जमैथा में भाजपा जनो ने मनाया डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस



    जौनपुर। जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी राजनैतिक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस आज भाजपा जनो द्वारा मनाया गया। इस क्रम में भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र मिश्रा बब्बू के आवास राम नगर जमैथा में मनाया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि डा. मुखर्जी बहुत बड़े समाज सुधारक रहे है। राष्ट्र वाद उनमें कूट कूट कर भरा हुआ था। वे हमेशा एक देश एक विधान के पोषक रहे है। इस पर जोर देते हुए डा. मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में चलने वाले दो निशान का पुरजोर विरोध किया था। 
आज के दिन 23 जून 1953 को जम्मू की जेल में उनका निधन हो गया। तभी से भाजपा लगातार उनका बलिदान दिवस मना रही है।  उनके आदर्शों पर चल कर समाज की संरचना कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अंकित श्रीवास्तव  विकास शुक्ला, सुरेश शुक्ला, नीरज शुक्ला, विजय यादव आदि ने अपने बिचार व्यक्त करते हुए डा.मुखर्जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार