विदेश भेजने के नाम पर ठगी: थाने में तहरीर के आधार पर ठग गिरफ्तार पुलिस कर रही है जांच

जौनपुर। जनपद मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित थाना शाहगंज क्षेत्र में दो युवकों को विदेश भेजने का सपना दिखाकर जालसाजों ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पांच माह पूर्व लखनऊ से विदेश जाने का टिकट दिखाया और निर्धारित तिथि को रोडवेज से वापस भेज दिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शाहगंज नगर के अयोध्या रोड स्थित भटियारी सराय मोहल्ला निवासी सूरज कुमार यादव की तहरीर के अनुसार करीब आठ माह पूर्व वह किसी कार्य से खुटहन जा रहा था। रास्ते में मिले युवक ने खुद को विदेश भेजने वाला बताते हुए रंगीन सपने दिखाए। घर पहुंचने पर सूरज ने मोहल्ले के अपने साथी सुरेश गौड़ को इसकी जानकारी दी। गरीब परिवार के दोनों युवकों ने आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विदेश जाने का मन बना लिया। दोनों ने जालसाज से बात की तो उसने जौनपुर ले जाकर वर्ग विशेष के एक युवक से भेंट कराई। उसके कहने पर दोनों युवकों ने अपना पासपोर्ट, कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र आदि जमा किया। इस दौरान जालसाजों ने कई किस्तों में दोनों से 1.56 लाख रुपये ले लिए। फ...