भाजपा जनो ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
जौनपुर । राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाये जाने के क्रम में जनपद मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कैम्प कार्यालय स्थित लाइन बाजार कचगांव रोड पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, उन्होंने कश्मीर को भारत से अलग करने का विरोध किया था,1953 में डॉ मुखर्जी को कश्मीर में घुसने के प्रयास के कारण 11 मई को गिरफ्तार किया गया और 23 जून 1953 को कश्मीर के जेल में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए का हटाया जाना हमारे प्रेरणास्रोत पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजली है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री...