सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में लवन्या गुप्ता ने किया टाप, मिल रही बधाईयां


जौनपुर। सेन्ट जेवियर्स की छात्रा प्रधान ड्रेसेज के मालिक सुरेंद्र प्रधान की नातिन लवन्या गुप्ता पुत्री अभिषेक गुप्ता ने सीबीएससी बोर्ड के हाईस्कूल की परिक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में टाप किया है। परिक्षा परिणाम घोषित होने के बाद लवन्या के परिजनो सहित शुभ चिन्तक खुशी से झूम गये है। 
लवन्या को मिली इस सफलता के लिए बधाईयों का तांता लगा गया है। इस सन्दर्भ में सुरेंद्र प्रधान से बात करने पर उन्होंने बताया कि लवन्या अपने पढ़ाई के प्रति खासी गम्भीर रहती थी। लवन्या गुप्ता जो जनपद में टाप करने पर सेन्ट जेवियर्स के शिक्षको ने खासी बधाई ज्ञापित किया है। लवन्या उच्च शिक्षा ग्रहण कर बड़े पद पर आसीन होने की तमन्ना रखती है। 

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार