डबल मर्डर: आपसी विवाद में दो प्लाटरों की गोली मारकर हत्या


प्रयागराज के मीरापट्टी धूमनगंज में बुधवार दोपहर प्रॉपर्टी डीलर दीपक विश्वकर्मा के घर पर प्रॉपर्टी का काम करने वाले रसूल, यासिद, सुल्तान और इमरान पहुंचे। उन लोगों ने स्टैम्प पेपर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराने की कोशिश की।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस दौरान छीना झपटी हुई और दीपक विश्वकर्मा ने दबंगों की पिस्टल छीन कर गोली मार दी। दोनों पक्षों से गोली चली। दीपक गोली मारते हुए भाग निकला । इस घटना में यासिद और सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा रसूल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने चार असलहा बरामद किया है। फिंगरप्रिंट की मदद से पुलिस जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम