Posts

Showing posts from June 23, 2020

भाजपा जनो ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

Image
जौनपुर । राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को  बलिदान दिवस के रूप में मनाये जाने के क्रम में जनपद मुख्यालय पर  भारतीय जनता पार्टी के  कैम्प कार्यालय स्थित लाइन बाजार कचगांव रोड पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने डॉ मुखर्जी  के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में  कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, उन्होंने कश्मीर को भारत से अलग करने का विरोध किया था,1953 में डॉ मुखर्जी को कश्मीर में घुसने के प्रयास के कारण 11 मई को गिरफ्तार किया गया और 23 जून 1953 को कश्मीर के जेल में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए का हटाया जाना हमारे प्रेरणास्रोत पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजली है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और भार

जमैथा में भाजपा जनो ने मनाया डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

Image
    जौनपुर। जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी राजनैतिक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस आज भाजपा जनो द्वारा मनाया गया। इस क्रम में भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र मिश्रा बब्बू के आवास राम नगर जमैथा में मनाया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि डा. मुखर्जी बहुत बड़े समाज सुधारक रहे है। राष्ट्र वाद उनमें कूट कूट कर भरा हुआ था। वे हमेशा एक देश एक विधान के पोषक रहे है। इस पर जोर देते हुए डा. मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में चलने वाले दो निशान का पुरजोर विरोध किया था।  आज के दिन 23 जून 1953 को जम्मू की जेल में उनका निधन हो गया। तभी से भाजपा लगातार उनका बलिदान दिवस मना रही है।  उनके आदर्शों पर चल कर समाज की संरचना कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अंकित श्रीवास्तव  विकास शुक्ला, सुरेश शुक्ला, नीरज शुक्ला, विजय यादव आदि ने अपने बिचार व्यक्त करते हुए डा.मुखर्जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। 

विश्वविद्यालयों को अधिकतम 300 महा विद्यालयों को सम्बद्धता दिया जाना चाहिए - आनन्दी बेन राज्यपाल उप्र

Image
     लखनऊ:  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पांच वर्षों से अधिक समय से स्थापित सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लिए नैक द्वारा मूल्यांकन अनिवार्य होना चाहिए एवं अनुपालन न करने की स्थिति में कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। उच्च शिक्षण संस्थाओं को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान अथवा किन्हीं अन्य संस्थाओं से वित्तीय सहायता प्राप्त करनी है, तो उन्हें अनिवार्य रूप से नैक संस्था से मूल्यांकन कराना ही होगा। उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन के लिए शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कठोर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘नैक मूल्यांकन एवं उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार’ विषयक वेबिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सार्वभौमिक बनाने की दिशा में राज्य सरकार का दायित्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में तेजी से आये

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओ ने अपने समर्पण से विश्वविद्यालय का बढ़ाया मान - प्रो. राजाराम कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मंगलवार को बदलते परिवेश में राष्ट्रीय सेवा योजना की चुनौतियां एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय विषयक वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं ने अपने समर्पण से विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में विश्वविद्यालय परीक्षेत्र में स्वयंसेवक सेविकाओं ने एक लाख से अधिक मास्क, 79 हजार से अधिक लंच पैकेट एवं 81 हजार से अधिक साबुन और सेनेटाइजर वितरित किये। उन्होंने कहा कि कि भारतीय संस्कृति में संक्रमण से बचाव का संदेश निहित है। हमें  उपभोक्तावादी संस्कृति को छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी गांव- गांव में जाकर खुशहाली के दीप जलाएं। एक- एक  गांव, परिवार, प्रत्येक सदस्य के पास जाना होगा और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना होगा। हम होंगे कामयाब एक दिन गीत  से स्वयंसेवक सेविकायें प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ अशोक कुमार श्रोती ने कह

अपराध रोकने के लिए पुलिस अब एक्शन मोड में,खोली अपराधियों की हिस्ट्री सीट

Image
जौनपुर।  जनपद में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अब पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस कार्यवाही का अपराधियों पर कितना असर होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन पुलिस ने आज जिले के  सात अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोल दिया है अब सभी की निगरानी करायी जायेगी।  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमारके निर्देश पर  जनपद के विभिन्न थानों पर 7 शातिर अपराधियों की निगरानी के लिए एच0एस0 खाका खोला गया जिनका विवरण निम्नवत है .. 1. थाना जलालपुर– शुभम सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम कोतवालपुर थाना जलालपुर जौनपुर ( चोर ) 2. थाना सिंगरामऊ   - रामाकान्त दूबे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद दूबे निवासी ग्राम कबेली थाना सिंगरामऊ जौनपुर । ( ट्रेन में चोरी करना ) 3. थाना सिंगरामऊ – राकेश गौतम उर्फ छट्ठू पुत्र व0 रामबरन गौतम निवासी ग्राम कबेली थान सिंगरामऊ जौनपुर ( ट्रेन में चोरी करना ) 4. थाना नेवढिया– सौरभ सिंह उर्फ राबिन सिंह पुत्र तारकेश्वरनाथ उर्फ बच्चन निवासी ग्राम कादीहद थाना नेवढिया जौनपुर ( लूटेरा ) 5. थाना खुटहन – नियाज कुरैशी पुत्र कालिक कुरैशी निवासी ग्राम घमौर थाना खुटहन

धनन्जय सिंह के जमानत याचिका पर तारीख पड़ी 7 जुलाई ,अभी रहना होगा जेल में

Image
    जौनपुर। अपहरण व रंगदारी मामले में जिला कारागार में निरुद्ध पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को अभी जेल में रहना पड़ेगा। उनके जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई न्यायधीश ने जमानत याचिका पर निर्णय देने के बजाय 7 जुलाई तिथि मुकर्रर कर दिया है।  बतादे जौनपुर में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के द्वारा थाना लाईन बाजार में अपने अपहरण एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करा दिया गया इसके बाद पुलिस ने धनन्जय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया सीजेएम ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत याचिका दायर की गयी जज ने खारिज कर दिया। इसके बाद हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल है।   

जागरूकता कार्यक्रम में वाहनों के चालान के साथ हेलमेट न लगाने वालों को भेंट किया फूल

Image
जौनपुर।  सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन यातायात नियमों के उल्लघन करने की स्थिति में हेलमेट न धारण किये जाने पर 63 वाहनों का मौके पर चालान भी किया गया। साथ ही गांधी गिरी का प्रदर्शन करते हुए कुछ लोगों को हेलमेट न लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को फूल प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) जौनपुर एस0पी0 सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।    बतादे कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कराया गया, जागरूकता कार्यक्रमें में लिफलेट, पम्पलेट एवं फोल्डर वितरित कराये गये। इस दौरान जनसामान्य से सड़क सुरक्षा/यातायात नियम के पालन हेतु अनुरोध किया गया और  सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।  यह कार्यक्रय उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय एवं  लाइन बाजार चैराहा, सिपाह चैराहा तथा  अन्य और स्थानों पर आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जौनपुर यू0बी0 सिंह, यात्री, मालकर अधिकारी श्रीमती स्मिता वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (

पेट्रोलियम पदार्थों की मुल्य बृद्धि के बहाने भाजपा पर हमला,आरोप वह सत्ता की है भूखी जनता से उसका सरोकार नहीं - डा.जे पी सिंह

Image
जौनपुर। बसपा के  जिला सचिव एवं शिक्षक जय प्रकाश सिंह ने देश में लगातार पेट्रोलियम मुल्य बृद्धि पर चिन्ता जताते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से आम जनता के उपर जबरजस्त मंहगाई का संकेत दे रहीं हैं सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही बल्कि अन्य मुद्दों पर देश की जनता को उलझाने का काम कर रही है ताकि इस ओर किसी का ध्यान न जा सके। उन्होंने कहा कि महज  15 दिनो में मूल्य बृद्धि की यह स्थिति हो गयी है कि आज डीजल का मुल्य पेट्रोल से आगे बढ़ गया है। यहां पर तो खरगोश एवं कछुए का मुहावरा पूरी तरह से चरितार्थ नजर आ रहा है। अपने देश में आज पुनः खरगोश और कछुए की कहानी याद आ गयी। कछुआ धीरे-धीरे तथा खरगोश तेजी से गंतव्य की तरफ बढ़ रहे थे। परंतु खरगोश तेजी से आगे बढ़ बढ़कर   रुक जाता था। लेकिन कछुआ लगातार बढ़ते गया और एक समय ऐसा आया कि वह खरगोश से भी आगे निकलने वाला था । आज वही परिदृश्य भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देखने को मिल रहा है। विश्व बाजार में एक तरफ तो कच्चे तेल के दामों में गिरावट नजर आ रही है । लेकिन  इसके बाद भी  भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे है

एसपी ने पांच दरोगा सहित 15 सिपाहियों को एक साथ किया लाइन हाजिर विभाग में मची खलबली

Image
 जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक ने आज फिर कार्यो के प्रति लापरवाही वरतने वाले  पांच चौकी प्रभारीयो सहित  15 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया है।  लाइन हाजिर के इस क्रम में केराकत थाना क्षेत्र के चौकी सरायबीरू प्रभारी अजय शर्मा, मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी कमलेश कुमार, थाना गद्दी प्रभारी श्री प्रकाश राय, पराहूगंज प्रभारी युगल किशोर   थाना जलालपुर से अखिलेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके उपर आरोप है कि सूचना के बाद भी सभी दरोगा चेकिंग प्वाइन्ट पर नहीं मिले हैं।  इसके अलावां 15 सिपाहियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी एसपी ने अपने सूत्र से जांच कराया तो आरोप सही मिला जिस पर कार्यवाही करते हुए सभी को पुलिस लाईन भेज दिया है। एसपी के इस कदम से सिपाही भयभीत हो गये है। 

कानपुर संवासिनी गृह का मामला खड़ा करता है कई अनुत्तरित सवाल, क्या सरकार के पास है इसका कोई जबाब

Image
   इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस एवं सपा सरकार पर हमलावर तो बसपा की चुप्पी उसे भी खड़ा करतीं है सवालों के कटघरे में   प्रदेश के कानपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में संवासनियों को गर्भवती होने का मामला अब प्रदेश की सरकार को सवालों के कटघरे में खडा करता है कि आखिर कैसी व्यवस्था है कि सरकार के संरक्षण में रहने वाली बालिकाएं यौन शोषण की शिकार हो गयी है। कानपुर के जिलाधिकारी का बयान इस बात की पुष्टि करता है कि एक जिले में नहीं कई जनपदों में संवासनियों का दैहिक शोषण किया जा रहा है। यहां पर यह भी सवाल खड़ा हो जाता है कि शोषण किसके सह पर किया जा रहा है। संवासनियां कहीं सफेद पोज लोगों की ऐस गाह तो नहीं बनायी जा रही है अथवा बाल संरक्षण गृह के ही लोग इस अपराध में संलिप्त तो नहीं है  ।इसका खुलासा तो जांचोपरान्त ही संभव है। सरकार जांच कराने में विलम्ब क्यों कर रही है।  यहां बतादे कि गत दिवस प्रदेश के जनपद कानपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में प्रशासन को कोरोना संक्रमण की सूचना पर चिकित्सक टीम द्वारा कोरोना की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि यहाँ पर रह रही 7 नाबालिग बालिकाएं गर्भवती है एक एच आ