Posts

Showing posts from May 9, 2025

*पीयू में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर छात्राओं ने मनाया जश्न कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्‍योमिका की फोटो लेकर किया अभिनन्दन *

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन  में शुक्रवार को मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्राओं ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह के अदम्य साहस पर चर्चा की गई. छात्राओं ने कहा कि उन्हें देश की बेटी होने पर गर्व है.   मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की आज छात्राओं  ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह की फोटो लेकर अभिनन्दन किया है और आतंकवादियों को यह यह संदेश दिया है कि इस देश की महिलाएं उनके इरादों को नाकाम करने के लिए काफी है. उन्होंने शीर्ष  नेतृत्व  का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत गौरव की बात है कि मातृ शक्तियों पर भरोसा किया गया और ऑपरेशन सिंदूर के लिए जिम्मेदारी दी गई. मातृ शक्तियों ने यह साबित कर दिया है  कि  यदि उन्हें अगर  मौका मिले तो  दुश्मनो...

खुटहन-जौनपुर मार्ग पर खुटहन अस्थाई सब्ज़ी मंडी बनी जाम की मुख्य वजह, आमजन परेशान

Image
खुटहन, जौनपुर  – खुटहन-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित  अस्थाई सब्जी मंडी  में हर दिन  भारी जाम  की स्थिति बनी रहती है। सड़क के किनारे तक बेतरतीब ढंग से लगी दुकानों और खरीदारों द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियों के कारण ट्रैफिक बाधित हो जाता है। यह मार्ग जौनपुर जिले के  अति व्यस्ततम मार्गों  में से एक है, जिससे होकर हजारों लोग प्रतिदिन सफर करते हैं।  स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं  को सुबह के समय भारी जाम की वजह से देर होती है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं, जौनपुर की ओर जाने वाले आम राहगीरों को भी इस जाम से काफी परेशानी होती है। खुटहन सब्जी मंडी  का स्थानांतरण  करते हुए हो विकास गौरतलब है कि वर्ष  2003 से 2007 के बीच  जब उत्तर प्रदेश में  मुलायम सिंह यादव  की सरकार थी, तब तत्कालीन  समाज कल्याण मंत्री शैलेंद्र यादव ‘ललई’  के प्रयासों से खुटहन सब्जी मंडी के लिए  इलाहाबाद रोड स्थित कोकना गांव के पास  एक स्थाई मंडी परिसर का निर्माण कराया गया था। लेकिन अफसोस की बात है ...