Posts

Showing posts from June 9, 2022

यूपी सरकार 17 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, इन जिलो के बदले सीडीओ,देखे सूची

Image
प्रदेश सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर बरेली, सिद्धार्थनगर , मुजफ्फर नगर, सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बदले है। वहीं प्रयागराज, झांसी और मेरठ के नगर आयुक्त बदले गए है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव गौरीशंकर प्रियदर्शी को ग्राम्य विकास आयुक्त और कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के सचिव शाहिद मंजर अब्बास रिजवी को वित्त सचिव नियुक्त किया है। सरकार ने प्रतीक्षारत कंचन वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन, प्रतीक्षारत प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक निबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव डॉ. वेदपति मिश्रा को माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव, वित्त विभाग के विशेष सचिव प्रकाश बिंदु को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तैनात किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जयशंकर दुबे को विशेष सचिव वित्त, नगर विकास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार सिंह यादव को सदस्य राजस्व परिषद, मुजफ्फर नगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम लखभनऊ में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात ...

बिरसा मुंडा ने शोषण के विरुद्ध उठाई थी आवाज-कुलपति

Image
बिरसा मुंडा शहीदी दिवस पर वेबिनार का हुआ आयोजन जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, कुलपति प्रो.  निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में महिला अध्ययन केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, एवं टी डी कालेज  के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम  के अन्तर्गत ‘बिरसा मुंडा शहीदी दिवस' पर वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार का विषय जन जातीय आंदोलन के नायक के रूप में बिरसा मुंडा का योगदान था। वेबिनार में कुलपति प्रोफेसर प्रो निर्मला एस मौर्य ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन  के लिए निरंतर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा सदैव शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने  की बात करते थे। उन्होंने जाति, समुदाय के सांस्कृतिक सामाजिक परंपराओं को संरक्षित करने के लिए भी प्रयास किया था। बिरसा मुंडा भले आज हम लोगों के बीच में नहीं है लेकिन  उन्हें आज भी भगवान की तरह पूजते है।  मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी जनजातीय केंद्रीय विश्वविद्यालय, अमरकण्टक, मध्य प्रदेश के हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि ...

नदी में स्नान करने गये तीन दोस्त एक साथ डूबे एक का शव बरामद दो अभी है लापता

Image
आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन दोस्त स्नान करते समय गंगा स्थित संगम में डूब गए। तीनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ गंगा में नहाने गये थे उसी समय यह हादसा हो गया। दूसरे जल पुलिस व एसडीआरएफ तलाश में लगी और करीब आठ घंटे तक खोजने के बाद अमन कुशवाहा (18) का शव बरामद किया। नदी में डूबे अन्य दोनों किशोरों का कुछ पता नहीं चला। अमन उतरांव के मोतिहा गांव का रहने वाला था। जो शहर में किराये पर रहकर आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करता था। उसके साथ ही प्रणव दूबे (17) निवासी रेहठू सैदाबाद हंडिया, भोगनीपुर कानपुर देहात का हिमांश सचान (17) और कानपुर का ही मनीष सिंह भी रहता था। चारों जार्जटाउन के सोहबतियाबाग स्थित सचान क्लासेस में आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। शाम के समय सभी गंगा नदी में स्नान करने के लिए संगम नोज पर पहुंचे थे। बीती करीब 11 बजे मनीष ने पुलिस को सूचना दी कि उसके तीनों दोस्त नहाते वक्त नदी में डूब गए हैं। जानकारी पर दारागंज थाना व जल पुलिस भी आ गई। पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसने नहाने से मना कर दिया तो तीनों दोस्त उसे कपड़े देकर नदी में उतर...

प्रेमी युगल के तीन हत्यारों को आजीवन कारावास और अर्थ दण्ड की सजा

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय शरद कुमार त्रिपाठी ने एक प्रेमी युगल की हत्याकांड का फैसला देते हुए तीन आरोपियों को आजीवन कारावास एवं 30-30 हजार रुपए अर्थ दण्ड की सजा से दण्डित किया है। इस सन्दर्भ में सहायक शासकीय अधिवक्ता ने जानकारी दिया है कि विगत 06 वर्ष पहले जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र के ग्राम ढेमा निवासी वीरेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी पुत्री प्रतिमा सिंह और प्रशांत उपाध्याय निवासी असुवापार के के प्रेम सम्बंध चल रहा था। 14 दिसम्बर 16 की रात प्रशांत हमारी पुत्री को लेकर फरार हो गया है।  दोनो का पता नहीं चल रहा है। इसके बाद 20 दिसम्बर 16 को खबर मिली कि पूरेलाल चौराह के पास स्थित सरयू सिंह कटरा के अन्दर प्रशांत उपाध्याय की दुकान में प्रशांत और प्रतिमा का शव पड़ा हुआ है। इस घटना को प्रशांत के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि दोंनो प्रेमी युगल की हत्या नवीन सिंह निवासी आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ एवं गोलू उर्फ किशन उपाध्याय निवासी कस्तूरीपुर थाना बदलापुर तथा कृपाशंकर हरिजन ग्राम असुवापार ने किया है। प्रतिमा सिंह पहले नवीन...

एम एल सी बनने के बाद जानें कैसे बढ़ सकता है स्वामी प्रसाद मौर्य का कद

Image
समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में दो मुस्लिम और दो अन्य पिछड़ा वर्ग को उतार कर जहां मिशन-2024 के समीकरण साधने की कोशिश की है। वहीं प्रत्याशियों के चयन में सपा की अंदरूनी खेमेबाजी को शांत करने का प्रयास दिखाई देता है। बंटवारे में रामगोपाल और आजम खान दोनों गुटों का ध्यान रखा गया है। यादव-मुस्लिम और पिछड़ी जाति को टिकट देकर जातीय संदेश दिया गया है। यह भी माना जा रहा है कि एमएलसी चुने जाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद में नेता विरोधी दल बनाया जा सकता है। इसका दोहरा लाभ होगा। पहला- मौर्य जाति के लोगों में यह अच्छा संदेश जाएगा और दूसरा- वह अच्छे वक्ता हैं। आजम की खूब चली  जेल में रहने के दौरान मोहम्मद आजम खान की सपा मुखिया से नाराजगी की खूब चर्चाएं चलीं। एमएलसी चुनाव में भी जब इमरान मसूद खेमे की दावेदारी पक्की मानी जा रही थी ऐसे में आजम खां के करीबी सरफराज़ खान के बेटे शहनवाज को टिकट मिलना यह साबित करता है कि आजम को खूब तरजीह मिल रही है। यादव परिवार को तरजीह  करहल विधानसभा से चार बार विधायक रहे सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव को टि...

रोडवेज में संविदा पर बस चालक की नौकरी के लिए इन मोबाइल नंबरों पर कर सकते है सम्पर्क

Image
 जौनपुर। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर डिपो विजय श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि संविदा चालकों के नौकरी हेतु न्यूनतम योग्यता - लंबाई 5 फुट 3 इंच, उम्र 23 वर्ष 6 महीना, योग्यता आठवीं पास, देय भुगतान 1.59 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। प्रति माह 22 दिन ड्यूटी 5000 किलोमीटर करने पर रुपया 3000 प्रोत्साहन, पीएफ/रात्रि भत्ता प्रोत्साहन एवं रुपया 5 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाएगा। इसके लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर डिपो के मोबाइल नंबर 9839735499, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी जौनपुर डिपो के मोबाइल नंबर 9721939865 एवं सीनियर फोरमैन जौनपुर डिपो के मोबाइल नंबर 9451650602 पर 25 जून 2022 से पूर्व संपर्क किया जा सकता है।