Posts

Showing posts from April 27, 2022

अब टीडी कॉलेज छात्रो को कम्प्यूटर का मूल भूत ज्ञान करा सकेगा - प्रो निर्मला एस.मौर्य

Image
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में संगणक कक्ष का हुआ लोकार्पण। लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि कुलपति, वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्विद्यालय प्रो0 निर्मला एस मौर्य ने कहा कि तिलकधारी महाविद्यालय में कम्प्यूटरीकृत तकनीकी शिक्षा का नया अध्याय प्रारम्भ हुआ है इससे छात्रों को अत्यंत आवश्यक कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान प्राप्त होगा।  कार्यक्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रो दुर्ग सिंह चौहान ने कहा कि संस्कृति, संस्कार के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी हम लोगों को आगे बढ़ना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि तिलकधारी महाविद्यालय शिक्षा और ज्ञान का अक्षुण केंद्र है जिसके विद्यार्थी पूरे वैश्विक पटल पर अपनी ज्ञान की सर्जना शक्ति को फैला रहे हैं।  कार्यक्रम में बोलते हुए अमेरिका में रह रही श्रीमती सुमित्रा सिंह पत्नी डॉ रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारी प्रबल इच्छा है कि हम अपने देश और समाज और जिस महाविद्यालय से अटूट सम्बन्ध रहा है उसके लिए कुछ कर सकें और इसीलिए हमने डॉ रवि प्रकाश स

अनियमितता में दोषी पाये गये अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय एवं निलंबन के लिए शासन को पत्र

Image
जौनपुर। नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने अवगत कराया है कि विनियमित क्षेत्र कार्यालय में तैनात अवर अभियन्ता रोहन के विरुद्ध अनियमितता की शिकायतों की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण रोहन के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं निलम्बन की संस्तुति जिलाधिकारी के आदेश पर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को प्रेषित कर दी गयी है। विनियमित क्षेत्र कार्यालय जौनपुर में रिकार्ड रूम व कार्यालय में सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित किये जाने हेतु जिलाधिकारी के आदेश द्वारा कोटेशन प्राप्त किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। अतः विनियिमत क्षेत्र जौनपुर कार्यालय में कुल-08 सी०सी०टी०वी० कैमरा व उनसे सम्बन्धित पूरक सामग्री व उसका अधिष्ठापन कराये जाने के सम्पूर्ण आगणन सहित पंजीकृत संस्था / फर्म से कोटेशन आमंत्रित किया जाता है। कोटेशन प्राप्त किये जाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है।

नीयत प्राधिकारी का आदेश इन लोंगो का मकान होगा ध्वस्त नोटिस जारी

Image
जौनपुर ।नियत प्राधिकारी न्यायालय द्वारा विभिन्न वाद पत्रावलियां में निस्तारण के उपरान्त ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया है। जो स्टेट बनाम नंदलाल वर्मा मोहल्ला आराजी बाबूपुर, स्टेट बनाम सुरेन्द्र कुमार मोहल्ला कन्धरपुर, स्टेट बनाम गीता जायसवाल मोहल्ला नासहीं जफराबाद, स्टेट बनाम तेसार अहमद मोहल्ला नासहीं जफराबाद, स्टेट बनाम नसीम हैदर मोहल्ला उमरपुर हरिबन्धनपुर, स्टेट बनाम सनोज कुमार मोहल्ला रामराय पट्टी, स्टेट बनाम पुष्पा देवी मोहल्ला वाजिदपुर दक्षिणी। में समस्त अवैध निर्माणियों को सूचित किया जाता है कि अवैध निर्माण स्वतः एक सप्ताह में हटा दें। अन्यथा एक सप्ताह के उपरान्त राजस्व पुलिस व पालिका टीम की उपस्थिति में आपके भवन/अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

डबल मर्डर: आपसी विवाद में दो प्लाटरों की गोली मारकर हत्या

Image
प्रयागराज के मीरापट्टी धूमनगंज में बुधवार दोपहर प्रॉपर्टी डीलर दीपक विश्वकर्मा के घर पर प्रॉपर्टी का काम करने वाले रसूल, यासिद, सुल्तान और इमरान पहुंचे। उन लोगों ने स्टैम्प पेपर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराने की कोशिश की। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस दौरान छीना झपटी हुई और दीपक विश्वकर्मा ने दबंगों की पिस्टल छीन कर गोली मार दी। दोनों पक्षों से गोली चली। दीपक गोली मारते हुए भाग निकला । इस घटना में यासिद और सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा रसूल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने चार असलहा बरामद किया है। फिंगरप्रिंट की मदद से पुलिस जांच कर रही है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ ले रहे अपात्र अपना कार्ड निरस्त करायें अन्यथा पकड़े जाने पर होगी वसूली- हिमांशु नागपाल

Image
जौनपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल के अनुसार तहसील- सदर के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सरक्षा अधिनियम-2013 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित हो रहे खाद्यान्न नमक, चना व तेल आदि के वितरण पर प्रभावी नियत्रंण रखे जाने हेतु माह-जनवरी 2022 से माह अप्रैल 2022 तक कुल-01 उचितदर विक्रेता के दुकानों का लाइसेंस निलम्बित किया गया तथा 5 उचितदर विक्रेता का लाइसेंस निरस्त किये गये। इसी अवधि में 01 उचितदर दुकानों पर खाद्यान्न की कालाबाजारी पाये जाने पर एफ0आई0आर0 संबंधित थाने में दर्ज करायी गयी तथा उचितदर विक्रेताओं का रूपया 30,000 की प्रतिभूति राशि शासन के पक्ष में जब्त करते हुए उन्हें कठोर चेतावनी दी गयी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि तहसील-सदर में प्रायः ऐसी शिकायते प्राप्त हो रही है कि कतिपय अपात्र परिवार तथ्यों को छिपाकर अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत राशनकार्ड जारी कराये है और खाद्यान्न का अनुचित लाभ ले रहे है। शिकायत पर राशनकार्डों की जांच करायी गयी है, जिसमें अपात्र पाये गये राशन कार्ड धारकों से वसूली की कार्यवाही की जा रही है।

पूर्व असोसीएट प्रोफेसर डा. हरि शंकर तिवारी का हृदयाघात से हुआ निधन, शुभचिंतक शोकाकुल

Image
  जौनपुर। डा. हरि शंकर तिवारी पूर्व असोसीएट प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग जी.बी. पंत महाविद्यालय प्रतापगंज जौनपुर का आज लगभग 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी तबीयत रात में ख़राब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।  डा. तिवारी सहज, सहिष्णु एवं सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका का पूरा जीवन मनोविज्ञान के पठन - पाठन एवं छात्रों के कल्याण के प्रति समर्पित रहा। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय स्तर पर हुई और स्नातक की पढ़ाई तिलक धारी कॉलेज जौनपुर से 1970 में किया। इसके पश्चात उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा तथा शोध उपाधि प्राप्त किया।  डा. तिवारी प्रारंभ से ही सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों में संलग्न रहे। वे अनेक संस्थाओं से जुड़े रहे । वे कांग्रेस के बहुत ही निष्ठावान कार्यकर्ता थे। वे अपनी सरलता के लिए पूरे जनपद में जाने जाते थे। आज उनका हर परिचित एवं प्रशंसक उदास है। डा. तिवारी के असामयिक निधन से उनके तमाम मित्र, सहयोगी, छात्र एवं प्रशंसक अत्यंत शोकाकुल है। प्रो. आर. एन. सिंह, डा. नागेश्वर स

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यात्रा करना अब होगा मंहगा,करनी होगी जेब ढीली

Image
नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आमजन के लिए खोले जाने के बाद अब लोगों को यात्रा में भले ही सहूलियत महसूस हो रही है। अभी तक यह यात्रा मुफ्त थी लेकिन आगामी 1 मई से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स वसूले जाने को लेकर योगी सरकार की कैबिनेट ने आधिकरिक मंज़ूरी दे दी है। आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 मई से वसूला जाने वाला टोल टैक्स लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की तर्ज पर ही वसूला जाएगा। कैबिनेट के इस फैसले को लेकर समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके तहत टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी पर भारत सरकार को राजस्व के तौर पर प्रतिवर्ष ₹222 करोड़ रुपए देगी।  शुरुआती तौर पर निर्मित यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अभी 6 लेन चौड़ा है तथा एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद अब इसे 8 लेन चौड़ा करने की योजना बनाई जा रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन बीते 16 नवंबर 2021 को प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से किया गया था और इस एक्सप्रेसवे की मदद से मात्र 4 घंटे से भी कम समय में 300 किमी से अधिक की दूरी तय की जा सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 16 नवम्बर को पूर्वांचल एक्सप्रेसव

मजिस्ट्रेट को घूस देने की पेशकश करने और धमकाने के आरोप में वकील के खिलाफ मुकदमा

Image
न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी की तरफ  से वकील के खिलाफ  घूस की पेशकश करने व धमकाने के मामले में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। साथ ही मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को पुलिस विवेचना की मॉनीटरिंग कर निष्पक्ष जांच कराने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति रजनीश कुमार की खंडपीठ ने अमित कुमार जैन की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। कोर्ट ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया, साथ ही सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट आने वाले आरोपी अधिवक्ता याची के खिलाफ  उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि जो तथ्य सामने है, परेशान करने वाला है। न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष केस लंबित है। मजिस्ट्रेट की पत्नी ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपने पक्ष में आदेश के लिए अधिवक्ता पर घूस की पेशकश करने और परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कई बार धमकी देने का आरोप है। आरोपी ने फोन रिकॉर्डिंग