संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का पंखे से लटकता मिला शव


 थरवई  / थाना क्षेत्र के कोड़सर गांव में  25 वर्षीय विवाहिता ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  है जानकारी के अनुसार, कोड़सर गांव निवासी अमरजीत की पत्नी मंजू (25) ने अपने कमरे में पंखे की कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना गुरुवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि रात में पति अमरजीत घर के बाहर सो रहा था, जबकि पत्नी मंजू अंदर कमरे में थी।  सुबह जब अमरजीत ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने जबरन दरवाजा खोला। अंदर का नज़ारा देख वह सन्न रह गया। मंजू फांसी के फंदे से लटकी मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पाकर थरवई थाने के दरोगा संजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की जांच में पति-पत्नी के बीच  विवाद की बात सामने आ रही है

 मंजू देवी मूल रूप से सिंगरौली (मध्य प्रदेश) की निवासिनी थी और करीब दो वर्ष पहले उसने अमरजीत से प्रेम विवाह किया था। 


      कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

*घड़ी में 7:00 बजते ही यूपी में बजेंगे सायरन, छा जाएगा अंधेरा.....*

*मौसम का दिखा महातांडव! आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की दर्दनाक मौत ...*

*पीएम किसान योजना के तहत 5 मई से लेकर 31मई तक आयोजित किए जाएंगे कैंप*