Posts

Showing posts from February 13, 2022

सपा के साइकिल की रफ्तार रोक सकता है बसपा का अल्पसंख्यक दांव, जानें कौन आ रहा चुनाव मैदान में

Image
जौनपुर। जनपद के सदर विधान सभा में साइकिल की रफ्तार रोकने के लिए बसपा ने अल्पसंख्यक समुदाय पर दांव चल दिया है। सलीम खांन को प्रत्याशी बनाये जाने की खबर है। हलांकि अभी अधिकरिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन खबर है कि सलीम खांन को बसपा द्वारा लखनऊ से बुलावा आया है। सपा भाजपा कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद अल्पसंख्यक का मैदान खाली देख कर बसपा का यह दांव सपा की राह में बड़ा कांटा साबित होगा। दलित अल्पसंख्यक यदि एक जगह हो गये तो परिणाम अप्रत्याशित हो सकने की प्रबल संभावना होगी। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। 

नकली सर्टीफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफांस सरगना गिरफ्तार गया जेल

Image
लखनऊ। अमीनाबाद पुलिस ने नकली मार्कशीट और सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा के मुताबिक गिरोह का सरगना 15-20 साल से फर्जीवाड़ा कर रहा था। आरोपित ने शिवाजी रोड अमीनाबाद में दफ्तर खोल रखा था, जहां से वह लोगों को जाली मार्कशीट बनाकर बेचता था। सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ने बताया कि हीवेट रोड निवासी मनीष प्रताप सिंह ने शिवाजी रोड पर कार्यालय बना रखा था। आरोपित खुद को मीडियाकर्मी बताता था। मुखबिर ने जानकारी दी थी कि मनीष बड़ी मात्रा में जाली मार्कशीट बनाकर बेचता है। इसी क्रम में अमीनाबाद पुलिस को पड़ताल के लिए लगाया गया था। शुक्रवार पुलिस टीम ने मनीष के दफ्तर में छापा मारा, जहां से 232 फर्जी अंक पत्र, 10 माइग्रेशन सह स्थानांतरण प्रमाण पत्र, 10 बंडल होलाग्राम, मोहर, आधार कार्ड, 12620 रुपये, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मनीष के साथी दादरी गौतमबुद्धनगर निवासी कृष्ण ठाकुर, सत्येंद्र और कासगंज निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया ह

जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण के बाद डीएम ने दिया यह आदेश

Image
जौनपुर। टीडी कॉलेज में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को समस्त दायित्वों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित प्रशिक्षण की समस्त जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि आर.ओ. के मार्गदर्शन में समस्त बूथों का भ्रमण करके आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त  करें और जिन बूथों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है उसको तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने समस्त आर.ओ. को  निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन गाइडलाइन का अध्ययन करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट को मार्गदर्शन करते रहें।  जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन तक मुख्यालय पर उपस्थित होकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष और पक्षपात रहित चुनाव कराने में इमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करें। प

जेसीआई क्लासिक क्लब ने क्रिकेट मैच के माध्यम से मतदान करने हेतु किया जागरूक

Image
जौनपुर । आगामी 7 मार्च को सातवें चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर शहर की प्रख्यात संस्था जेसीआई क्लासिक ने अध्यक्ष अभिताश गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में जेसीआई क्लासिक व मराठा वारियर्स के बीच मे मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया।  मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने सभी खिलाड़ियों व उपस्थित जन समूह को मतदान करने हेतु शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान का होता है और यदि हमे अपना उज्ज्वल भविष्य चुनना है तो हमे सत्ता में सही व्यक्ति व पार्टी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर ले आना चाहिए क्यों कि लोकतंत्र में राजा सिर्फ जनता होती है जो प्रत्येक 5 सालों पर अपने विवेक के आधार पर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्णय लेती है।  इस मैत्री मैच में जे सी आई क्लासिक ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 174 रन का विशाल स्कोर किया व मराठा वारियर्स को धारदार गेंदबाजी करते हुए 130 के स्कोर पे आल आउट कर विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेसी अमित पांडेय

फर्जी दस्तावेज के आधार प्राचार्य बनने वाले शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

Image
जौनपुर। थाना बदलापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्श श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय छंगापुर लेदुका के प्राचार्य के खिलाफ विद्यालय के प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने फर्जी कूटरचित और धोखाधड़ी करके नियुक्त प्राप्त करने के आरोप में केस दर्ज किया है। प्रबंधक संदीप तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि महाविद्यालय छंगापुर में प्राचार्य पद हेतु विज्ञापन निकाला गया था। इस पर प्राचार्य विनय दुबे ने अपने प्रस्तुत आवेदन पत्र के साथ पांच वर्षीय अध्यापन अनुभव श्री दुर्गा देवी संस्कृत महाविद्यालय जगदीशपुर बलिया का प्रमाणपत्र संलग्न किया था। इसके आधार पर प्रबंध समिति की ओर से विनय दुबे की 21 मार्च 2015 को विद्यालय के प्राचार्य पद पर नियुक्त की गई थी। महाविद्यालय ने संदेह होने पर जब उक्त प्रमाणपत्र की जांच कराई तो प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। ऐसी स्थिति में 2019 में प्रबंध समिति ने विनय दूबे की प्राचार्य पद नियुक्त को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजा, जिस पर डीआईओएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधक संदीप तिवारी को प्राचार्य विनय दुबे पर केस दर्

डीएम जौनपुर ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर दिया यह दिशा निर्देश

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। विधानसभा वार बनाये गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और जनपद में 07 मार्च के मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्टोर करने एवं मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को ईवीएम के स्टोर व मतगणना के दिन की तैयारी की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्य में कोई भी शिथिलता न बरते। मतगणना स्थल पर बिजली-पानी की व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व रजनीश राय, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महिला जिस दिन डर को भगायेगी वह कुछ भी कर सकती है - फूल बासन बाई यादव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र एवं अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला आत्मनिर्भरता-एक सामाजिक चुनौती विषयक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य जी की प्रेरणा से किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की प्रख्यात समाजसेविका पद्मश्री फूलबासन बाई यादव ने कहा कि माँ अद्भुत है उसने तो भगवान को भी जन्म दिया है। महिला का सबसे बड़ा दुश्मन डर है और जिस दिन उस डर को भगा देती है उस दिन वो कुछ भी कर सकती है।  उन्होंने कहा कि मेरे पास ग़रीबी के अलावा कुछ नहीं था पूरा परिवार भूखे पेट रहता था ।इसलिए भगवान किसी को ग़रीबी न दें। उन्होंने कहा कि 13 वर्ष की उम्र में शादी हुई गाँव की बकरी चराने का काम करती थी। दो बेटा और बेटी की माँ बन गयी, मेरे बच्चे भूख के कारण खड़े नहीं हो पा रहे थे। जीवन को खत्म करने की सोचा लेकिन फिर हिम्मत जुटाई। 11 महिलाओं से शुरू हुआ स्वयं सहायता समूह आज फिर 2 लाख महिलाओं को जोड़ रखा है। यह सोसायटी अब कम्पनी है।  उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूँ महिलाओं को आग

नामांकन के चलते 14,16,17 फरवरी को वाहन इन डाईवर्ट रूटों से चलेंगे - एसपी जौनपुर

Image
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष -2022 के अन्तर्गत जनपद जौनपुर में नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम प्रस्तावित है। नामांकन प्रक्रिया दिनांकः10.02.2022 (बृहस्पतिवार) से दिनांकः17.02.2022(बृहस्पतिवार) तक लगातार,  कलेक्ट्रेड परिसर जौनपुर में चल रहा है । जिसमें सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न निम्नवत स्थानों से रूट डायवर्जन व पार्किंग प्वाईंट किया गया है, जो दिनांकः14.02.20222व 16.02.2022 17.02.2022 को प्रातः10:00 बजे से  16:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।   पार्किंग प्वाईंट- 1- VRP इण्टर कालेज का मैदान पार्किंग रुट डाइवर्जन प्वाईंट शहर के अन्दर 1- लाईन बाजार तिराहा हनुमान मंदिर से अंदर चार पहिया व बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । 2- शेखपुर तिराहा से चार पहिया व बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । 3- आबकारी आफिस से चार पहिया व बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । 4- इंडियन बैंक नियर मेन ब्रांच स्टेट बैंक जौनपुर से चार पहिया व बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । रुट डाइवर्जन प्वाईंट शहर के बाहर से 1- सुल्तानपुर रोड से शहर के तरफ आने

बसपा ने जौनपुर के 06 विधान सभा क्षेत्र के लिए इन पर लगाया दांव,देखे सूची

Image
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी ने आज सातवें चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने 47 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है। जिसमें जौनपुर के 06 विधान सभा के प्रत्याशियों का नाम है 03 विधान सभा पर अभी कोई निर्णय नही हो सका है।  जारी सूची के अनुसार बदलापुर से मनोज कुमार सिंह, शाहगंज से इन्द्रदेव यादव, मुंगराबादशाहपुर से दिनेश शुक्ला, मछलीशहर सु से विजय पासी, जफराबाद से सन्तोष कुमार मिश्रा और केराकत सु  से डा लाला बहादुर सिद्धार्थ को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जौनपुर सदर, मड़ियाहूँ और मल्हनी के लिए कोई निर्णय नहीं हो सका है।  देखे पूरी सूची 

"सच खबरें" की खबर पर लगी मुहर, सपा ने फार्म 7 के जरिए पप्पू मौर्य को माना सपा प्रत्याशी

Image
जौनपुर। आखिर कार "सच खबरें" की खबर  सपा की मुहर लग ही गयी आज सपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तेज बहादुर मौर्य उर्फ पप्पू मौर्य को लेकर फार्म 7 ने स्पष्ट कर दिया कि तेज बहादुर मौर्य ही जौनपुर सदर विधान सभा से समाज वादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होगे।  यहां बता दे कि फार्म 7 के जरिए राजनैतिक दल अपने अधिकृत प्रत्याशी के अपराधिक इतिहास को जारी करता है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जौनपुर के तेज बहादुर मौर्य का अपराधिक इतिहास जारी किया है। जिसको दिखा कर पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी कर सकते है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने इस बात की पुष्टि भी किया है।  बता दें कि विगत 11 फरवरी को ही "सच खबरें" पोर्टल ने जौनपुर सदर विधान सभा से तेज बहादुर मौर्य को सपा का प्रत्याशी बनाये जाने की खबर चलाया था। आज उस खबर की पुष्टि हो गयी है। 

अच्छी खबर:जल्द ही जौनपुर में दो रेलमार्गो पर बनेगा फ्लाई ओवर और उपासना सिटी स्टेशन पर रूकेगी - श्याम सिंह यादव सांसद

Image
जौनपुर। जनपद वासियों के लिए रेलवे से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जौनपुर में नईगंज और आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर बनाने तथा जौनपुर के सिटी स्टेशन पर उपासना एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की सहमती प्रदान कर दिया है। इस आशय की जानकारी जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने जनपद आगमन पर एक भेंट के दौरान दिया है।  सांसद श्री यादव ने बताया कि नईगंज रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर की मांग मेरे स्तर से लोकसभा सदन के अन्दर से लेकर व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री से की जा रही थी। रेल मंत्रालय के निर्देश पर डीआरएम द्वारा फ्लाई ओवर के निर्माण के बाबत अब पत्राचार शुरू कर दिया गया है जल्द ही बजट मिलते ही फ्लाई ओवर के निर्माण का कार्य प्रगति की ओर अग्रसर होगा। सांसद श्री यादव ने बताया कि अभी दो दिन पहले फ्लाई ओवर के मुद्दे को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ बैठक हुई उन्होंने आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर भी फ्लाई ओवर बनाने की सहमति प्रदान कर दिया इसके लिए भी अब जल्द विभाग के जरिए पत्राचार शुरू हो जायेगा।  इसी क्रम में सांसद श्री यादव ने बताया कि जनपद वासियों को यात्र

ड्रग्स विभाग ने खोली नकली दवा कारोबार की पोल सात लाख रुपए की दवायें बरामद कर दो को किया पुलिस के हवाले

Image
जौनपुर। जनपद में चल रहे नकली दवा के काले कारोबार का खुलासा करने के अभियान के तहत ड्रग्स विभाग ने बीते 24 घंटे में तीन स्थानों पर छापा मार कर लगभग सात लाख रुपये की नकली दवाएं बरामद की हैं। एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य सप्लायर और एक अन्य दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाती रही। ये तीस रुपये में तीन सौ की दवा दुकानदारों को बेचते थे। असिस्टेंट कमिश्नर औषधि केजी गुप्ता ने बताया कि विभाग को कुछ दुकानों से नकली दवा बिकने की शिकायतें मिल रही थीं। शुक्रवार को औषधि निरीक्षक जौनपुर चंद्रेश दुबे को ग्राहक बनाकर रामपुर बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर भेजा गया। यहां से नकली दवा के सप्लायर इसी थाना क्षेत्र के भानापुर गांव निवासी संदीप दीक्षित के बारे में पता चला। शाम को उसे बाजार में बुलवाया गया तो वह साथ में नकली एंटी बायोटिक्स दवाएं जिफिक्जिम, एजिथ्रोमाइसिन, जिफी 500 आदि लेकर आया। टीम ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से दो लाख की नकली दवाएं बरामद हुईं। उससे पूछताछ के बाद टीम ने शनिवार को नेवढ़िया के भवानीगंज बाजार स्थित एन एल श्रेयांश फार्