कोरोना महामारी को ख़त्म करने हेतु गायत्री परिवार के 15 करोड़ लोगों ने किया यज्ञ


अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा  रविवार को पूरे विश्व में  लगभग 15 करोड़ गायत्री परिजनों के द्वारा  गृहे - गृहे यज्ञ निर्धारण  सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया गया था । विश्व में फैले कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के समाधान हेतु  सामूहिक यज्ञ बहुत ही प्रभावशाली प्रतिक्रिया है। जिसके माध्यम से संपूर्ण प्रकृति को पूरे विश्व में सेनेटाइज किया जा सकता है। इसी क्रम में काशी के सभी आचार्यों एवं पुरोहितो तथा सनातन धर्मावलंबियों नें भी सहज समर्थन किया B.H.U  वाराणसी के डॉक्टर चंद्रमौली उपाध्याय विभागाध्यक्ष ज्योतिष विभाग ने भी लोगो से यज्ञ अग्निहोत्र करनें की अपील की ।

जौनपुर के गायत्री परिवार के लोगों में  भी दिखा एकता।
जौनपुर में भी गायत्री परिवार के परिजनों ने यज्ञ कर कोरोना महामारी दूर हो इसके लिए भगवान से प्राथना किया।  इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ  लाइन बाजार जौनपुर के संयोजक शिवगोविंद यादव , ट्रस्टी वी. एन सिंह ,अभय कुमार सिंह , हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ,के. के सिंह ,शिव कुमार ,डॉक्टर शैलेश ,डॉक्टर हरिगोविंद यादव  शुभम श्रीवास्तव, इंद्रपति मिश्रा ,भरत मिश्रा ,शिवनरायन मिश्रा ,शैल श्रीवास्तव रमला, शशि ,पुष्पा सुमित्रा आदि ने  अपने अपने  घरों में पूरे श्रद्धा से  हवन  किया ।।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया