प्रत्येक बैंक के साथ एक बैंक सखी का चयन हर हाल में किया जाये - डीएम मनीष कुमार वर्मा


जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एलडीएम को निर्देश दिया कि प्रत्येक बैंक के साथ एक बैंक सखी का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि 01 माह के अन्दर समूह गठन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय एवं पूर्व में गठित लगभग 2000 इनएक्टिव समूहों को बैंक व ग्राम पंचायत स्तर से सत्यापन कर सक्रिय किया जाय। साथ ही उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया कि मिशन मुख्यालय से समन्वय कर सिनियर आई०सी०आर०पी० ड्राइव चलाकर ग्राम संगठन व सी०एल०एफ० गठन कर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें।


सभी प्रकार के फण्ड की मांग पत्र लक्ष्य के अनुरूप मिशन मुख्यालय को प्रेषित किया जाय। सभी प्रकार के कैडर का लक्ष्य के अनुरूप चयन व प्रशिक्षण कर उनसे कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सी०सी०एल० की लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पत्रावली बैकों में प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त विद्युत सखी को सक्रिय करते हुए विद्युत बिल कलेक्शन के कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया गया।विकास खण्ड मछलीशहर व रामपुर के बी०सी० सखी सहित एन0आर0एल0एम0 के समस्त इंडिकेटर्स के लक्ष्यों को विशेष रूप से समयबद्ध शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, डीसी एन.आर.एल.एम ओपी यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड