Posts

Showing posts from July 14, 2020

आज एसडीएम सदर सहित 10 हुए कोरोना संक्रमित,संख्या पहुंची 738

Image
    जौनपुर।  जनपद में आज उप जिलाधिकारी सदर सहित 10 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले हैं। अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 738 पहुंच गयी है। इसमें अब तक 533 ठीक हो चुके हैं और अपने घरों को भेजे गये है।  वर्तमान समय में 196 का उपचार चल रहा है। सरकारी आंकड़े के अनुसार इस संक्रमण से अब कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है । एसडीएम सदर को कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की खबर पर जिलाधिकारी ने 15 जुलाई को तहसील सदर बन्द करने का आदेश दिया है अब पूरी तहसील को सेनेटराईज किया जायेगा साथ ही तहसील के कर्मचारियों का सैम्पल भी लिया जायेगा ताकि सभी संक्रमितो का उपचार कराया जा सके। उप जिलाधिकारी को आइशोलेट कर दिया गया है। 

आरएसएस के चतुर्थ सर संघचालक की मनाई गई पुण्यतिथि, रज्जू भैय्या हमेशा सभी के दिलों में रहेंगे जिंदा: प्रो.राजा राम यादव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह रज्जू भैय्या संस्थान में  आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजा राम यादव  ने कहा कि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया एक प्रभावशाली शिक्षक रहे और पढ़ाना उनका शौक था। प्रयाग विश्वविद्यालय में पढ़ाने के दौरान, उन्होंने संघ के कार्यों में अपना योगदान जारी रखा. भौतिक विज्ञान विषयों पर असामान्य शक्तियों के साथ-साथ, रज्जू भैया अपने शिष्यों के लिए सरल और दिलचस्प शिक्षण शैली और स्नेह के कारण प्रयाग विश्वविद्यालय के सबसे लोकप्रिय और सफल प्राध्यापक थे। उन्होनें कहा कि प्रोफेसर रज्जू भैय्या का पूरा जीवन इस बात का साक्षी है कि वह कभी आकांक्षी नहीं रहे। विश्वविद्यालय में शिक्षक होने के बावजूद, उन्होंने अपने लिए पैसा नहीं कमाया। वे अपने वेतन का एक-एक पैसा संघ के काम में खर्च करते थे। एक सम्पन्न परिवार में पैदा होने के बाद भी, पब्लिक स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने, संगीत और क्रिकेट जैसे खेलों में रुचि रखने के बाद भी, वे अपने लिए कम से कम राशि खर्च करते थे। वे मितव्ययता का एक उत

विकास दूबे एनकाउन्टर मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 20 जुलाई को

Image
कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुँच गया है । घटना के लगभग 5 दिन का समय हो गया है। लेकिन विकास दुबे के इनकाउंटर को लेकर अभी भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट ने विकास दुबे व उसके साथियों के एनकाउंटर की अपनी निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट से कहा कि वह दुबे और उसके साथियों के साथ हुई मुठभेड़ों के संबंध में उठाए गए कदमों के बारे में स्थिति रिपोर्ट दायर करेगी। इस बड़े मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की पीठ कर रही थी। इस दौरान न्यायालय ने कहा कि वह विकास दुबे व उसके साथियों के मुठभेड़ में मारे जाने और आठ पुलिस कर्मियों की हत्या की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में एक पैनल के गठन पर विचार कर सकता है। वहीं, इस मामले पर अगली सुनवाई 20 जुलाई को की जाएगी। बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे और उसके पांच साथियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई । इन याचिकाओं में एक विकास दुबे के एनकाउंटर से कुछ घंटों पहले ही ई मेल क

अस्थाई जेल बन्द, बन्दी पहुंचे जिला कारागार जेल में क्षमता से चार गुना अधिक बन्दीयों के चलते बढ़ी समस्या

Image
जौनपुर । एक माह के अन्दर अस्थाई जेल से बन्दीयों को फरार होने की दो घटनाओं के बाद अब जिला प्रशासन ने अस्थाई जेल प्रसाद इन्टरनेशनल स्कूल पंचहटिया में ताला बंद कर दिया है। वहां के सभी बन्दीयों को जिला कारागार पहुंचा दिया गया है। जिला कारागार में क्षमता से अधिक बन्दी पहले से होने के कारण कोरोना संक्रमण का संकट बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है । यहाँ बतादे कि कोरोना संक्रमण काल के शुरुआत में तब्लीगी जमातियो को जेल में रखने की समस्या के कारण जिला प्रशासन ने प्रसाद इन्टरनेशनल स्कूल पंचहटिया को अस्थाई जेल के रूप में अधिग्रहित कर लिया वहां पर संक्रमण फैलाने के आरोपियों के साथ अन्य अपराधों के अभियुक्तों को भी बन्द किया जाने लगा था लेकिन सुरक्षा का शख्त इन्तजाम नहीं किया गया था।  कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के चलते विगत माह 18 जून को इस अस्थाई जेल से संगीन अपराधों के दो अपराधी एक हत्यारा दूसरा चोर अस्थाई जेल की खिड़की की जाली काट कर फरार हो गये थे। इसमें राजू चौहान ग्राम कटहरी थाना बदलापुर हत्या का अपराधी था तो मोनू गौतम शातिर चोर था यह थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्

जिला मजिस्ट्रेट ने एक दर्जन शस्त्र लाइसेंस को किया निलम्बित

Image
    जौनपुर । असलहा लेकर समाज में भौकाल बनाने वाले एक दर्जन लोगों के असलहों का लाईसेंस आज जिला मजिस्ट्रेट ने निलम्बित कर निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दिया है और नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है कि 30 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित हो कर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे अन्यथा लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।   जिला मजिस्ट्रेट के स्तर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी निलम्बित लाइसेंस धारियों के उपर अपराधिक मुकदमे थानों में पंजीकृत है ।सभी लोगों ने असलहों का दुरुपयोग किया है ऐसी रिपोर्ट थानाध्यक्षो द्वारा पुलिस अधीक्षक जौनपुर को भेजा गया पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति के साथ पत्रावली जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में भेजी गई है जिसके आधार पर कार्यवाही शुरू की गयी है।  इस क्रम में रत्नाकर चौबे ग्राम विशुनपुर , गामा प्रसाद सिंह सुरूहुरपुर, हरिशंकर मिश्रा  पुरेंव  थाना जलालपुर, केशजीत यादव  सेमरी , लाल साहब यादव शाहपुर, शिव पूजन मिश्रा मुकुन्दीपुर थाना क्षेत्र सिकरारा, गुलाब चन्द यादव रीठी,जुटा शंकर  दूबे सुल्तानपुर, इन्द्रसेन सिंह दरियावगंज, उदय राज दरियावगं

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राज कुमार को बनाया गया मीडिया प्रभारी

Image
    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के‌ उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार को विश्वविद्यालय का नया मीडिया प्रभारी बनाया गया है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) राजा राम यादव ने की है। मीडिया प्रभारी के‌ अतिरिक्त शेष पुरानी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सहायक मीडिया प्रभारी का दायित्व जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार और सदस्य के रूप में डा. दिग्विजय सिंह राठौर, अवध बिहारी सिंह और चंदन सिंह अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अब विश्वविद्यालय के मीडिया संबंधित गतिविधियों की रिपोर्टिंग सभी विभाग मीडिया प्रभारी डॉ. राजकुमार को करेंगे।  

मानव जीवन का सर्वाधिक पुण्य कार्य है वृक्षारोपण - हिमांशु सागर

Image
 जौनपुर। नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के स्वयंसेवकों द्वारा नित नए फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में समस्त ब्लॉकों के युवा मंडल के सदस्य व स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिदिन अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जा रहा है। कई मौके पर  स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण करते हुए साफ सफाई के लिए अभियान भी चलाया गया है।रक्तदान हो या भोजन वितरण,मास्क देना हो या गरीबों को वस्त्र,सफाई से लेकर सैनीटाइजेशन तक सभी कार्य स्वयंसेवकों द्वारा बखूबी के साथ किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं की संबोधित करते हुए जिला युवा समन्यवक हिमांशु सागर ने कहा कि वृक्ष लगाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण व पुनीत कार्य है। मानव जीवन का अर्थ समाज और पर्यावरण की रक्षा करना है ऐसे में सभी युवा साथियों को जीवन में कम से कम सात वृक्ष लगाकर उनकी सेवा कर उन्हें संजोना चाहिए।वैश्विक कार्बन उत्सर्जन को भी वृक्षारोपण से ही रोकना संभव है। उक्त अवसर पर सुशील नागर,उद्देश्य,सर्वेश,प्रतीक,जयदीप,उत्सव,जशवंत,शरबहादुर समेत आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

बदमाशो में आज भी नहीं है पुलिस का खौफ, इसलिए तो राजधानी में भी चल रही है गोलियां

Image
प्रदेश के कुख्यात बदमाश विकास दुबे एनकाउंटर काण्ड के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। अपराधी आज भी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए समाज में दहशत कायम किये हैं। बीते सोमवार को राजधानी लखनऊ बाइक सवार बदमाशों के गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। आलमबाग में खुलेआम दो लोगो ने ब्लैक लग्जरी कार में सवार लोगों पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान ड्राइवर को तीन गोलियां लग गयीं ,जिसके बाद उसे आलमबाग के अजंता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाने की पुलिस का रवैया यह रहा कि मौके से एसएचओ आलमबाग को कई बार कॉल कोई गयी लेकिन उनका फोन तक नहीं उठाया मौके पर तत्काल पहुंचना तो दूर बता रही। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में आज रात करीब सवा आठ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक गाडी पर हमला कर दिया। गाडी रेलवे ठेकेदार सुरेंद्र कालिया की बताई जा रही हैं। आलमबाग बाजार में बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान ठेकेदार के बॉडीगार्ड / ड्राइवर रूपराम को गोली लग गयी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं गंभीर घायल रूप