Posts

Showing posts from July 22, 2022

विदेश भेजने के नाम पर ठगी: थाने में तहरीर के आधार पर ठग गिरफ्तार पुलिस कर रही है जांच

Image
  जौनपुर। जनपद मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित थाना शाहगंज क्षेत्र में दो युवकों को विदेश भेजने का सपना दिखाकर जालसाजों ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पांच माह पूर्व लखनऊ से विदेश जाने का टिकट दिखाया और निर्धारित तिथि को रोडवेज से वापस भेज दिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  शाहगंज नगर के अयोध्या रोड स्थित भटियारी सराय मोहल्ला निवासी सूरज कुमार यादव की तहरीर के अनुसार करीब आठ माह पूर्व वह किसी कार्य से खुटहन जा रहा था। रास्ते में मिले युवक ने खुद को विदेश भेजने वाला बताते हुए रंगीन सपने दिखाए। घर पहुंचने पर सूरज ने मोहल्ले के अपने साथी सुरेश गौड़ को इसकी जानकारी दी। गरीब परिवार के दोनों युवकों ने आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विदेश जाने का मन बना लिया। दोनों ने जालसाज से बात की तो उसने जौनपुर ले जाकर वर्ग विशेष के एक युवक से भेंट कराई। उसके कहने पर दोनों युवकों ने अपना पासपोर्ट, कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र आदि जमा किया। इस दौरान जालसाजों ने कई किस्तों में दोनों से 1.56 लाख रुपये ले लिए। फरवरी में

छ माह पूर्व प्रमोशन पाये डेढ़ दर्जन आईपीएस अधिकारियों को यहां मिली नयी तैनाती

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने छह माह पहले प्रमोशन पा चुके डेढ़ दर्जन आईपीएस अफसरों को नए पद पर तैनाती आज दे दी। यह सभी अफसर डीआईजी रैंक के हैं। इन्हें जनवरी में एसपी से डीआईजी की रैंक में प्रमोशन मिला था। खास बात यह है इसमें से अधिकतर को उसी जगह पर डीआईजी बनाया गया है जहां पर अभी तक वह एसपी के तौर पर काम कर रहे थे। जिन अफसरों का तबादला हुआ है, इसमें एसपी रेलवे सौमित्र यादव को यूपी 112, बाबूराम को ईओडब्ल्यू से सीबीसीआईडी, गीता सिंह को सीबीसीआईडी से अभियोजन मुख्यालय, कोलांची को पीएसी आजमगढ़ से साइबर क्राइम लखनऊ, सर्वेश राणा को विशेष जांच प्रकोष्ठ से खाद एवं रसद, जुगल किशोर को अभी सूचना मुरादाबाद से दूरसंचार विभाग लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा को सीबीसीआईडी से भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, बालेंद्र भूषण को एसआईटी से लॉजिस्टिक, राजीव मल्होत्रा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से पीटीएस उन्नाव, अखिलेश कुमार निगम को फूड सेल से ईओडब्ल्यू और योगेश सिंह को 25 वी वाहिनी पीएसी रायबरेली से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।वहीं, एससीआरबी में तैनात सभा राज, विशेष जांच प्रकोष

भाजपा महिला मोर्चा ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर मिठाई के साथ मनाई खुशियां

Image
जौनपुर। राष्ट्रपति के पद चुनाव जीत कर महामहिम बनी द्रौपदी मुर्मू के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा परिवार में उत्सव और जश्न का माहौल है, जगह जगह अनुसूचित जाति-जनजाति बस्तियों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों ने हर्षोल्लास के साथ जीत जश्न मनाया जा रहा है। इस क्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रागिनी सिंह ने नगर मन्त्री विमला निषाद के नेतृत्व में जोगियापुर के निषाद बस्ती में अनुसूचित समाज की सैकड़ों महिलाओं के साथ नव निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दिया और मिठाईयाँ बाँट कर एवं केक काटकर खुशियों का इजहार किया। द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जिले के सभी मंडलों में महिला मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति महिलाओ के बीच मे जाकर लोग गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मना रहे है। जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रागिनी सिंह ने कहा कि आज देश वासियों के लिये विशेष गौरवपूर्ण क्षण है कि देश के सर्वोच्च पद पर एक आदिवासी समाज की महिला आसीन हुई है। आज शोषितों वंचितों, आदिवासियों जनजातियों पर विशेष ध्यान देते हुए उनके सम्मान को बढ़ाया जा रहा है। ये तब सम्भव

प्रत्येक बैंक के साथ एक बैंक सखी का चयन हर हाल में किया जाये - डीएम मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एलडीएम को निर्देश दिया कि प्रत्येक बैंक के साथ एक बैंक सखी का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि 01 माह के अन्दर समूह गठन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय एवं पूर्व में गठित लगभग 2000 इनएक्टिव समूहों को बैंक व ग्राम पंचायत स्तर से सत्यापन कर सक्रिय किया जाय। साथ ही उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया कि मिशन मुख्यालय से समन्वय कर सिनियर आई०सी०आर०पी० ड्राइव चलाकर ग्राम संगठन व सी०एल०एफ० गठन कर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें। सभी प्रकार के फण्ड की मांग पत्र लक्ष्य के अनुरूप मिशन मुख्यालय को प्रेषित किया जाय। सभी प्रकार के कैडर का लक्ष्य के अनुरूप चयन व प्रशिक्षण कर उनसे कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सी०सी०एल० की लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पत्रावली बैकों में प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त विद्युत सखी को सक्रिय करते हुए विद्युत बिल कलेक्शन के कार्य में गति

सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में लवन्या गुप्ता ने किया टाप, मिल रही बधाईयां

Image
जौनपुर। सेन्ट जेवियर्स की छात्रा प्रधान ड्रेसेज के मालिक सुरेंद्र प्रधान की नातिन लवन्या गुप्ता पुत्री अभिषेक गुप्ता ने सीबीएससी बोर्ड के हाईस्कूल की परिक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में टाप किया है। परिक्षा परिणाम घोषित होने के बाद लवन्या के परिजनो सहित शुभ चिन्तक खुशी से झूम गये है।  लवन्या को मिली इस सफलता के लिए बधाईयों का तांता लगा गया है। इस सन्दर्भ में सुरेंद्र प्रधान से बात करने पर उन्होंने बताया कि लवन्या अपने पढ़ाई के प्रति खासी गम्भीर रहती थी। लवन्या गुप्ता जो जनपद में टाप करने पर सेन्ट जेवियर्स के शिक्षको ने खासी बधाई ज्ञापित किया है। लवन्या उच्च शिक्षा ग्रहण कर बड़े पद पर आसीन होने की तमन्ना रखती है। 

डीएम ने निरीक्षण अभियान के तहत आश्रम पद्धति विद्यालय और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया, अव्यवस्थाओं पर दिया शख्त आदेश

Image
जौनपुर। अपने निरीक्षण अभियान के तहत आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विकास खण्ड सिरकोनी क्षेत्र स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय गयासपुर और स्वास्थ्य विभाग के ट्रामा सेंटर हौज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चो की कम उपस्थित जिलाधिकारी ने लगायी फटकार तो ट्रामा सेंटर पर अनुपस्थित मिले चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाई का शख्त निर्देश दिया है। गयासपुर में बने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय में कुल 172 बच्चे नामांकित है लेकिन मौके पर केवल 17 बच्चे उपस्थित रहे। इस पर समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह को फटकार लगाते हुए कारण जाना तो समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि खाने का टेंडर नहीं हो पाने की वजह से बच्चे नहीं आ रहे हैं, इस जबाब पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द भोजन का टेंडर करा कर सुचारू रूप से पठन-पाठन शुरू कराएं। आश्रम पद्धति के विद्यालय में कुल 21 के सापेक्ष 03 शिक्षक नियुक्त है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पत्राचार

मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को पैर में लगी गोली, गिरफ्तार कर पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

Image
जौनपुर। थाना बदलापुर व थाना महराजगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात थाना क्षेत्र बदलापुर स्थित घनश्यामपुर अंडरपास पर 20 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली मारने के पश्चात गिरफ्तारी का दावा किया है।उसके पास से मोटरसाइकिल तमंचा और जिन्दा कारतूस खोखा तथा नकदी रूपया बरामद किया जाना बताया जा रहा है। इस संदर्भ में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने जो कहानी बताया उसके अनुसार बदमाश राज कुमार पुत्र मातादीन ग्राम रामपुर थाना बदलापुर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना बदलापुर और महराजगंज की पुलिस टीम घनश्यामपुर अंडरपास पर उसे वाच कर रही थी कि अचानक तेज गति से एक मोटरसाइकिल आती दिखी पुलिस ने रोका तो बदमाश राज कुमार ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। पुलिस भी बचते हुए जबाबी कार्यवाई की जिसकी एक गोली बदमाश के पैर में लगी वह गिर पड़ा फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  बदमाश के पास से असलहा कारतूस रूपये बरामद करते हुए उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्यवाई की गयी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश के अपराध

एनक्वास की टीम ने जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट (एनक्वास), लक्ष्य तथा मुस्कान कार्यक्रम के तहत अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं का मूल्यांकन करने के लिए केंद्र सरकार की तीन सदस्यीय टीम ने जिला महिला चिकित्सालय का तीन दिवसीय दौरा (18 से 20 जुलाई तक) किया। जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ तबस्सुम बानो, नोडल अधिकारी डॉ एके पांडे तथा डॉ संदीप सिंह ने बताया कि अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन करने आई टीम ने इस दौरान लेबर रूम, आपरेशन थियेटर, रेडियोलॉजी सहित कुल 11 विभागों की गहनता से जांच और मूल्यांकन किया। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं, मरीजों से संबंधित जानकारी, विभिन्न विभागों में उपलब्ध सेवाएं, अस्पताल चलाने के लिए जरूरी मानव संसाधन, उपकरण, दवा, साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, लांड्री, भोजन व्यवस्था, इंफेक्शन कंट्रोल व्यवस्था, मरीजों की उपचार सुविधा, विभागों का गुणवत्ता प्रबंधन तथा मासिक आंकड़ों के बारे में तीमारदारों, मरीजों, आमलोगों तथा अस्पताल के कर्मचारियों से बातकर तथा वास्तविक स्थिति देखकर जानकारी ली। टीम में कर्

गो आश्रय संचालन समिति की बैठक में डीएम की भृकुटी तनी, इन अधिकारियों का वेतन काटने व स्पष्टीकरण देने का आदेश

Image
जौनपुर। गो-आश्रय स्थल अनुश्रवण संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित गोवंश आश्रय स्थल का भ्रमण करते रहे और किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल निस्तारण कराया जाए। गो-आश्रय स्थल पर संरक्षक रात्रि विश्राम वही पर करे। पशु चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए घायल/बीमार गोवंश का उपचार कराये।   जिलाधिकारी ने वृहद गो-संरक्षण केंद्र के निर्माण की समीक्षा की और निर्देश दिया कि मयनुन्दीनपुर में बन रहे गो-संरक्षण केंद्र को माह जुलाई तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाए। चोरसण्ड गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए जिस पर कार्यदाई संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि एक सप्ताह में पूर्ण करा लिया जाएगा। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रतिदिन 10 गोवंश संरक्षण का कार्य किया जाना है। जनपद में नियमित गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है जिस पर

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी या रोजगार देने का किया एलान

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी परिवारों को परिवार कार्ड जारी करेगी। जिन परिवारों में कोई रोजगार से नहीं जुड़ा, उनकी मैपिंग करके कम से कम एक सदस्य को नौकरी या स्वत: रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है। गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, उपाध्यक्ष परमेश्वरन अय्यर और सलाहकारों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें उत्तर प्रदेश को अगले पांच वर्षों के दौरान एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए चयनित कंसल्टेंट 150 दिनों में इसकी विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग के पदाधिकारियों को बताया कि अगले वर्ष जनवरी में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के जरिये 10 लाख करोड़ रुपये निवेश जुटाने का लक्ष्य है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट वर्ष 2027 तक प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहाय