Posts

Showing posts from April 7, 2020

विद्या सागर सोनकर एमएलसी ने उप्र कोविड केयर फंड में दिया एक करोड़ रुपए

Image
  जौनपुर  । कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं एम एल सी व पूर्व सांसद विद्या सागर सोनकर ने आज जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से प्रदेश में स्थापित उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में अपनी निधि से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान किया है। श्री सोनकर ने  जिलाधिकारी को पत्र देते हुए आग्रह किया है कि तत्काल एक करोड़ रुपए मेरे निधि से उक्त कोविड केयर फंड में भेज दिया जाये। यहां बतादे कि जनपद जौनपुर के जनप्रतिनिधियों में अब दी गयी सहायता राशि में एम एल सी श्री सोनकर ने सबसे अधिक धनराशि दिया है।  सूत्र की माने तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी उप्र कोविड केयर फंड में एक करोड़ रुपए मात्र ही दिये हैं।

लाक डाऊन अवधि में सड़क एवं गलियों में भीड़ का जिम्मेदार कौन है ?

Image
      जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में भले ही लाक डाऊन किया गया है लेकिन शासन द्वारा सुबह के समय दी गयी ढील का दुरुपयोग यहाँ जनपद की आवाम कर रही है जिसे रोक पाने में प्रशासन की नाकामी नजर आ रही है। इसके कई कारण दृष्टिगोचर होती है।  लाक डाऊन की अवधि में जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जनपद मुख्यालय पर डोर टू डोर खाद्यान एवं सब्जियों की आपूर्ति करने के लिए 59 वैन एवं  300 ठेले लगाये गये है। प्रशासन का दावा है कि इनके माध्यम से डोर टू डोर खाद्यान एवं सब्जियों की आपूर्ति की जा रही है । लेकिन सच इसके ठीक विपरीत है। लगभग 50 प्रतिशत मुहल्ले ऐसे है जहाँ पर आज तक डोर टू डोर खाद्यान एवं सब्जियों की आपूर्ति नहीं किया जा सका है । जिसका परिणाम है कि आवाम सुबह के समय लाक डाऊन खुलने के समय भारी भीड़ के साथ घर का जरूरी सामान लेने के लिए बाहर निकलने को मजबूर है ।  शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं कर रहे है। हां यदि प्रशासन डोर टू डोर सभी सामग्री पहुचाने का शक्ति से पालन करा लिया होता तो लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर लेते।  इसके अलावा बैंक में