एनएचआई कार्यालय में डीएम का छापा, बड़े घोटाले की संभावना, आगे भी जांच रहेगी जारी,कार्यालय सीज, इन चार पर गिरी गाज
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित एनएचआई विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटाले की शिकायत पर आज गुरुवार की सायंकाल डीएम जौनपुर रविन्द्र कुमार मांदड़ ने एनएचआई प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी के साथ औचक निरीक्षण किया लगभग तीन घन्टे तक आफिस को अन्दर से लाक कर डीएम द्वारा की गई जांच में यहां पर करोणो के घोटाले की संभावना होने की पुष्टी हुई है। हलांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है इसीलिए डीएम श्री मांदड़ ने एनएचआई कार्यालय को सीज कर दिया है। अभी दो तीन दिन गहन जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि कितने करोड़ का घोटाला किया गया है। इस संबंध में डीएम जौनपुर रविन्द्र कुमार मांदड़ ने जांच करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिले में भ्रष्टाचार और घोटले बाजी को रोकने के लिए औचक निरीक्षण का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। हम एनएचआई के भ्रष्टाचार और घोटालेबाजी की शिकायत मिली थी उसी के तहत हम एनएचआई प्रभारी सीआरओ के साथ औचक निरीक्षण किया। यहां पर लगभग तीन घन्टे तक फाइलो को खंगाला और देखा कुछ संदिग्ध फाइले मिली है जो तहसील से नियमानुसार नहीं आई है।जिसे यहीं पर फर्जी तरीके से बना कर फर्ज