खुटहन-जौनपुर मार्ग पर खुटहन अस्थाई सब्ज़ी मंडी बनी जाम की मुख्य वजह, आमजन परेशान

खुटहन, जौनपुर – खुटहन-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित अस्थाई सब्जी मंडी में हर दिन भारी जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क के किनारे तक बेतरतीब ढंग से लगी दुकानों और खरीदारों द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियों के कारण ट्रैफिक बाधित हो जाता है।

यह मार्ग जौनपुर जिले के अति व्यस्ततम मार्गों में से एक है, जिससे होकर हजारों लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को सुबह के समय भारी जाम की वजह से देर होती है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं, जौनपुर की ओर जाने वाले आम राहगीरों को भी इस जाम से काफी परेशानी होती है।

खुटहन सब्जी मंडी  का स्थानांतरण  करते हुए हो विकास

गौरतलब है कि वर्ष 2003 से 2007 के बीच जब उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार थी, तब तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री शैलेंद्र यादव ‘ललई’ के प्रयासों से खुटहन सब्जी मंडी के लिए इलाहाबाद रोड स्थित कोकना गांव के पास एक स्थाई मंडी परिसर का निर्माण कराया गया था। लेकिन अफसोस की बात है कि मंडी का स्थानांतरण आज तक नहीं हो सका है।

लगभग दो दशक पूर्व बनी दुकानें अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्थाई सब्जी मंडी को जल्द से जल्द स्थायी स्थान पर स्थानांतरित किया जाए और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण को हटाकर जाम से निजात दिलाने के ठोस उपाय किए जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

*घड़ी में 7:00 बजते ही यूपी में बजेंगे सायरन, छा जाएगा अंधेरा.....*

*मौसम का दिखा महातांडव! आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की दर्दनाक मौत ...*

*पीएम किसान योजना के तहत 5 मई से लेकर 31मई तक आयोजित किए जाएंगे कैंप*