भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने सुरक्षा कारणों से रेल यातायात में व्यापक बदलाव की घोषणा की है.
राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित गाँव Munabao आने-जाने वाली ट्रेनें उन ट्रेनों में शामिल हैं जिन्हें रद्द किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि सीमा पर ब्लैकआउट और आपातकालीन स्थिति के कारण एहतियातन यह कदम उठाया गया है.
उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा करने से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, वे हैं:
14895 Jodhpur-Barmer Demu Express (Jodhpur’s Bhagat Ki Kothi to Barmer)
14896 Barmer-Jodhpur Demu Express (Barmer to Bhagat Ki Kothi)
04880 Munabao to Barmer
54881 Barmer to Munabao
यह ट्रेन रहेगी आंशिक रद्द-
ट्रेन संख्या 12468 Jaipur-Jaisalmer को बीकानेर में आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इसी तरह, Jaisalmer-Jaipur 12467 को जैसलमेर से बीकानेर तक रद्द किया गया है और आज यह बीकानेर से चलेगी.
गुरुवार रात ब्लैकआउट के कारण जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया, वे हैं:
14661 Barmer-Jammu Tawi
74840 Barmer-Bhagat Ki Kothi
15013 Jaisalmer - Kathgodam (Haldwani)
इसके अलावा, जिन अन्य ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया, वे हैं:
14807 Jodhpur-Dadar Express
14864 Jodhpur-Varanasi Express.
Comments
Post a Comment