पुलिस ने साल्वर गिरोह का किया भन्डाफोड़, चार सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पूर्वांचल के जिलों में फैला है जाल
आगामी 24 अगस्त को होने वाली पेट परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट कराकर उसकी उत्तर कुंजी व्हाट्सएप पर भेजे जाने की योजना बनाते समय पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम के इस संयुक्त अभियान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक/आउट कर आर्थिक लाभ कमाने वाले गैंग का भण्डाफोड हो गया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 20 अगस्त को तड़के करीब 03:00 बजे कोतवाली अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम जिला अस्पताल के सामने चेकिंग/रात्रि गश्त में मौजूद थी। उसी दौरान उसे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि जिला जज आवास के बगल मैदान में बाइक से कुछ व्यक्ति आये हैं । वे एक कार के अन्दर बैठ करके 24 तारीख को होने वाले PET परीक्षा का पेपर आऊट कराकर उसकी उत्तर कुन्जी बनाकर व्हाट्सएप्प के माध्यम से अभ्यार्थियों को भेज कर पैसा कमाने की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर वहां पंहुचकर पुलिस ने उन चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से छः अदद मोबाइल बरामद हुये जिनके व्हाटस्एप एप को चेक किया गया तो उसमें आगामी PET परीक्षा के अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड व पेपर की उत्तर कुन्जी हाँथ से बनायी हुयी बरामद हुयी। कई व्हाटस्एप्प मैसेज/चैट में पैसों के लेन देन की बात होना पाया गया। उनको गिरफ्तार कर के पूँछताछ की गयी। गिरफ्तार लोगों ने पूँछताछ में बताया कि उन लोगों का एक संगठित साल्वर गैंग है। वे लोग पेपर आउट कराते हैं फिर उसे साल्व करके अभ्यार्थियों को व्हाटस्एप्प के जरिये भेज कर पैसा कमाते हैं। यूपी के तमाम जिलों में इनके लोग सक्रिय है।
पुलिस ने पूरे गैं ग का किया भंडाफोड़ पकड़े गए लोगों में राधेश्याम पाण्डेय पुत्र स्व अनिल कुमार पाण्डेय निवासी बनकटा बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर 2016-2017 में पेपर लीक मामले में प्रयागराज से जेल भी जा चुका है। पुलिस ने जिन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया उनमें अमित मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा निवासी विक्रमपुर पोस्ट मोहनगंज जनपद प्रतापगढ़, राधेश्याम पाण्डेय पुत्र स्व अनिल कुमार पाण्डेय निवासी बनकटा बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर, मधुकर मिश्रा पुत्र स्व गौतम प्रकाश मिश्रा निवासी भारीडिहा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर व आद्या प्रसाद तिवारी पुत्र कपिलदेव तिवारी निवासी बेलागर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर शामिल हैं। बरामद हुई वस्तुएं इनके पास से छः मोबाइल , एक टाटा टिआगो कार UP-35 AP 9900,एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल UP 72 BJ 3753, एक बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल UP 45 AK 1839 बरामद किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें