अनियमितता में दोषी पाये गये अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय एवं निलंबन के लिए शासन को पत्र


जौनपुर। नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने अवगत कराया है कि विनियमित क्षेत्र कार्यालय में तैनात अवर अभियन्ता रोहन के विरुद्ध अनियमितता की शिकायतों की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण रोहन के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं निलम्बन की संस्तुति जिलाधिकारी के आदेश पर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को प्रेषित कर दी गयी है।
विनियमित क्षेत्र कार्यालय जौनपुर में रिकार्ड रूम व कार्यालय में सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित किये जाने हेतु जिलाधिकारी के आदेश द्वारा कोटेशन प्राप्त किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। अतः विनियिमत क्षेत्र जौनपुर कार्यालय में कुल-08 सी०सी०टी०वी० कैमरा व उनसे सम्बन्धित पूरक सामग्री व उसका अधिष्ठापन कराये जाने के सम्पूर्ण आगणन सहित पंजीकृत संस्था / फर्म से कोटेशन आमंत्रित किया जाता है। कोटेशन प्राप्त किये जाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम