथ एवं उनके पट्टी दार के बीच विवाद था  हमलावर पक्ष पोखरे पर कब्जा कर रहा था। मना करने पर धार दार असलहों के साथ हमला कर दिया जिसमें मुखनाथ 65 एवं शोभा देवी 40 को गम्भीर चोटे आयी है।  इसके अलावा मिठाई लाल,  मंजू, साधना,  अमन,एस पी यादव जख्मी है । तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।

लड़की से मोबाइल पर बात करने पर चला चाकू एक की मौत

Image
  जौनपुर । जिले के थाना गौराबादशाहपुर  क्षेत्र स्थित  सरसौड़ा रामपुर गांव में प्रेम प्रपंच के चलते  दो पक्षों में चला  चाकू जिससे उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी है पुलिस घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर छान बीन में जुटी है। घटना के कारण के बिषय में जानकारी मिली है कि मृतक पक्ष का लड़का हमलावर पक्ष की लड़की से फोन पर प्रेम प्रपंच की बातें करता था जो लड़की के परिवार को खराब लगी इससे नाराज लड़की के परिजन चाकू से लैस होकर हमला कर दिये ।   चाकू लगने से एक ही पक्ष के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमे एक कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि एक पक्ष का लड़का दूसरी पक्ष की एक लड़की से फोन पर बातें करता था। इसी बात से खुन्नस खाए दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर रविवार की दोपहर चाकू से लैस होकर हमला बोल दिया। घटना में एक ही पक्ष से शौकत, शकील, मो सिराज और लियाकत चाकू लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान सिराज 21 पुत्र मुकादम की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना की सू...

शहर की प्रमुख बाजारों तथा सड़कों को किया गया सैनिटाइज

Image
 जौनपुर । आज जौनपुर शहर में बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन फायर ब्रिगेड तथा नगर पालिका परिषद जौनपुर की टीम द्वारा 09 गाड़ियों से प्रमुख बाजारों तथा सड़कों को सैनिटाइज किया गया, जिसका निरीक्षण स्वयं जिलाधिकारी एवं मुख्य राजस्व अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि साप्ताहिक बंदी वाले दिन जनपद की समस्त बाजारों एवं सड़कों को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने सभी से सतर्कता बरतने की अपील की तथा कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले, बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले तथा सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करें।

कोरोना महामारी को ख़त्म करने हेतु गायत्री परिवार के 15 करोड़ लोगों ने किया यज्ञ

Image
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा  रविवार को पूरे विश्व में  लगभग 15 करोड़ गायत्री परिजनों के द्वारा  गृहे - गृहे यज्ञ निर्धारण  सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया गया था । विश्व में फैले कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के समाधान हेतु  सामूहिक यज्ञ बहुत ही प्रभावशाली प्रतिक्रिया है। जिसके माध्यम से संपूर्ण प्रकृति को पूरे विश्व में सेनेटाइज किया जा सकता है। इसी क्रम में काशी के सभी आचार्यों एवं पुरोहितो तथा सनातन धर्मावलंबियों नें भी सहज समर्थन किया B.H.U  वाराणसी के डॉक्टर चंद्रमौली उपाध्याय विभागाध्यक्ष ज्योतिष विभाग ने भी लोगो से यज्ञ अग्निहोत्र करनें की अपील की । जौनपुर के गायत्री परिवार के लोगों में  भी दिखा एकता। जौनपुर में भी गायत्री परिवार के परिजनों ने यज्ञ कर कोरोना महामारी दूर हो इसके लिए भगवान से प्राथना किया।  इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ  लाइन बाजार जौनपुर के संयोजक शिवगोविंद यादव , ट्रस्टी वी. एन सिंह ,अभय कुमार सिंह , हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ,के. के सिंह ,शिव कुमार ,डॉक्टर शैलेश ,डॉक्टर हरिगोव...

जनपद में आज पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संरक्षण में जारी है मीठे जहर दोहरे की बिक्री ,जिला प्रशासन के सभी प्रयास फेल

Image
       जौनपुर।  जनपद वासियों के स्वास्थ्य का हवाला देकर जिला प्रशासन मीठा जहर दोहरा को पूरी तरह से बन्द कराने में लगा रहा तो इसी का लाभ उठाते हुए आकंठ भ्रष्टाचार में डूब चुकी पुलिस एवं  खाद्य सुरक्षा विभाग को पटा कर दोहरे के कारोबारी अपने धन्धे को चोरी छिपे जारी रखें और महंगे दामों पर दोहरा बेचते रहे है। लेकिन संयोग से देश कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया और सरकार ने सभी सरकारी मशीनरी को कोरोना से बचाव में लगा दिया तो जिला प्रशासन दूसरी ओर व्यस्त हुआ इसका पूरा फायदा उठाते हुए दोहरे के कारोबारी पुलिस को मोटी रकम देकर फिर सक्रिय हो गये और मीठे जहर के करोबार बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया।  यहाँ बतादे कि वर्तमान जिलाधिकारी जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही दोहरा नामक मीठे जहर को पूर्ण रूप से खत्म करने का एलान किया और उस दिशा में आगे बढ़ते हुए एक अभियान चलाया तमाम जतन किये कि दोहरा बन्द हो जाये। दोहरा कारोबारीयो के साथ बैठके कर जनपद वासियों के स्वास्थ्य हेतु इसे बन्द करने की अपील किया। दोहरा बन्द कराने के न...

एक बार फिर अखिलेश और शिवपाल को एक मंच पर लाने की तैयारी, गठबन्धन होगा या बिलय इस पर जारी है चर्चा

Image
     लखनऊ।  वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर समाजवादी पार्टी और यादव कुनबे में एका के संकेत मिल रहे हैं. चुनाव से पहले चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव साथ आ सकते हैं. दरअसल, इटावा में होने वाले लोहिया ट्रस्ट के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को दिया है, जिसके बाद शिवपाल यादव ने कहा कि अगर कद के हिसाब से उन्हें पार्टी में पद मिलता है, तो सभी दरवाजे खुले हैं. इसके बाद एक बार फिर सियासी चर्चा गरम है कि क्या शिवपाल यादव की सपा में वापसी होगी या फिर दोनों गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि वर्ष 2018 में समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया। इतना ही नहीं शिवपाल ने लोकसभा चुनाव में सपा के खिलाफ प्रत्याशी भी उतारे थे. वे खुद रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय के खिलाफ मैदान में उतरे थे. इसके बाद से अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं, लेकिन लॉकडाउन में एक बार फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कई बार मुलाक़ात...