Posts

Showing posts from October 30, 2021

तृप्ति जलपान गृह पर सेल टैक्स का छापा, पूरे दिन चली छानबीन

Image
जौनपुर। आज जनपद में फिर सेल टैक्स विभाग ने छापा मारी किया है जनपद जौनपुर वाराणसी एवं आजमगढ़ सेल टैक्स अधिकारियों ने मुख्यालय पर स्थित तृप्ति जलपान गृह पर स्थित कचहरी तथा सदभाना पुल मार्ग पर एक साथ छापा मारी किया। लगभग 12 बजे शुरू हुई छापामारी सायं काल तक चलती रही। डीसी सेल टैक्स के अनुसार खाद्य सामग्रियों की बिक्री और काटी गयी रसीदों और टैक्स जमा करने के स्थितियों की छानबीन की गयी है। छापामारी में क्या कुछ पाया यह बताने से परहेज करते अधिकारी सायं काल निकल गये। 

पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट, दो बच्चे सहित छ: लोग घायल पुलिस जांच में जुटी, सभी की हालत नाज़ुक

Image
  जौनपुर । जिले थाना मड़ियाहूं  क्षेत्र से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। आज शनिवार शाम पटाखा बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। मकान में विस्फोट होने के कारण दो बच्चे समेत छ: लोग झुलस गए है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उपचार तो चल रहा है लेकिन झुलसे लोगों में एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।   मिली जानकारी के अनुसार, तहसील मड़ियाहूं स्थित कोतवाली क्षेत्र के भंडरिया टोला पाही में एक मकान में पटाखे बनाने का काम चल रहा था। जिसमें अचानक विस्फोट होने से मकान की दीवार ही भरभराकर गिर गई। पटाखा बना रहे दो बच्चे सहित परिवार के छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य कराते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया है।  मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय स्थित भंडरिया टोला के घनी बस्ती में मुस्ताक अहमद नामक व्यक्ति के घर परिवार के लोग बिना लाईसेंस के ही पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। स्टोप से लेई पकाते समय अचानक चिनगारी निकली और बड़ी दुर्घटना हो गयी। इस आगजनी से मकान की दीवार गिरने से छत भी गिरी जिससे लोग घायल हुए है। सीओ म

एक नवम्बर से शुरू होगा वोटर पुनरीक्षण कार्यक्रम, चुनावी ड्यूटी वालो को लगवानी होगी वैक्सीन की डबल डोज - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा आज मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि  एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन करने की तिथि 01 नवम्बर 21, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक, विशेष अभियान तिथियां 07, 13, 21, 27 नवम्बर 2021 नियत की गयी है। उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 20 दिसम्बर 2021 एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 है। जनपद में पुरुष वोटर 1809486 एवं महिला वोटर 1619542 एवं अन्य 131 सहित जनपद के सभी नौ विधानसभाओं में कुल 3429159 मतदाता है। कोविड 19 को ध्यान में रखकर जनपद के सभी विधानसभाओ में 481 मतदेय स्थल को बढ़ाया गया है अब मतदेय स्थलो की संख्या 3936  हो गयी है।  उन्होंने बताया कि सम्भाजन के उपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित उपरोक्तानुसार मतदेय स्थल का प्रकाशन कर दिया गया है। जन साधारण की जानकारी हेतु जनपद की वेबसाइट जौनपुर डाट एन आइ सी डाट इन पर भी अपलोड कर दिया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप एवं मतदाता चुनाव पाठशाला के माध्यम तथा प्रेस विज्ञप्ति, सोशल मीडिया

पीएम आवास योजना की दूसरी तीसरी किस्त लाभार्थी के खाते में जल्द जायेगी - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी का पैसा शीघ्र ही उनके बैंक खाते में आ जायेगा। उन्हें किसी दलाल व बिचैलियें के पीछे दौड़ने-भागने की कोई जरूरत नही है। उन्होंने बताया कि द्वितीय किस्त 911 तथा तृतीय किस्त 611 लाभार्थियों को उनके स्वीकृत आवास का पैसा अवमुक्त करने हेतु आज शनिवार को अनुमोदन दे दिया गया है अनुमोदित द्वितीय किस्त के 911 तथा तृतीय किस्त 611 लाभार्थियों का डेटा पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड कराकर पैसा अवमुक्त करने हेतु सूडा लखनऊ को भेज दिया गया है। जियोटैग के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को उनके आवास की किस्ते उनके खाते में भिजवाने के लिए उनका डेटा तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नही होना चाहिए। पैसे के लिए किसी के पीछे भागने अथवा किसी को आवास के नाम पर एक पैसे देने की आवश्यकता नही है, क्योंकि यह योजना पूर्णतः न

डीएम एसपी ने जेल का किया औचक निरीक्षण अधीक्षक को दिया यह शख्स निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई। तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। इस दौरान बंदियों से जेल में मिलने वाली मेडिकल, खान पान एवं अन्य सुविधाओं के सम्बंध जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने जेल में साफ - सफाई रखने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर की विधायक सुषमा पटेल सहित सात विधायक आज बने सपाई

Image
विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी ने कुनबा बढ़ाओ अभियान के तहत आज भाजपा सहित बसपा के विधायक को सपा की सदस्यता ग्रहण कराया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी के तहत आज शनिवार को सात विधायकों को समाजवादी पार्टी का सदस्य बनाया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर के साथ ही बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित सात विधायकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित विधायक सुषमा पटेल, हरगोविंद भार्गव, असलम चौधरी,असलम राइनी, हाकिम लाल बिन्द व मुज्तबा सिद्दीकी ने शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान किया। समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में इन सभी विधायकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों का समाजवादी पार्टी में बहुत-बहुत स्वागत एवं धन्यवाद।। आने वाले समय में हमारी सरकार बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिले

यूपी सरकार की तबादला एक्सप्रेस में फिर 16 आईएएस 06 पीसीएस हुए स्थानान्तरित

Image
प्रदेश सरकार ने देर रात 16 आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये। डीएम मऊ अमित बंसल का तबादला रद्द कर दिया गया है जबकि प्रतीक्षारत चल रहे अनुज कुमार झा को पंचायतीराज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। ऋषिरेंद्र गुप्ता विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक से विशेष सचिव कृषि विभाग तथा निदेशक कृषि विपणन एवं कृषिह विदेश व्यापार विभाग बनाए गए।  प्रतीक्षारत अंद्रा वामसी मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन बने। देवेंद्र कुमार पांडेय प्रतीक्षारत से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, अभिषेक सिंह द्वितीय प्रतीक्षारत से विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कुणाल सिलकू मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन से प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, डॉ उज्जवल कुमार प्रतीक्षारत से विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन बनाये गये। वीरेंद्र कुमार सिंह प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ से आयुक्त ग्राम्य विकास, प्रतीक्षारत चल रहे ज्ञानेश्वर त्रिपाठी विशेष सच

मड़ियाहूं प्रेस क्लब की कमेटी हुई भंग,नसीम संगठन से निकाले गये

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब तहसील मड़ियाहूं की कमेटी द्वारा संगठन के कार्यो के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण जिलाध्यक्ष की स्वीकृत के बाद तहसील मड़ियाहूं की पूरी कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है अब नये सिरे से मड़ियाहूं प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का गठन जिलाध्यक्ष की संस्तुत पर किया जायेगा।  इसके साथ ही संगठन विरोधी गति विधियों एवं कार्य करने के चलते नसीम अहमद की जौनपुर प्रेस क्लब से निष्कासित करते हुए उनकी सदस्यता को खत्म किया जाता है। आज दिनांक 30 अक्टूबर से नसीम अहमद का जौनपुर प्रेस क्लब से कोई सरोकार नहीं होगा। उनके द्वारा किसी भी तरह के कृत्य के लिए जौनपुर प्रेस क्लब उनके साथ नहीं रहेगा। तहसील मड़ियाहूं में अब नये सिरे से सदस्यता अभियान चला कर जल्द ही नयी कमेटी गठित की जायेगी जो मड़ियाहूं प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ उनकी समस्याओ के लिए संघर्ष करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। 

अज्ञात वाहन ने दो चरवाहों सहित 80 भेड़ो को रौद कर मार डाला, घटना से मचा हडकंप,पुलिस कार्यवाई में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर जिले के थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित ग्राम बरमलपुर के पास आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर भोर में लगभग 03 बजे के आसपास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क के किनारे अपने जानवरो (भेड़) की रखवाली के लिए लेटे दो चरवाहो सहित उनके जानवरो (बेड़ों) को रौदती निकल गयी घटना की खबर वायरल होते ही इलाके में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पर थाना इलाका की पुलिस मौके पर पहुंच कर विधिक कार्यवाई करते हुए मृतको के शवो को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।  मिली खबर के अनुसार बिहार प्रदेश के भेड़ चरवाहे चन्दवक क्षेत्र में अपनी भेड़ों के साथ आये थे और यहां किसानों के खेतो में भेड़ रख कर अपनी जीविका चलाने का काम कर रहे थे। बीती रात को ग्राम बरमलपुर के पास भेड़ो को आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर सड़क के किनारे रखे हुए थे।  चरवाहे भी उनके साथ सड़क की पटरी के किनारे लेटे आराम कर रहे थे लगभग 03 बजे के आसपास भोर में तेज गति से जा रहा अज्ञात बड़ा वाहन चालक की लापरवाहियों के चलते दोनों चरवाहों सहित लगभग 80 भेड़ो को रौदता हुआ भाग निकला। वाहन की चपेट में आने से दो चरवाहो सहित भेड़ो की मौत ह

पुलिस को चुनौती : चौकी से चुरा ले गये सीसीटीवी कैमरा, पुलिस घटना से जता रही अनभिज्ञता

Image
जौनपुर। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अंत्येष्टि स्थल रामघाट पर स्थापित मां काली पुलिस चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को उड़ा ले गए। यहां बता दे कि विगत 14 अक्टूबर को चौकी की स्थापना की गयी लेकिन वहां पर किसी पुलिस कर्मी की पोस्टिंग नहीं की गयी लगातार ताले लटके हुए थे। चौकी के बाहर 13 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, लेकिन डीवीआर व मानीटर न लगने के कारण क्रियाशील नहीं थे। हलांकि पुलिस चोरी से इन्कार कर रही है।  मिली खबर के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित रामघाट पर लगातार अवांछनीय तत्वों के जमावड़े की शिकायतें मिलने पर एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने विगत 14 अक्टूबर को पुलिस चौकी का उद्घाटन करके पुलिसकर्मियों की नियमित ड्यूटी लगाने के निर्देश दिया था। कैमरों को संचालित करने के लिए चौकी के अंदर डीवीआर मशीन व मानीटर लगाए जाने की बात कही थी। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते अभी डीवीआर मशीन व मानीटर लग नहीं सका था। इतना ही नहीं, उद्घाटन के बाद से ही चौकी पर ताला लगा दिया गया था। कैमरे चोरी होना चर्चा का विषय बन गया है। लोग कह रहे हैं कि अवांछनीय तत्वों ने ऐसा क

अखिलेश यादव का तंज जनता को गुमराह कर रही है सरकार, भंग करे पेट्रोलियम मंत्रालय

Image
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ज्यादातर राज्यों में तेल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं. कई राज्यों में तो एक लीटर पेट्रोल 120 रुपये से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है. इस वजह से हर दिन जनता की जेब ढीली हो रही है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशान साधा है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, भाजपा सरकार जिस तरह पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ा रही है, उसे देखकर तो ये लगता है कि वो जनता को ‘35’ का पहाड़ा सिखा रही है. अगर सरकार का पेट्रोल-डीज़ल पर कोई नियंत्रण है ही नहीं तो फिर पेट्रोलियम मंत्रालय को भंग कर देना चाहिए. देश की सबसे बड़े राज्य में आज पेट्रोल के दाम में 43 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में 44 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है. यूपी में पेट्रोल के आज 105.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 97.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 97.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल के टैक्स से करोड़ों रुपये का फायद

आखिर डीएम की चौखट पर बैठी 14 साल की मां का दर्द प्रशासन क्यों कर रहा है अनसुना ?

Image
कलक्ट्रेट परिसर में पहुंची एक बालिका की गुहार अफसरों के सभी दावों को झुठला रही थी। भीतर विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति जन सुनवाइयों की समीक्षा चल रही थी तो बाहर 14 वर्ष की पीड़िता अपने परिवार वालों के साथ मुआवजा के लिए रो रही थी। जी हां जनपद प्रयागराज के शंकरगढ़ की बालिका बहशीपन की शिकार होकर 14 साल की उम्र में ही मां बन गई। वह अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न तथा अन्य मद से मुआवजे के लिए लगातार गुहार लगाती रही लेकिन महीनों बाद भी उसे मदद नहीं मिली। उसने अगस्त में मुख्यमंत्री के यहां भी आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस मामले में समुचित कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया। इसके बावजूद बालिका को अभी तक मदद नहीं मिल पाई है। इससे दुखी बालिका और उसके परिजननों ने एक बार फिर कलक्ट्रेट में अर्जी दी और मदद की मांग की। ज्ञापन लेने पहुंचे अफसर ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन तो दिया लेकिन अश्वासन पर अमल न होना प्रयागराज प्रशासन की मंशा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।