Posts

Showing posts from August 20, 2021

37 लाख रुपए का सोना चड्ढी में छिपा कर ले जा रहा तश्कर हुआ गिरफ्तार, अब पुलिस कर रही है पूछताछ

Image
कीमती धातुओं की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। नए मामले में दुबई और रियाद से तस्करी का सोना लेकर लखनऊ पहुंचे दो यात्रियों को कस्टम की टीम ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है। तलाशी में एक के अंडरवियर के लास्टिक में पीले रंग की पॉलीथिन में करके सोना सिला हुआ पाया गया। दूसरा तस्कर जीन्स की जेब में सोने के बिस्किट छुपा रखे थे। कस्टम अधिकारी निहारिका लाखा के मुताबिक दुबई से आने वाली फ्लाइट संख्या एफजेड 433 से उतरे एक यात्री की स्कैनिंग की गई तो डिटेक्टर ने अलार्म किया। इसपर उसे अराइवल काउंटर से अलग लाकर तलाशी ली गयी। उसके अंडरवियर के लास्टिक में सोने की पतली पट्टी बनाकर पेस्ट किया गया था। सोने को कब्जे में लेकर वजन किया गया तो 306 ग्राम मिला। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 लाख 97 हजार 920 रुपये है।  कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सऊदी की राजधानी रियाद से आई फ्लाइट जी8 6006 के यात्रियों की तलाशी चल रही थी। एक युवक को स्कैन किया गया तो उसके जीन्स में अंदर की तरफ बने जेब में सोने के बिस्किट मिले। जीन्स की जेब में बेखौफ ला रहा था सोने के बिस्किट: फोटो- सोशल मीडिया 37

बरसठी के भन्नौर गांव के एक कमरे में मिली युवक की लाश,हत्या की संभावना,पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। थाना बरसठी स्थित ग्राम भन्नौर के एक जर्जर कमरे में ग्राम वासी राहुल सिंह 28 साल की सड़ी गली हालत में लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही छानबीन में जुट गयी है।  मिली खबर के अनुसार राहुल के माता पिता रोटी रोजी के सिलसिले में गुजरात रहते है विगत तीन दिन से राहुल गायब थे उनका कहीं पता नहीं चल रहा था परिवार के चचेरे लोग खोज बीन कर रहे थे। इसी बीच आज सायंकाल एक जर्जर कमरे से दुर्गन्ध आने पर जब ग्रामीण जन देखे तो राहुल की लाश पड़ी थी मौके पर खून भी फैला हुआ था। ग्रामीण जनो ने पुलिस को सूचित किया।  पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटनास्थल की स्थिति देख प्रथम दृष्टया हत्या की संभावना व्यक्त की जा रही है हलांकि थाना प्रभारी कहते है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी फिर भी पुलिस सभी विन्दुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मानती है कि राहुल के सिर में चोट के निशान है और वहीं से रक्त भी निकला है। 

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का छज्जा गिरने की खबर पर हड़कंप, गुणवत्ता पर उठे सवाल

Image
जौनपुर। जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज बन कर पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका लेकिन आज उसका छज्जा गिरने से उसके निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह जरूर लग गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी जब भी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गये लगातार कार्यदायी संस्था को अच्छी गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश देते रहे लेकिन आज निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का छज्जा गिरने से कार्यदाई संस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। अधिकारियों के लाख हिदायतों के बाद भी कार्यदाई संस्था के सेहत पर असर क्यों नहीं हुआ। आखिर इसके लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी? मिली खबर के अनुसार छज्जा गिरने से किसी तरह की जन हांनि तो नहीं हुई है। खबर वायरल होते ही जिम्मेदार जनों में हड़कंप मच गया है। निर्माण में लगने वाले मशाले पर सवाल उठने लगे है। घटना के समय मौके पर खासकर श्रमिको के बीच अफरा तफरी मच गयी थी। बताया जा रहा है कि छज्जा पर स्लैब के नीचे लगे सपोर्ट कमजोर थे इसी वजह से छज्जा गिर गया है। लेकिन यदि गुणवत्ता अच्छी होती तो कमजोर सपोर्ट के बाद भी नहीं गिरता ऐसा वहां के श्रमिक दबी जुबान से कह रहे है।

पुलिस ने साल्वर गिरोह का किया भन्डाफोड़, चार सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पूर्वांचल के जिलों में फैला है जाल

Image
आगामी 24 अगस्त को होने वाली पेट परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट कराकर उसकी उत्तर कुंजी व्हाट्सएप पर भेजे जाने की योजना बनाते समय पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम के इस संयुक्त अभियान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक/आउट कर आर्थिक लाभ कमाने वाले गैंग का भण्डाफोड हो गया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 20 अगस्त को तड़के करीब 03:00 बजे कोतवाली अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम जिला अस्पताल के सामने चेकिंग/रात्रि गश्त में मौजूद थी। उसी दौरान उसे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि जिला जज आवास के बगल मैदान में बाइक से कुछ व्यक्ति आये हैं । वे एक कार के अन्दर बैठ करके 24 तारीख को होने वाले PET परीक्षा का पेपर आऊट कराकर उसकी उत्तर कुन्जी बनाकर व्हाट्सएप्प के माध्यम से अभ्यार्थियों को भेज कर पैसा कमाने की योजना बना रहे हैं।  सूचना पर वहां पंहुचकर पुलिस ने उन चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से छः अदद मोबाइल बरामद हुये जिनके व्हाटस्एप एप को चेक किया गया तो उसमें आगामी PE

अजीत सिंह हत्याकाण्ड में चला कानूनी दांव पेंच का खेल, सीजेएम कोर्ट में पड़ी अर्जी

Image
जौनपुर। कानून, पुलिस और पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के बीच चल रहे दांव पेंच के खेल में अब एक नया मोढ़ आया है पूर्व सांसद के ने बजरिए अधिवक्ता एक अर्जी सीजेएम कोर्ट में लगाया है। जिस पर ने लखनऊ के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड मामले में वांछित अभियुक्त और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अर्जी पर थाना विभूतिखंड से रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया है। अर्जी में इस मामले की विस्तृत आख्या तलब करने की मांग की गई है। साथ ही उस आख्या के आधार पर समुचित आदेश पारित करने की भी मांग की गई है, ताकि इस मामले में पूर्व सांसद की भूमिका स्पष्ट हो सके और जीवन-स्वतंत्रता की रक्षा हो सके। मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। गुरुवार को दाखिल इस अर्जी पर धनंजय के वकील प्रांशु अग्रवाल और आदेश सिंह ने बहस की। उनका कहना था कि इस मामले में 20 फरवरी, 2021 को अभियुक्त के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था। बाद में कुर्की की कार्यवाही से पहले की नोटिस भी जारी हुई थी। पांच मार्च, 2021 को धनंजय ने इस मामले में अपना नाम आने के बाद प्रयागराज के एमपीएमएलए की विशेष अदालत में एक दूसरे मामले में आत्मसमर्पण कर दिया था। विशेष अ

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई

Image
जौनपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदलापुर विधान सभा क्षेत्र के भलुवाही गांव में हर घर जाकर रास्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के संदेश को लोगो तक पहुचाया ।न्याय पंचायत अध्यक्ष राजेश बिंद के नेतृत्व में भलुवाही न्याय पंचायत में प्रभात फेरी करके संचार क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव गांधी जी का जन्म दिवस मनाया गया।  युथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने  कहा कि आज राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हम यह संकल्प लेते हैं की आम आवाम चाहे दलित हो किसान हो आगड़ा हो पिछड़ा हो सब की आवाज को श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में उठाया जाएगा । उत्तर प्रदेश के हर गांव में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, और लोगों का जो अपार समर्थन मिल रहा है ,उससे यह तय हो गया है कि 2022  कांग्रेस पार्टी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है । उक्त अवसर पर सृजन सिंह ,सत्यम श्रीवस्तव , राज यादव , बबलू गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

सवाल: आखिर सत्ताधारी दल के जन प्रतिनिधि नेसेक्स रेकैट संचालक को बचाने हेतु पुलिस पर दबाव क्यों बनाया?

Image
जौनपुर। सत्ता का मद और राजनीति गलत सही में शायद अब विभेद नहीं कर पा रही है इसीलिए तो बीते दिवस जनपद जौनपुर के थाना मुंगरा बादशाहपुर की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अन्दर बाम्बे गेस्ट हाउस के मालिक द्वारा सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना पर दविस देकर जब उसमें शामिल महिलाओ और पुरुषों को गिरफ्तार किया गया तो सत्ताधारी दल के बड़े नेता जन प्रतिनिधि गण जिसमे एक राज्य सभा सदस्य का भी नाम है के द्वारा सेक्स स्कैंडल चलाने वाले गेस्ट हाउस स्वामी को बचाने के लिए इतना दबाव पुलिस पर बनाया गया कि उसका कोई पुरसाहाल नहीं वह अलग बात है कि पुलिस ने सभी दबाओ के झेलते हुए विधिक कार्यवाई किया है। ऐसे में यह सवाल तो खड़ा ही होता है कि जब सत्ताधारी दल के जन प्रतिनिधि अपराध करने वालों के मदतगार बनेंगे तो पुलिस अपराध पर नियंत्रण कैसे कर सकेगा और अपराध पर रोक कैसे लग सकेगी। यह एक जबरदस्त सवाल ऐसे जन प्रतिनिधियों से है जो सत्ता के मद में चूर है और गलत कृत्य में सरकारी तंत्र पर दबाव बनाते है।  यहां बता दें कि विगत बुधवार की शाम मुंगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा बाम्बे गेस्ट हाउस में छापेमारी करके संदिग्ध पर

मनोज मौर्य बने समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव,जिले में हुआ स्वागत

Image
जौनपुर। समाजवादी युवजन सभा की बैठक गुरूवार को नगर के मियांपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जहां मनोज मौर्य को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जतायी। इस मौके पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवजीत समाजवादी ने कहा कि श्री मौर्य को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि द्वारा श्री मौर्य को प्रदेश सचिव बनाकर जो निर्णय लिया गया है, उससे ईमानदार एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं का हौंसला बुलन्द है। शिवजीत समाजवादी ने आगे कहा कि इसका दूरगामी परिणाम अच्छा होगा जिससे मौर्य सहित पिछड़े समाज के लोग मजबूती से समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे। इससे 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने में कामयाबी मिलेगी। इसी क्रम में यह भी बताया गया कि आगामी 25 अगस्त को समाजवादी युवजन सभा का सम्मेलन होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश आयेंगे जहां नवनियुक्त प्रदेश सचिव मनोज मौर्य का स्वागत भी किया जाये

बचे तो अगले बरस हम हैं और ये ग़म फिर है., जो चल बसे तो ये अपना सलामें आख़िर है।

Image
        जौनपुर। शुक्रवार को पूरे जिले में  यौमें आशूरा गमगीन माहौल में मनाया गया। कोविड-19 के चलते इस साल भी जुलूस निकालने की इजाजत शासन प्रशासन से नहीं मिली थी इसलिए  अजादारों ने अपने अपने अज़ाखानों में रखे ताजियों को कोविड-19 का पालन करते हुए स्थानीय कर्बला में सुपुर्द- ए -खाक कर दिया। इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। खास तौर पर बेगमगंज के सदर इमामबाड़ा में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनाती रही।नवी मोहर्रम को नगर के शिया बाहुल इलाके  बलुआघाट ,कल्लू इमामबाड़ा, पान दरीबा, पुरानी बाजार, पोस्तीखाना, मुफ्ती मोहल्ला,छोटी लाइन इमामबाड़ा सहित अन्य स्थानों पर अजादारों ने पूरी रात नोहा मातम कर कर्बला के शहीदों को नज़राने अकीदत पेश किया । सुबह फज्र की नमाज के बाद अलविदा नौहा पढ़ कर इमाम हुसैन को रुखसत किया।  गौरतलब है कि 1400  साल पहले  दस मोहर्रम को हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों को कर्बला के मैदान में  यज़ीदी हुकूमत की फौजों ने तीन दिन का भूखा प्यासा शहीद कर दिया था। यहां तक की मासूम बच्चों पर भी जुल्म करने से फौजी पीछे नहीं रहे इतना ही नहीं छह महीने के

ट्रेन चालक की सूझबूझ से बची सैकड़ो की जान आईये जानते है क्या है पूरा मामला, कैसे बची दुर्घटना

Image
ट्रेन चालक की सतर्कता के चलते लगभग 4०० लोंगों की जान बच गयी। जी हां आपको बता दें कि भदोही के औराई क्षेत्र अन्तर्गत अलमऊ हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के बीच में एक बड़ा होल हो गया। सुबह लगभग 8 बजकर 48 मिनट पर चौरी चौरा एक्सप्रेस वाराणसी के तरफ से प्रयागराज की ओर जा रही थी। अलमऊ हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसने से ट्रैक बैठा देखकर ड्राइवर की नजर पड़ी तो उन्होंने ट्रेन को कंट्रोल करते हुए ट्रैक के पास ट्रेन को रोक दिया। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही उजागर हो रही है। घंटों बाद माधोसिंह स्टेशन पर खड़ी चौरी चौरा एक्सप्रेस को डाउन लाइन से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जायेगी।  भदोही के औराई क्षेत्र अन्तर्गत अलमऊ हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के बीचो बीच जमीन धंस जाने के कारण कुछ ट्रेनों का आवागमन घंटों के लिए बधित हो गया। गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले कार्यदायी संस्था द्वारा रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य किया गया था। किंतु विभागीय अधिकारियों की मिल

मिलावट से रहे दूर : आईये जानते है ब्रेड की स्वादिष्ट बर्फी कैसे बनती है

Image
त्योहार हो या घर पर कोई उत्सव, मुंह मीठा करवाने के लिए बर्फी जरूर मंगवाई जाती है। आपने आज तक मावा से बनी बर्फी तो कई बार खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी ब्रेड से बनी बर्फी का स्वाद चखा है। जी हां ये बर्फी स्वाद में बेहद कमाल और झटपट बनने वाली रेसिपी है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है ब्रेड की बर्फी।  ब्रेड की  बर्फी बनाने के लिए सामग्री- -ब्रेड- 5 पीस -दूध- 2 कप -नारियल पाउडर- 2 चम्मच -घी- 1 बड़ी चम्मच -इलायची पाउडर- 2 से 3 चुटकी -चीनी- स्वादानुसार -काजू- 10 से 20 (बारीक कटे हुए) -पिस्ता बादाम-10 (बारीक कटे हुए) ब्रेड की  बर्फी बनाने की विधि- ब्रेड की बर्फी बनाने के लिए सबसे गैस ऑन करके कढ़ाही चढ़ाए, अब इसमें दूध डालकर गर्म करें। दूध को तब तक गर्म करना है, जब तक कि यह गाढ़ा ना हो जाए। दूसरी तरफ ब्रेड को मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें। इस दौरान जब दूध गाढ़ा हो जाए तो उसमें ब्रेड पाउडर को मिक्स कर दें, और दोनों को अच्छी तरह चलाएं। इसके साथ ही इसमें इलायची पाउडर भी मिक्स करें। तीनों चीजों को अच्छी तरह चलाते हुए मिश्रण को थोड़ी देर तक कुक करें। इसस

तीन तलाक के मामले पूर्व विधायक चौधरी बशीर हुआ गिरफ्तार,अब पत्नी को मिल रही है धमकी

Image
तीन तलाक के मामले में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पत्नी नगमा ने मंटोला थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले स्थानीय अदालत ने चौधरी बशीर की अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया था। पूर्व विधायक चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पत्नी नगमा का आरोप था कि पति ने छठवां निकाह कर लिया। इसके बाद जब इसका विरोध किया तो पति ने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। यहां बताना जरूरी है कि तीन तलाक के मामले में पूर्व मंत्री चौ बशीर काफी दिनों से फरार चल रहे थें। पत्नी नगमा पूर्व बसपा विधायक चौधरी बशीर पर गत 31 जुलाई को आगरा के थाना मंटोला में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया था। पत्नी नगमा ने पुलिस को बताया कि बशीर का यह छठवां विवाह है। जब इसकी जानकारी उनको हुई तो पति बशीर ने उनको घर से बाहर कर दिया। इसके बाद नगमा गोबर चौकी स्थित करीम नगर में अपने मां बाप के घर पर तीन साल से थी। इस बीच जब पुलिस ने बशीर की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा तो मौका पाकर वहां से फरार हो गया। पुलिस तब से बशीर की तलाश कर रही थी।