Posts

Showing posts from August 22, 2024

एनएचआई कार्यालय में डीएम का छापा, बड़े घोटाले की संभावना, आगे भी जांच रहेगी जारी,कार्यालय सीज, इन चार पर गिरी गाज

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित एनएचआई विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटाले की शिकायत पर आज गुरुवार की सायंकाल डीएम जौनपुर रविन्द्र कुमार मांदड़ ने एनएचआई प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी के साथ औचक निरीक्षण किया लगभग तीन घन्टे तक आफिस को अन्दर से लाक कर डीएम द्वारा की गई जांच में यहां पर करोणो के घोटाले की संभावना होने की पुष्टी हुई है। हलांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है इसीलिए डीएम श्री मांदड़ ने एनएचआई कार्यालय को सीज कर दिया है। अभी दो तीन दिन गहन जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि कितने करोड़ का घोटाला किया गया है। इस संबंध में डीएम जौनपुर रविन्द्र कुमार मांदड़ ने जांच करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिले में भ्रष्टाचार और घोटले बाजी को रोकने के लिए औचक निरीक्षण का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। हम एनएचआई के भ्रष्टाचार और घोटालेबाजी की शिकायत मिली थी उसी के तहत हम एनएचआई प्रभारी सीआरओ के साथ औचक निरीक्षण किया। यहां पर लगभग तीन घन्टे तक फाइलो को खंगाला और देखा कुछ संदिग्ध फाइले मिली है जो तहसील से नियमानुसार नहीं आई है।जिसे यहीं पर फर्जी तरीके से बना कर फर्ज

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 हेतु बैठक आयोजित,डॉ जीतेंद्र सिंह नोडल अधिकारी नामित

Image
  जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में दिनांक 22 अगस्त,2024 को 'अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड-2024' के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पाण्डेय किया।इस बैठक में हिंदी ओलम्पियाड कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ जितेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने आयोजित कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए इसे मेधावी विद्यार्थियों के सुअवसर बताया।उन्होंने कहाकि प्रतियोगिताओं व विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करके विद्यार्थी अपने कौशल को अभिव्यक्त कर सकते हैं। इस अवसर पर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार यादव, रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश वर्मा, गणित विभाग की सहायक आचार्य डॉ वंदना तिवारी एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

जौनपुर मुख्यालय पर आज भी बेसमेंट में चल रहे है कोचिंग सेंटर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिम्मेदार क्यों है खामोश?

Image
जौनपुर। दिल्ली में बरसात का पानी एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने से पानी में डूब जाने से तीन छात्रों की मौत के बाद देश और प्रदेश की सरकारो को शख्त होने के उपरांत देश भर में बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानो को बन्द कराने के लिए सरकारी तंत्र हरकत में आया उसी के तहत जौनपुर में भी जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट के स्तर से ऐसे 19 कोचिंग सेंटर संस्थानो को नोटिस भेजा था, जो अपने बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चला रहे थे अथवा अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे थे।  नोटिस पाने वालो ने न तो आज तक जवाब दिया और ना ही कोचिंग सेंटर अथवा व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने की जहमत ही उठाई। आज भी बेसमेंट शैक्षणिक संस्थान और प्रतिष्ठान धड़ल्ले से चल रहे हैं। जो खतरे से खाली नहीं है। इतना ही नहीं कई प्राइवेट अस्पताल बेसमेंट में तो ब्लड बैंक चला रहे है जो मेडिकल मानक के खिलाफ है। फिर भी ऐसे लोग बेखौफ धन्धा चला रहे है। जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र और तहसील के कस्बों में बेसमेंट में काफी संख्या में व्यावसायिक प्रतिष्ठान चल रहे हैं। नियमत: बेसम

यूपी में एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले,जानिए किसे कहां भेजा गया

Image
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार की देर रात 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिया है। इस बार प्रतीक्षारत रहे के. विजयेंद्र पांडियन और मिनिष्ती एस को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई है। के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक यूपी राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और प्रबंध निदेशक यूपी वित्त निगम लिमिटेड की जिम्मेदारियां मिली है। मिनिष्मती एस को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। गोंडा की सीडीओ एम. अरून्मोली को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष (वीसी) बनाया गया है। अलीगढ़ की सीडीओ व वहां की संभागीय खाद्य नियंत्रक आकांक्षा राणा को विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई। बहराइच की सीडीओ राम्या आर को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभ

मंत्री के खिलाफ वायरल प्रायोजित वीडियो का जानिए असली सच,डाॅ आशाराम के सेवाकाल की हो जांच तो ही स्पष्ट होगा कौन है भ्रष्टाचारी

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं अधीनस्थ चयन आयोग के पूर्व सदस्य डाॅ आशा राम यादव निवासी ग्राम सभा पिन्डरा का एक वीडियो जौनपुर की शोसल मीडिया पर शहर के विधायक एवं प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव को लेकर वायरल किया जा रहा है। जिसका सच से कोई सरोकार नहीं है। मीडिया की खाल लपेटे कुछ लोग जो मंत्री से आर्थिक अपेक्षा रखते है इस तरह के प्रायोजित वीडियो वायरल करना अब उनकी फितरत बन गया हलांकि ऐसे लोगो के बाबत अब जनपद की आवाम बखूबी जान चुकी है। यहां बता दे कि डा आशाराम का अपने पड़ोस के लोगो से अच्छे रिस्ते नही है उसी में एक नाम मुन्ना यादव का है आशाराम एक षड्यंत्र के तहत अपने पड़ोसी की जमीन से रास्ता सड़क चाहते है। पड़ोसी रंजिश के चलते वे लोग अपनी जमीन से रास्ता नहीं देना चाहते है। ग्रामीण जन बताते है डाॅ आशाराम यादव से पूरा गांव पीड़ित और परेशान है।आशाराम अपने पड़ोसी मुन्ना को परेशान करने के लिए दफा 24 किया था 17 जून 24 को पैमाइश हुई।  इसी मुद्दे को लेकर आशाराम प्रदेश सरकार के मंत्री और जौनपुर शहर के विधायक पर अनाप - सनाप